टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ :- फटाफट क्रिकेट यानी कि टी20 क्रिकेट एक ऐसा फॉरमेट में जिसमे बल्लेबाज़ों को तेज तर्रार बल्लेबाज़ी करने पड़ती है चाह कर भी बल्लेबाज धीमी बल्लेबाज़ी नही कर सकते है क्योंकि इस क्रिकेट फॉरमेट में बल्लेबाज़ों के खेलने के लिए काफी सीमित ओवर होते है और टीम को इन सीमित ओवरों में विरोधी टीम के सामने एक बड़ा सा लक्ष्य खड़ा करना होता है.
जब खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते है तो उनके आउट होने का जोखिम भी बढ़ जाता है लेकिन इसके बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कई शतक लग चुके है आज हम आपको बताने वाले है 10 बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़े।
टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ | t20 me sabse tej satak
10. जेपी कोटज़े
- गेंदें :- 43
- छक्के/चौके - 09/07
- टीम - नामीबिया
- विरोधी टीम - बोत्सवाना
टी20 का सबसे तेज शतक (t20 ka sabse tej satak) लगाने वाले 10वें बल्लेबाज है नामीबिया क्रिकेट टीम के जेपी कोटज़े. जो अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 43 गेंदों में शतक लगा चुके है.
ये मैच साल 2019 में नामिबिया और बोत्सवाना टीम के बीच खेला गया था जिसमे नामिबिया की ओर से खेलते हुए कोटज़े ने 43 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिस दौरान कोटज़े ने 9 छक्के व 7 चौके लगाए थे।
9. हजरतुल्लाह ज़ाज़ई
- गेंदें :- 42
- छक्के/चौके - 16/11
- टीम - अफगानिस्तान
- विरोधी टीम - आयरलैंड
अफगानिस्तान टीम के तूफानी बल्लेबाज हजरतुल्लाह ज़ाज़ई टी20 में सबसे तेज 100 रन (t20 me sabse tej 100 run) बनाने वाले 9वें बल्लेबाल है. साल 2019 की शुरुआत में आयरलैंड व अफगानिस्तान के बीच एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था इस मैच में अफगानिस्तान की ओर से खेलते हुए ज़ाज़ई ने 62 गेंदों में ताबड़तोड़ 162 रन जड़े थे.
इस मैच में ज़ाज़ई ने 16 छक्के व 11 चौके लगाए थे और मात्र 42 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में मात्र 20 ओवरों में 278 रन ठोक दिए थे।
8. शहरयार बट
- गेंदें :- 41
- छक्के/चौके - 09/11
- टीम - बेल्जियम
- विरोधी टीम - czech republic
इस लिस्ट में नंबर 8 पर बेल्जियम टीम के शहरयार बट है जिन्होंने साल 2020 में सीज़ेच रिपब्लिक टीम के खिलाफ एक टी20 मैच खेलते दौरान 41 गेंदों में शतक लगा दिया था. इस मैच में शहरयार ने 50 गेंदों में 9 छक्के व 11 चौके की मदद से नाबाद 125 रन बनाए थे।
7. जॉर्ज मुनसे
- गेंदें :- 41
- छक्के/चौके - 14/05
- टीम - स्कॉटलैंड
- विरोधी टीम - नीदरलैंड
इस लिस्ट में 7वें स्थान पर है स्कॉटलैंड टीम के जॉर्ज मुनसे. साल 2019 में नीदरलैंड व स्कॉटलैंड के बीच एक टी20 मैच खेला जा रहा था. इस मैच में मुनसे स्कॉटलैंड की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए 56 गेंदों में 127 रन बनाए थे. जिस दौरान इन्होंने 41 गेंदों में अपने 100 रन पूरे कर लिए थे।
6. K Kadowaki Fleming
- गेंदें :- 39
- छक्के/चौके - 10/10
- टीम - जापान
- विरोधी टीम - साउथ कोरिया
लिस्ट छठे पायदान पर जापान के K Kadowaki Fleming जिन्होंने साल 2022 में साउथ कोरिया खिलाफ खेलते हुए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 39 गेंदों में शतक जड़ा था.
इस मैच में K Kadowaki Fleming के शानदार शतक की बदौलत साउथ कोरिया के खिलाफ 8 विकेट पर 218 रन बना डाले थे.
5. जीशान कुकीखेल
- गेंदें :- 39
- छक्के/चौके - 15/07
- टीम - Hungary
- विरोधी टीम - Austria
इस लिस्ट में नंबर 5 पर है हंगरी टीम के जीशान कुकीखेल जिन्होंने साल 2022 में ऑस्ट्रिया के खिलाफ एक मैच में 49 गेंदों में 137 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिस दौरान इन्होंने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था.
इस मैच में ऑस्ट्रिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे जिसकी जवाब में जीशान की पारी की बदौलत में 19 ओवरों आसानी से 197 रन बना लिये थे।
4. शिवकुमार पेरियालवार
- गेंदें :- 39
- छक्के/चौके - 06/12
- टीम - रोमानिया
- विरोधी टीम - तुर्की
साल 2019 में रोमानिया टीम की तरफ से खेलते हुए पेरियालवार ने तुर्की टीम के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 39 गेंदों में शतक ठोक दिया था. इस मैच में रोमानिया टीम ने अपनी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे जिसमें पेरियालवार के 40 गेंदों में 105 रनों की शानदार पारी शामिल थी।
3. सुदेश विक्रमसेकरा
- गेंदें :- 35
- छक्के/चौके - 10/08
- टीम - czech republic
- विरोधी टीम - तुर्की
सीज़ेच रिपब्लिक क्रिकेट टीम के विक्रमसेकरा टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज है. साल 2019 में तुर्की के खिलाफ एक टी20 मैच में विक्रमसेकरा ने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था.
इस मैच में सीज़ेच रिपब्लिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 278 रन बनाए थे जिसमें विक्रमसेकरा की 36 गेंदों में 104 रनों की उपयोगी पारी शामिल थी।
ये भी पढ़ें :- टी२0 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
ये भी पढ़ें :- टी२0 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
ये भी पढ़ें :- टी२0 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
2. रोहित शर्मा
- गेंदें :- 35
- छक्के/चौके - 10/12
- टीम - भारत
- विरोधी टीम - श्रीलंका
टी20 में सबसे तेज सेंचुरी (century) लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज है भारत के हिटमैन रोहित शर्मा. हिटमैन ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी. जिस दौरान रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 35 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी.
आपको बता दे इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. रोहित ने अपनी पारी में 12 चौके व 10 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।
1. डेविड मिलर
- गेंदें :- 35
- छक्के/चौके - 09/07
- टीम - साउथ अफ्रीका
- विरोधी टीम - बांग्लादेश
और टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज है साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर. साल 2017 में साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश के एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में अफ्रीका के इस तूफानी बल्लेबाज़ ने 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था.
इस मैच में मिलर ने 36 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिस दौरान इनके बल्ले से 9 छक्के व 7 चौके निकले. साउथ अफ्रीका ने ये मैच 83 रनों से जीता था।
सारांश :-
टी20 में सबसे तेज शतक | t20 me sabse tej 100 run
1. डेविड मिलर - 35 गेंदे
2. रोहित शर्मा - 35 गेंदें
3. सुदेश विक्रमसेकरा - 35 गेंदें
4. शिवकुमार पेरियालवार - 39 गेंदें
5. जीशान कुकीखेल - 39 गेंदे
6. K Kadowaki Fleming - 40 गेंदें
7. जॉर्ज मुनसे - 41 गेंदें
8. शहरयार बट - 41 गेंदें
9. हजरतुल्लाह ज़ाज़ई - 42 गेंदें
10. जेपी कोटज़े - 43 गेंदें
ये थे टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ जिसमे पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर है जबकि भारत के रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर है हालांकि इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने के लिए 35-35 गेंदों का सामना किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें