कल का मैच कौन जीता था ipl 2024 - क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला आईपीएल भारत में शुरू हो चुका है ये आईपीएल का 17वां सीजन होने वाला है और इससे पहले इस टी20 लीग के 16 सफल सीजन खेले जा चुके है.
कल यानी गुरुवार को आईपीएल 2024 का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) व दिल्ली केपिटल्स (DC) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जो काफी रोमांचक रहा तो चलिये जानते है राजस्थान बनाम दिल्ली कल का मैच किसने जीता आईपीएल 2024.
कल का मैच कौन जीता rr बनाम dc आईपीएल 2024
जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में भारत में आईपीएल 2024 टी20 लीग खेली जा रही है जो काफी रोमांचक चल रही है. इस सीजन के अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके है. आईपीएल 2024 का नोवां मैच कप गुरुवार 28 मार्च को राजस्थान व दिल्ली के बीच जयपुर में खेला गया और इस मैच मैच में राजस्थान ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की.
विजेता - राजस्थान रॉयल्स (12 रनों से)
ये मैच दोनों ही टीमों का इस सीजन में दूसरा मुकाबला था. राजस्थान ने अपना पहला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ 20 रनों से जीता था जबकि दिल्ली को अपने पहले मैच में पंजाब के हाथों 4 विकेट से हार मिली थी. चलिये एक नजर डालते है कैसा रहा पूरे मैच का आंखों देखा हाल -
दिल्ली केपिटल्स ने जीता था टॉस
इस मैच में जब दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत व राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस दिल्ली के पक्ष में गिरा जिसके बाद दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
कल के मैच में राजस्थान का स्कोर - 185/5
इस मैच में राजस्थान को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. टीम की शुरुआत अच्छी नही रही. सलामी बल्लेबाज़ यशश्वी जैसवाल 5 रन व जोस बटलर 11 रन बनाकर आउट हो गए. नंबर 3 पर आये कप्तान संजू सैमसन भी 15 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रियान पराग ने 45 गेंदों में 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और नाबाद रहे. अश्विन ने भी 19 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 20 रन व हेतमयर ने 14 रन बनाये. जिसकी बदौलत राजस्थान टीम 185 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार, खलील अहमद, अक्षर पटेल व एनरिक नॉरचे ने 1-1 विकेट हासिल किया.
कल के मैच में दिल्ली का स्कोर - 173/5
इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 186 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जिसके जवाब में दिल्ली टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और इस मैच में मात्र 12 रनों के अंतर से हार गई.
हालांकि दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ी डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 49 रनों की जबरदस्त पारी खेली. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये ट्रिसटन स्टब भी 23 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर गए लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे.
राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नंदरे बर्गर व युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किये. इनके अलावा एक विकेट आवेश खान के नाम रहा.
कल के मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला rr vs dc 2024
बात करें कल राजस्थान बनाम दिल्ली के बीच खेले गए इस टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच अवार्ड किसे मिला तो राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे रियान पराग (Ryan Parag). जिन्होंने इस मैच में बेहद ही शानदार बल्लेबाज़ी की.
रन - 85*
6s/4s - 06/07
जिस समय पराग बल्लेबाज़ी करने आये राजस्थान का स्कोर 36 रनों पर 3 विकेट था और ऐसे मुश्किल समय में रियान पराग ने 45 गेंदों में 85 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 चौके व 6 छक्के शामिल थे. रियान की इस पारी की बदौलत राजस्थान टीम 185 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. रियान पराग के इस जबरदस्त प्रदर्शन के चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द प्लेयर चुना गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें