ICC world test championship में सबसे बड़ी साझेदारी | test championship me sabse badi partnership

ICC World Test championship में सबसे बड़ी साझेदारी (Partnership) :- क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में टीम के दो बल्लेबाज़ों के बीच अच्छी साझेदारी होना बेहद है जरूरी होती है. इससे टीम को मजबूती मिलती ही है साथ है विरोधी टीम पर भी काफी दवाब बनता है.

icc world test championship me sabse badi partnership

बल्लेबाज़ों के बीच अच्छी पार्टनरशिप विरोधी टीम के गेंदबाजों पर तो दवाब बनाती ही है इसके अलावा टीम को एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में भी टीम को काफी मदद करती है. आज हम आपको बताने वाले 10 ऐसे जोड़ियों की लिस्ट जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी साझेदारी (partnership) निभाई।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी साझेदारी | ICC World Test Championship me sabse badi partnership :-

1. केन विलियमसन व हेनरी निकोल्स (न्यूज़ीलैंड)

साझेदारी - 369 रन 
मैच- 3 जनवरी 2021
विरोधी टीम - पाकिस्तान 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन व हेनरी निकोल्स की जोड़ी के नाम है. 3 जनवरी 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिये 369 रनों की साझेदारी निभाई थी.

पाकिस्तान के 297 रनों के जवाब में इस जोड़ी ने ये साझेदारी निभाई थी इस मैच ने केन विलियमसन ने 238 रनों की निकोल्स ने 157 रनों की शानदार पारी खेली थी।

2. डेविड वॉर्नर व मारनस लबुशने (ऑस्ट्रेलिया)

world test championship me sabse badi partnership
साझेदारी - 361 रन 
मैच - 29 नवंबर 2019 
विरोधी टीम - पाकिस्तान 
इस लिस्ट में दूसरी जोड़ी है ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर व मारनस लबुशने की. जिन्होंने 29 नवंबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मिलकर 361 रनों की साझेदारी निभाई थी.

इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाए थे. इस पारी में वॉर्नर ने 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी तो लबुशने ने शानदार 162 रन बनाए थे।

3. जैक क्रवली और जोस बटलर (इंग्लैंड)

world test championship me sabse badi partnership
साझेदारी - 359 रन 
मैच - 21 अगस्त 2020 
विरोधी टीम - पाकिस्तान 

तीसरी जोड़ी है इंग्लैंड टीम के जैक क्रवली व जोस बटलर की जिस जोड़ी ने 21 अगस्त 2020 को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलने हुए 5वीं विकेट के लिए 359 रनों की साझेदारी निभाई थी. 

इस मैच में इंग्लैंड ने क्रवली व बटलर की बदौलत पहली पारी में 8 विकेट पर 583 रन बनाए थे जिसमें क्रवली ने 267 रन बनाये वही दूसरी ओर इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर ने 152 रनों की उपयोगी पारी खेली।

4. मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा (भारत)

world test championship me sabse badi partnership


साझेदारी - 317 रन 
मैच - 2 अक्टूबर 2019 
विरोधी टीम - साउथ अफ्रीका  

नंबर 4 पर मौजूद है भारत के मयंक अग्रवाल व रोहित शर्मा की जोड़ी जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए एक टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 317 रनों की शानदार साझेदारी निभाई थी.

ये टेस्ट मैच 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेला गया था भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाए थे जिसमें मयंक के 215 व रोहित के 176 रन शामिल थे.

5. शान मसूद और आबिद अली (पाकिस्तान)

world test championship me sabse badi partnership


साझेदारी - 278 रन 
मैच - 19 दिसंबर 2019 
विरोधी टीम - श्रीलंका 
 
Icc world test championship में सबसे बड़ी साझेदारी (partnership) करने वाली 5वीं जोड़ी है पाकिस्तान के शान मसूद व आबिद अली की जोड़ी. इस जोड़ी ने साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पहली विकेट के लिए 278 रनों की साझेदारी की थी.

इस पारी में मसूद ने 135 रन व आबिद अली ने 174 रन बनाए थे जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 555 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :- टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी 

ये भी पढ़ें :- टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

6. रोहित शर्मा व अजिंक्य रहाणे (भारत)

world test championship me sabse badi partnership


साझेदारी - 267 रन 
मैच - 19 अक्टूबर 2019 
विरोधी टीम - साउथ अफ्रीका
  
भारत के रोहित शर्मा व अजिंक्य रहाणे की जोड़ी इस लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद है. इस जोड़ी ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में चौथे विकेट के लिए 267 रनों की पार्टनरशिप निभाई थी.

इस मैच की पहली पारी में भारत ने रोहित शर्मा के 212 रन व रहाणे के 115 रनों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाए थे।

7. डॉम सिबली और बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

world test championship me sabse badi partnership


साझेदारी - 260 रन 
मैच - 16 जुलाई 2020 
विरोधी टीम - वेस्टइंडीज

साल 2020 में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 469 रन बनाए थे. जिसमे सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली के 120 रन की और बेन स्टोक्स की 176 रनों की शतकीय पारी शामिल थी. इंग्लैंड की इस पहली पारी में डॉम सिबली व बेन स्टोक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी निभाई थी.

8. विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा (भारत)

world test championship me sabse badi partnership


साझेदारी - 225 रन 
मैच - 10 अक्टूबर 2019 
विरोधी टीम - साउथ अफ्रीका

साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली व हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा के बीच 5वें विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी हुई थी. 

इस मैच की पहली पारी में ये साझेदारी हुई थी जिसमे विराट ने 254 रन व जडेजा ने 91 रन बनाए थे. और इस पारी में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 601 रन था।

9. डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया)

world test championship me sabse badi partnership


साझेदारी - 222 रन 
मैच - 21 नवंबर 2019 
विरोधी टीम - पाकिस्तान 

20 नवम्बर 2020 को ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के 240 रनों के जवाब में 580 रन बनाए थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर व जो बर्न्स के बीच पहले विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी हुई थी.

10. नकरूमह बोनार और काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज)

साझेदारी - 216 रन 
मैच - 3 फरवरी 2021
विरोधी टीम - बांग्लादेश  

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी पार्टनरशिप निभाने वाले 10वीं जोड़ी है वेस्टइंडीज के नकरूमह बानर व काइल मेयर्स जिन्होंने साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए मैच की चौथी पारी में 5वें विकेट के लिए 216 रनों की साझेदारी की थी.  इस पारी में काइल मेयर्स ने 210 रन व बोनर ने 86 रन बनाए थे।

सारांश :-

टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाली 10 जोड़ियां

1. केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स - 369 रन

2. डेविड वॉर्नर और मरनस लबुशने - 361 रन

3. जैक क्रवली और जोस बटलर - 359 रन

4. मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा - 317 रन

5. शान मसूद और अबिद अली - 278 रन

6. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे - 267 रन

7. डॉम सिबली और बेन स्टोक्स - 260 रन

8. विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा - 225

9. डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स - 222 रन

10. नकरूमह बोनर और काइल मेयर्स - 216 रन

ये थी ICC World test Championship में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाली टॉप-10 जोड़ियों की लिस्ट जिसमे सबसे पहली जोड़ी है न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन व हेनरी निकोल्स जिन्होंने इस टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में चौथे विकेट के लिए 369 रनों की साझेदारी की थी।



Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें