वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (odi me sabse jyada fifty) :- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है लेकिन क्या आपको पता है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक किसने लगाए चलिये जानते है टॉप-10 ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाई.
1. सचिन तेंदुलकर (भारत)
- मैच - 463
- पारी - 452
- अर्धशतक - 96
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के ही नाम है. सचिन ने अपने वनडे कैरियर में सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेले है जिस दौरान इन्होंने 18000 से ज्यादा रन बनाए है. इनके नाम वनडे क्रिकेट में 96 अर्धशतक है व 49 शतक है।
2. कुमार संगकारा ( श्रीलंका)
- मैच - 404
- पारी - 380
- अर्धशतक - 93
वनडे में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ श्रीलंका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा है. जिन्होंने 404 वनडे खेले है जिसकी 380 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 14000 से ज्यादा रन बनाए है. संगाकारा के नाम वनडे में 93 अर्धशतक है व इसके अलावा इन्होंने 25 शतक भी लगाए है।
3. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)
- मैच - 328
- पारी - 314
- अर्धशतक - 86
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी है जैक कैलिस. जिन्होंने 328 मैचों की 314 पारियों में 11000 से ज्यादा रन बनाए है व 86 अर्धशतक लगाए है।
4. राहुल द्रविड़ (भारत)
- मैच - 344
- पारी - 318
- अर्धशतक - 83
इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है भारत के राहुल द्रविड़ जिन्होंने 344 वनडे मैच खेले है जिसकी 318 पारियों में 10000 से ज्यादा रन बनाए है राहुल ने वनडे में कुल 83 अर्धशतक व 12 शतक लगाए है।
5. इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान)
- मैच - 378
- पारी - 350
- अर्धशतक - 83
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज़ है पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक. जिन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए कुल 378 वनडे मैच खेले है जिसकी 350 पारियों में 83 अर्धशतक जड़े व इसके अलावा 10 शतक लगाए और 11000 से ज्यादा रन बनाए।
6. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
- मैच - 375
- पारी - 365
- अर्धशतक - 82
इस लिस्ट में छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है. पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 375 मैच खेले जिसकी 365 पारियों में 13000 से ज्यादा रन बनाए है पोंटिंग ने वनडे में 82 अर्धशतक व 30 शतक जड़े।
7. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
- मैच - 448
- पारी - 418
- अर्धशतक - 77
लिस्ट में श्रीलंका टीम के एक और खिलाड़ी महेला जयवर्धने भी शामिल है. जिन्होंने 448 वनडे मैचों की 418 पारियों में 12650 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 77 अर्धशतक व 19 शतक जमाये है।
8. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
- मैच - 350
- पारी - 297
- अर्धशतक - 73
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी (half century) लगाने वाले दुनिया के आठवें व भारत के तीसरे बल्लेबाज़ है. जिन्होंने साल 2004 से साल 2019 तक कुल 350 वनडे मैच खेले है जिसकी 297 पारियों में 73 अर्धशतक लगाए है धोनी में वनडे में 10 शतक भी लगाए है व 10773 रन बनाए है।
9. सौरव गांगुली (भारत)
- मैच - 311
- पारी - 300
- अर्धशतक - 72
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली के नाम 311 वनडे की 300 पारियों में 11000 से ज्यादा रन है दादा ने वनडे क्रिकेट में 72 अर्धशतक व 22 शतक जड़े है।
10. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
- मैच - 445
- पारी - 433
- अर्धशतक - 68
श्रीलंका टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 445 मैच खेले है जिसकी 433 पारियों में बल्लेबाज़ी के दौरान 13430 रन है. जयसूर्या ने वनडे में 68 अर्धशतक व 28 शतक लगाए है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक | odi me sabse jyada fifty list
1. सचिन तेंदुलकर - 96
2. कुमार संगकारा - 93
3. जैक कैलिस - 86
4. राहुल द्रविड़ - 83
5. इंजमाम उल हक - 83
6. रिकी पोंटिंग - 82
7. महेला जयवर्धने - 77
8. एमएस धोनी - 73
9. सौरव गांगुली - 72
10. सनथ जयसूर्या - 68
सारांश :-
ये थे टॉप-10 बल्लेबाज़ जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (odi me sabse jyada ardhsatak) लगाए. जिसमे सबसे पहला नाम भारत के सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने वनडे में 96 बार अर्धशतकीय पारी खेली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें