भारत का टी20 मैच कब है 2023 (india ka t20 match kab hai) - भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 की शुरुआत बेहद शानदार हुई है. जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर जहां भारत ने श्रीलंका की टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी व वनडे सीरीज में भी श्रीलंका को 3-0 क्लीन स्वीप किया. अब इन दिनों न्यूज़ीलैंड टीम भारत दौरे पर है जहां हाल ही में वनडे सीरीज खेली गई थी और इस वनडे सीरीज में भी भारत ने न्यूज़ीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है.
अब भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैंचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है जिसका पहला मैच न्यूजीलैंड ने रांची में जीत लिया था. जबकि दूसरा टी20 भारत ने जीता तो चलिये जानते है अब इंडिया का अगला टी20 मैच कब है (bharat ka t20 match kab hai 2022)?
भारत का टी20 मैच कब है 2023 | india ka t20 match kab hai | india ka match kab hai t20
जैसा कि गौरतलब है हाल ही में खेली गई भारत व न्यूज़ीलैंड 3 मैचों वनडे सीरीज भारत ने 3-0 से जीती. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैंचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला टी20 मैच रांची में न्यूजीलैंड ने जीता था जबकि लखनऊ में दूसरा टी20 भारत ने जीतकर सीरीज बराबर कर ली.
अब बात करें अब भारत टी20 मैच कब होगा तो भारत न्यूज़ीलैंड का तीसरा व आखिरी टी20 मैच 01 फरवरी रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
भारत वर्सेज़ न्यूज़ीलैंड तीसरा टी20 मैच काफी रोमांचक हो सकता है क्योंकि फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है जो भी टीम इस तीसरे व आखिरी मैच को जीत लेता है वो सीरीज टीम ये सीरीज अपने नाम कर लेगी. जानकारी के लिए बता दे टीम इंडिया पिछले 2 सालों से कोई टी20 सीरीज नही हारी है. और अभी तक हार्दिक पांड्या भी बतौर कप्तान कोई सीरीज नही हारे है।
भारत का टी20 मैच किस टीम से है 2023 | india ka t20 match kis team se hai 2023
टीम इंडिया अगला मैच न्यूज़ीलैंड के साथ 01 फरवरी को अहमदाबाद में खेलेगी जो टी20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच होगा।
भारत-न्यूज़ीलैंड का टी20 मैच कितने बजे से है 2023 | india-new zealand ka t20 match kitne baje se hai
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का ये तीसरा टी20 मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.00 बजे शुरू होगा।
India vs new zealand Head to head record in t20
बात की जाए टी20 में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें से भारत ने 13 मैच जीते है जबकि न्यूज़ीलैंड 10 ही मैच जीत सकी है. इसके अलावा 1 मैच बिना परिणाम रहा है. Ind vs nz head to head in t20 के अनुसार भारत श्रीलंका पर थोड़ी भारी दिख रहा है।
- कुल टी20 मैच - 24
- भारत ने जीते - 13
- श्रीलंका ने जीते - 10
पिछले मैच के परिणाम -
भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मैच श्रीलंका ने 16 रनों से जीता।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत का टी20 मैच कब है 2023 (india ka t20 match kab hai 2023). इंडिया vs न्यूज़ीलैंड तीसरा टी20 मैच 01 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें