टी20 में सबसे तेज 50 रन (sabse tej 50 run) :- क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट यानी कि टी20 क्रिकेट के लिए क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा सकता है क्योंकि इस फॉरमेट में बल्लेबाज़ों द्वारा मैदान पर काफी तेज तर्रार व शानदार पारी देखने को मिलती है. इस फॉरमेट में काफी सीमित ओवर होने की वजह से खिलाड़ी काफी विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते है.
वैसे तो टी20 क्रिकेट अब तक बहुत सी तेज पारियां देखने को मिली है लेकिन आज हम बात करने वाले है टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे फ़ास्ट 50 रन (sabse fast 50) जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों की।
टी20 में सबसे तेज 50 रन | t20 me sabse tej 50 run
1. युवराज सिंह (भारत)
- रन - 58
- गेंद - 16
- अर्धशतक - 12 गेंदें
- छक्के/चौके - 07/03
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है भारत के युवराज सिंह जिन्होंने साल 2007 वर्ल्ड कप के एक टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था.
इस मैच में युवराज ने 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे ये वही मैच था जिसमे युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे जिसकी बदौलत भारत ने ये मैच 18 रनों से जीता था।
2. मिर्जा एहसान (ऑस्ट्रिया)
- रन - 51
- गेंद - 14
- अर्धशतक - 13 गेंदें
- छक्के/चौके - 07/02
इस लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज़ है ऑस्ट्रिया टीम के मिर्जा एहसान जिन्होंने Luxembourg टीम के खिलाफ खेलते हुए साल 2019 में एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 13 गेंदों में फिफ्टी जमा दी थी.
इस मैच में मिर्चा एहसान ने 14 गेंदों में 51 रनों की तेज पारी खेली थी जिस दौरान इन्होंने 7 छक्के व 2 चौके लगाए. ये मैच ऑस्ट्रिया टीम ने 139 रनों से जीता था।
3. कॉलिन मुनरो (न्यूज़ीलैंड)
- रन - 51
- गेंद - 14
- अर्धशतक - 14 गेंदें
- छक्के/चौके - 05/06
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे फास्ट 50 रन (sabse fast 50 run) बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज है न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो. साल 2016 में मुनरों ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए एक टी20 मैच में 14 गेंदों में 50 रन बनाए थे.
ये मैच ऑकलैंड के मैदान पर खेला गया था जिसमे न्यूज़ीलैंड टीम ने श्रीलंका के 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
4. फैजल खान (सऊदी अरबिया)
- रन - 83
- गेंद - 28
- अर्धशतक - 15 गेंदें
- छक्के/चौके - 07/07
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले चौथे खिलाड़ी है सऊदी अरबिया के फैजल खान. साल 2019 में कुवैत टीम के खिलाफ खेलते हुए फैजल खान ने 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
इस मैच में फैजल ने मात्र 28 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमे इन्होंने 7 छक्के व 7 ही चौके जमाये. इस मैच में कुवैत ने सऊदी अरबिया टीम को 136 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे मात्र 3 विकेट खोकर 9 ओवरों में ही पूरा कर लिया गया।
5. शाई हॉप (वेस्टइंडीज)
- रन - 55
- गेंद - 23
- अर्धशतक - 16 गेंदें
- छक्के/चौके - 06/03
वेस्टइंडीज के शाई हॉप टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी (sabse tej half century) लगाने वाले 5वें बल्लेबाज़ है. साल 2018 में वेस्टइंडीज व बांग्लादेश के बीच एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला गया था इस मैच में होप ने 23 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी. शाई हॉप ने अपनी पारी के दौरान मात्र 16 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ पूरा कर लिया था।
6. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
- रन - 79
- गेंद - 38
- अर्धशतक - 17 गेंदें
- छक्के/चौके - 03/09
साल 2012 में आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ पॉल स्टरलिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में 17 गेंदों में अर्धशतक लगा चुके है. इस मैच में स्टरलिंग ने 38 गेंदों में 3 छक्के व 9 चौकों की मदद से 79 रन बनाए थे।
7. स्टेफन मयबुर्ग (नीदरलैंड)
- रन - 63
- गेंद - 23
- अर्धशतक - 17 गेंदें
- छक्के/चौके - 07/04
इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है नीदरलैंड के Stephan Myburgh जिन्होंने साल 2014 में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. इस मैच में स्टेफन ने 23 गेंदों में 63 रन बनाए थे जिसमें 7 छक्के व 4 चौके शामिल थे।
8. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
- रन - 77
- गेंद - 31
- अर्धशतक - 17 गेंदें
- छक्के/चौके - 08/04
इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल. जिन्होंने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए एक टी20 मैच में 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे जवाब में वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने 31 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमे गेल ने कुल 8 छक्के व 4 चौके लगाए।
9. क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका)
- रन - 62
- गेंद - 22
- अर्धशतक - 17 गेंदें
- छक्के/चौके - 08/02
साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टी20 में सबसे तेज हॉफ सेंचुरी लगाने वाले 9वें बल्लेबाज़ है. डिकॉक ने साल 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए डरबन के मैदान पर 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था.
इस मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 205 रनों लक्ष्य दिया था जिसमे जवाब में अफ्रीका टीम 202 ही रन बना सकी थी लेकिन डिकॉक की 22 गेंदों में 65 रनों की पारी काबिले तारीफ थी।
10. टिम डेविड ( सिंगापुर)
- रन - 92
- गेंद - 32
- अर्धशतक - 17 गेंदें
- छक्के/चौके - 07/09
सिंगापुर टीम के टिम डेविड इस लिस्ट में 10वें बल्लेबाज़ है साल 2020 में टिम डेविड ने मलेशिया के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मात्र 32 गेंदों में 92 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. जिसमे इन्होंने 7 छक्के व 9 चौके लगाए. इस मैच में टिम डेविड ने 17 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया था।
सारांश :-
टी20 में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ | t20 me sabse tej fifty
1. युवराज सिंह - 12 गेंदें
2. मिर्जा एहसान - 13 गेंदें
3. कॉलिन मुनरो - 14 गेंदें
4. फैजल खान - 15 गेंदें
5. शाई होप - 16 गेंदें
6. पोल स्टर्लिंग - 17 गेंद
7. स्टेफन मिबर्घ - 17 गेंद
8. क्रिस गेल - 17 गेंद
9. क्विंटन डिकॉक - 17 गेंद
10. टिम डेविड - 17 गेंद
ये थे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन (sabse tej 50 run) बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी इस लिस्ट में भारत के युवराज सिंह का नाम पहले स्थान पर आता है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में मात्र 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें