T20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (t20 me sabse bada score) :- क्रिकेट का टी20 फॉरमेट एक बेहद ही तेज फॉरमेट है जिसमे बल्लेबाज़ काफी तेज तर्रार बल्लेबाज़ी करते नजर आते है. कई मौकों पर देखा गया है कि बल्लेबाज़ तेज बल्लेबाज़ी के चलते जल्दी आउट भी हो जाते है.
लेकिन आज हम बात करने वाले है ऐसे बल्लेबाज़ों की जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया यानी कि एक टी20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में।
T20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर | t20 me sabse bada score banane wale batsman
1. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
- रन - 172
- गेंद - 76
- छक्के/चौके - 10/16
T20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच के नाम है जिन्होंने जिम्बावे के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 172 रनों की पारी खेली थी.
ये मैच 3 जुलाई 2018 को खेला गया था इस मैच में फिंच ने 76 गेंदों का सामना किया था जिस दौरान इन्होंने 10 छक्के व 16 चौके लगाए।
2. हजरतुल्लाह जाज़ई (अफगानिस्तान)
- रन - 162
- गेंद - 62
- छक्के/चौके - 16/11
T20 में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले दूसरे बैट्समैन है अफगानिस्तान टीम के हजरतुल्लाह जाज़ई. साल 2019 में जाज़ई ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए 62 गेंदों में 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जाज़ई ने इस पारी में 16 छक्के व 11 चौके लगाए. जिस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 261 से ज्यादा का रहा.
3. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
- रन - 156
- गेंद - 63
- छक्के/चौके - 14/11
इस लिस्ट में फिरसे एक बार ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच का नाम आता है फिंच ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में 63 गेंदों में 156 रनों की शानदार पारी खेली थी जिस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 247.66 का रहा व इन्होंने 14 छक्के व 11 चौके लगाए।
4. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
- रन - 145*
- गेंद - 65
- छक्के/चौके - 09/14
ऑस्ट्रेलिया टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल t20 me highest score बनाने वाले चौथे batsman है. साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टी20 मैच में 65 गेंदों में 9 छक्के व 14 चौकों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए थे। जिस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 223.07 का रहा था।
5. जीशान कुकीखेल (हंगरी)
- रन - 137
- गेंद - 49
- छक्के/चौके - 07/11
Hungary टीम के सलामी बल्लेबाज जीशान कुकीखेल ने साल 2022 में ऑस्ट्रिया टीम के खिलाफ खेलने हुए 49 गेंदों में 137 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस मैच ऑस्ट्रिया टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 196 रन बनाए थे.
जिसके जवाब में हंगरी टीम ने जीशान की इस पारी की बदौलत ये मैच 19 ओवरों में जीत लिया था.
6. जॉर्ज मुंसे (स्कॉटलैंड)
- रन - 127*
- गेंद - 56
- छक्के/चौके - 14/05
टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले 5वें Player है स्कॉटलैंड टीम के जॉर्ज मुंसे. जिन्होने साल 2019 में नीदरलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में 127 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
मुंसे ने अपनी पारी में 56 गेंदों का सामना किया जिसमें इन्होंने 14 छक्के व 5 चौके जमाये और 226.78 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
7.शुभमन गिल (भारत)
- रन - 126*
- गेंद - 63
- छक्के/चौके - 7/12
इसी साल 2023 में भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली. और टी20 अंतरराष्ट्रीय में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए. गिल ने अपनी इस पारी में 12 चौके व 7 छक्के जड़े. इस दौरान इनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 200 का रहा.
8. इविन लुईस (वेस्टइंडीज)
- रन - 125*
- गेंद - 62
- छक्के/चौके - 12/06
वेस्टइंडीज टीम के एविन लुईस साल 2017 में भारत के खिलाफ नाबाद 125 रनों की नाबाद पारी खेल चुके है और इस लिस्ट में नंबर 8 पर आते है. लुईस ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया. लुइस की इस पारी में 12 छक्के व 6 चौके शामिल थे. इनका स्ट्राइक रेट 201.61 का रहा था।
9. शहरयार बट (बेल्जियम)
- रन - 125*
- गेंद - 50
- छक्के/चौके - 09/11
बेल्जियम टीम के बल्लेबाज शहरयार बट इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है. साल 2020 में czech republic टीम के खिलाफ खेले गए एक मैच में शहरयार ने 50 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए थे. जिस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 250.56 का रहा व इन्होंने 9 छक्के और 11 चौके जड़े।
10. शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)
- रन - 124*
- गेंद - 71
- छक्के/चौके - 06/10
ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ शेन वाटसन टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले 10वें बल्लेबाज़ है शेन वाटसन ने साल 2016 में भारत के खिलाफ खेले गए एक टी20 मैच में 71 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाए थे. वाटसन ने अपनी पारी में 6 छक्के व 10 चौके लगाए इनका स्ट्राइक रेट 174.64 का था।
टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर | t20 me highest score batsman list
1. एरोन फिंच - 172 रन
2. हजरतुल्लाह जाज़ई - 162* रन
3. एरॉन फिंच - 156 रन
4. ग्लेन मैक्सवेल - 145* रन
5. जीशान कुकीखेल - 137 रन
6. जॉर्ज मुंसे - 127* रन
7. शुभमन गिल - 126*
8. एविन लुईस - 125* रन
9. शहरयार बट - 125* रन
10. शेन वॉटसन - 124 रन
ये थे टॉप-10 बल्लेबाज़ जिन्होंने टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया जिसमे सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान का आता है जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच में 172 रनों की शानदार पारी खेली थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें