वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक मारने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ | odi me sabse tej 100

वनडे में सबसे तेज शतक (odi me sabse tej 100) :- टेस्ट क्रिकेट के मुकाबले वनडे क्रिकेट में खिलाड़ी तेजी से बल्लेबाज़ी करते है जो बहुत जरूरी भी है क्योंकि इस फॉरमेट में सीमित ओवर होते है जिसमे बल्लेबाज़ों को तेजी से रन बनाने होते है. चलिए इसी मौके पर जानते है टॉप-10 ऐसे तूफानी बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़े (sabse tej satak in odi).

वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ | odi me sabse tej 100 run

1. एबी डी विलियर्स (साउथ अफ्रीका)
odi me sabse tej 100

  • रन - 149  
  • गेंद - 44 
  • शतक - 31 गेंदें 
  • छक्के/चौके - 16/09 

Odi में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ है साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स जिन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों में शतक ठोक दिया था.

डिविलियर्स ने इस मैच में 44 गेंदों में 149 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिस दौरान इन्होंने 16 छक्के व 9 चौके लगाए थे. डिविलियर्स की इस पारी की बदौलत अफ्रीका ने अपनी पारी में 439 रन बना डाले थे।

2. कोरी एंडरसन (न्यूज़ीलैंड)

odi me sabse tej 100

  • रन - 131 
  • गेंद - 47 
  • शतक - 36 गेंदें 
  • छक्के/चौके - 14/06 

वनडे में सबसे तेज 100 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कोरी एंडरसन है. साल 2013 में कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेलते हुए 36 गेंदों में शतक जड़ा था.
इस मैच में एंडरसन ने 47 गेंदों में 131 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमें 14 छक्के व 6 चौके शामिल थी. जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने ये मैच 159 रनों से जीता था।

3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

odi me sabse tej 100

  • रन - 102  
  • गेंद - 40 
  • शतक - 37 गेंदें 
  • छक्के/चौके - 11/06

इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है पाकिस्तान टीम के शाहिद अफरीदी. जिन्होंने साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में मात्र 37 गेंदों में शतक जमा दिया. अफरीदी ने इस मैच में 40 गेंदों में 11 छक्के व 6 चौकों की मदद से 102 रन बनाए थे।

4. मार्क वाउचर (साउथ अफ्रीका)

odi me sabse tej 100

  • रन - 147* 
  • गेंद - 68
  • शतक - 44 गेंदें 
  • छक्के/चौके - 10/08

साल 2006 में साउथ अफ्रीका के सबसे सफल विकेटकीपर मार्क वाउचर ने ज़िमवाबे के खिलाफ एक वनडे में 68 गेंदों में 147 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वाउचर ने अपनी पारी में 10 छक्के व 8 चौके लगाए. इन्होंने इस मैच में 44 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था।

5. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

odi me sabse tej 100

  • रन - 117  
  • गेंद - 62
  • शतक - 45 गेंदें 
  • छक्के/चौके - 04/18

वेस्टइंडीज टीम के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा sabse tej satak in odi में लगाने वाले 5वें खिलाड़ी है. साल 1999 में लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 45 गेंदों में शतक लगाया था. 
लारा ने इस मैच में बतौर कप्तान 62 गेंदों में 117 रन बनाए थे. लारा ने अपनी पारी में 4 छक्के व 18 चौके लगाए थे.




6. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान टीम)

  • रन - 102 
  • गेंद - 46 
  • शतक - 45 गेंदें 
  • छक्के/चौके - 09/10 

इस लिस्ट में फिर से एक बार पाकिस्तान टीम के तूफानी बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी का नाम आता है. साल 2005 में कानपुर में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान के वनडे मैच में अफरीदी ने 46 गेंदों में 102 रनों की तेज पारी खेली थी. इस मैच में अफरीदी ने 9 छक्के व 10 चौके लगाए. अफरीदी ने इस मैच में 45 गेंदों में शतक पूरा किया था।

7. जेसी राइडर (न्यूज़ीलैंड)

odi me sabse tej 100

  • रन - 104 
  • गेंद - 51 
  • शतक - 46 गेंदें 
  • छक्के/चौके - 05/12

न्यूज़ीलैंड के जेसी राइडर odi में सबसे तेज सेंचुरी(century) लगाने 7वें बल्लेबाज़ है. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में जेसी राइडर ने 51 गेंदों में 104 रन बनाये थे. राइडर ने इस मैच में 46 गेंदों में शतक पूरा किया था। ये वही मैच था जिसमे कोरी एंडरसन ने 36 गेंदों में शतक जड़ा था।

8. जोस बटलर (इंग्लैंड)

odi me sabse tej 100

  • रन - 116*  
  • गेंद - 52 
  • शतक - 46 गेंदें 
  • छक्के/चौके - 08/10 

इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस लिस्ट में 8वें स्थान पर मौजूद है. साल 2015 में बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में 46 गेंदों में शतक लगाया था. इस मैच में बटलर ने 52 गेंदों में 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमे 8 छक्के व 10 चौके शामिल थे।

9. जोस बटलर (इंग्लैंड टीम)

  • रन - 162*
  • गेंद - 70
  • शतक - 47 गेंदें 
  • छक्के/चौके - 14/07

Odi me sabse tej 100 बनाने वाले 9वें बल्लेबाज़ भी इंग्लैंड टीम के जोस बटलर ही है. हाल ही में 17 जून 2022 को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे में बटलर ने 47 गेंदों में शतक पूरा किया. इस मैच में बटलर 70 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

10. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

odi me sabse tej 100

  • रन - 134 
  • गेंद - 65 
  • शतक - 48 गेंदें 
  • छक्के/चौके - 11/11 

Odi me sabse tej 100 बनाने वाले 10वें बल्लेबाज़ है श्रीलंका टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भी इस लिस्ट में शामिल है. जयसूर्या पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में 48 गेंदों में शतक लगा चुके है. ये मैच साल 1996 में खेला गया था इस मैच में जयसूर्या ने 65 गेंदों में 11 छक्के व 11 ही चौकों की मदद से 134 रन बनाए थे।

वनडे में सबसे तेज शतक | sabse tej satak in odi list

1. एबी डीविलियर्स - 31 गेंदें
2. कोरी एंडरसन - 36 गेंदें
3. शाहिद अफरीदी - 37 गेंदें
4. मार्क वाउचर - 44 गेंदें
5. ब्रायन लारा - 45 गेंदें
6. शाहिद अफरीदी - 45 गेंदें
7. जेसी राइडर - 46 गेंदे
8. जोस बटलर - 46 गेंदें
9. सनथ जयसूर्या - 48 गेंदें
10. जोस बटलर - 50 गेंदें

ये थे वनडे क्रिकेट में शतक मारने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ (odi me sabse tej 100) जिसमे पहले स्थान पर साऊथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में मात्र 31 गेंदों में शतक जड़ा था।
 
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें