टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी (t20 me sabse jyada wicket):- क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ की कामयाबी का अंदाजा उसके द्वारा प्राप्त की गई विकटों की संख्या से लगाया जाता है और यदि बात हो टी20 क्रिकेट की तो इस फॉरमेट गेंदबाज़ों के लिए विकेट लेना काफी मुश्किल काम होता है.
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी | t20 me sabse jyada wicket lene wala khiladi
1. टिम साउथी (न्यूज़ीलैंड)
- मैच - 107
- विकेट - 134
- इकॉनमी - 8.16
बात की जाए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है तो ये रिकॉर्ड अभी तक न्यूज़ीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम है जिन्होंने 107 मैचों की 105 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 134 विकेट चटकाए है.
इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन पर 5 विकेट है व इन्होंने इस दौरान 24.58 की औसत और 8.16 की इकॉनमी से रन दिए है।
2. साकिब अल हसन (बांग्लादेश)
- मैच - 109
- विकेट - 128
- इकॉनमी - 6.83
3. राशिद खान (अफगानिस्तान)
- मैच - 74
- विकेट - 122
- इकॉनमी - 6.25
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर की लिस्ट में टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल है. जिन्होंने अभी तक 74 टी20 मैच खेले है जिस दौरान 6.25 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 122 विकेट अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए है. इनका टी20 मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 3 रन देकर 5 विकेट रहा है।
4. ईश सोढ़ी (न्यूज़ीलैंड)
- मैच - 88
- विकेट - 111
- इकॉनमी - 8.05
न्यूज़ीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाज़ ईश सोढ़ी ने अब तक 88 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 111 विकेट लिए है जिस दौरान इनका इकॉनमी रेट 8.05 का रहा है व इन्होंने एक पारी में 28 रन देकर 4 विकेट लिए है जो इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
5. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
- मैच - 84
- विकेट - 107
- इकॉनमी - 7.42
इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर श्रीलंका के खतरनाक गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा का नाम है. जिन्होंने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट ले चुके है.
मलिंगा ने 83 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 20.79 के औसत व 7.42 की इकॉनमी से रन खर्च किये है. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 6 रन देकर 5 विकेट रहा है.
6. शादाब खान (पाकिस्तान)
- मैच - 84
- विकेट - 98
- इकॉनमी - 7.03
नंबर 6 पर है पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान जिन्होंने साल 2017 से अब तक कुल 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 80 ही पारियों में गेंदबाज़ी के दौरान 98 बल्लेबाज़ों को आउट किया है.
शादाब का टी20 में गेंदबाज़ी औसत 21.97 का और इकॉनमी रेट 7.03 का है. शादाब ने इस फॉरमैट की एक पारी में 8 रन पर 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
7. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
- मैच - 99
- विकेट - 98
- इकॉनमी - 6.63
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में 7वे स्थान पर है जिन्होंने अपने पूरे टी20 कैरियर में 99 मैच खेले है जिसकी 97 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 98 विकेट लिये है.
अफरीदी का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाज़ी औसत 24.44 व इकॉनमी रेट 6.63 का है. अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।
8. मुस्तिफुज़ूर रहमान (बांग्लादेश)
- मैच - 78
- विकेट - 97
- इकॉनमी - 7.63
इस लिस्ट में बांग्लादेश टीम के मुस्तफिजुर रहमान भी शामिल है. जिन्होंने 78 टी20 मैच खेले है जिसकी 77 पारियों में 7.63 की इकॉनमी से 97 विकेट हासिल किए है. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन पर 5 विकेट है।
ये भी पढ़ें - टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
ये भी पढ़ें - टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
9. क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड)
- मैच - 84
- विकेट - 95
- इकॉनमी - 8.72
तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड के लिए साल 2014 से अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय के 84 मैचों की 83 पारियों में 8.72 की इकॉनमी से 95 विकेट लिये. जॉर्डन का टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन पर 4 विकेट है।
ये भी पढ़ें - टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
10. आदिल रशीद (इंग्लैंड)
- मैच - 92
- विकेट - 93
- इकॉनमी - 7.42
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने साल 2009 से अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की. रशीद ने 92 मैचों में 7.42 की इकॉनमी से 93 विकेट प्राप्त किये. इनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2 रन पर 4 विकेट है.
सारांश - टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट | t20 cricket me sabse jyada wicket
1. टीम साउथी - 134
2. साकिब अल हसन - 128
3. राशिद खान - 122
4. ईश सोढ़ी - 111
5. लातिस मलिंगा - 107
6. शादाब खान - 98
7. शाहिद अफरीदी - 98
8. मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान - 97
9. क्रिस जॉर्डन - 95
10. आदिल रशीद - 93
और यदि बात की जाए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट किसके हैं (t20 me sabse jyada wicket kiske hai) तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम न्यूज़ीलैंड के टिम साउथीका आता है जो क्रिकेट सबसे छोटे फॉरमेट में 134 विकेट ले चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें