एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी :- टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों को एक नही बल्कि दो बार बल्लेबाज़ी का मौका मिलता है बात की जाए टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये तो ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है.
लेकिन आज हम बात करने वाले एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है यानी कि एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा रन किसने बनाये।
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी | ek test match me sabse jyada run
1. ग्राहम गूच (456 रन)
- रन - 456
- मैच - 26 जुलाई 1990
- विरोधी टीम - भारत
इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ग्राहम गूच एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है इन्होंने साल 1990 में भारत के खिलाफ खेलते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 456 रन बनाए थे.
गूच ने इस टेस्ट की पहली पारी में 333 रनों की पारी खेली इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी में खेलते हुए 123 रनों की एक और शानदार पारी खेली और इस मैच में कुल 456 रन बनाए।
2. मार्क टेलर (426 रन)
- रन - 426
- मैच - 15 अक्टूबर 1998
- विरोधी टीम - पाकिस्तान
इस लिस्ट में नंबर 2 पर है ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर. साल 1998 में मार्क टेलर ने पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए एक टेस्ट मैच में कुल 426 रन बनाए थे.
मार्क टेलर ने इस मैच की पहली पारी में नाबाद 334 रनों की पारी खेली व दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए व कुल मिलाकर मार्क ने इस टेस्ट मैच में 426 रन बनाए।
3. कुमार संगकारा (424 रन)
- रन - 424
- मैच - 04 फरवरी 2014
- विरोधी टीम - बांग्लादेश
लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 424 रन बनाए थे. ये टेस्ट मैच साल 2014 में श्रीलंका व बांग्लादेश के बीच खेला गया था.
इस टेस्ट में संगकारा ने श्रीलंका की पहली पारी में 319 रन बनाकर तिहरा शतक जड़ा व श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी खेलते हुए 105 रन बनाकर शतक भी जड़ा और कुल मिलाकर इस एक ही टेस्ट मैच में कुल 426 रन बनाए।
4. ब्रायन लारा (400 रन)
- रन - 400
- मैच - 10 अप्रैल 2004
- विरोधी टीम - इंग्लैंड
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा इस लिस्ट में चौथे बल्लेबाज़ है जिन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की एक पारी में नाबाद 400 रन बनाए थे जबकि इन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका ही नही मिला था.
आपको बता दे ये वही मैच था जिसमे लारा ने एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था जो आज भी बरकरार है. यदि इस मैच में लारा को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका मिलता तो शायद ये इस लिस्ट में नंबर 1 पर विराजमान होते।
5. ग्रेग चैपल (380 रन)
- रन - 380
- मैच - 01 मार्च 1974
- विरोधी टीम - न्यूज़ीलैंड
लिस्ट में 5वें बल्लेबाज़ है ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल. इन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 380 रन बनाए थे. चैपल ने साल 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए वेलिंगटन मैदान पर एक टेस्ट मैच में 380 रन बनाए थे.
चैपल ने इस मैच की पहली पारी में नाबाद 247 रन व दूसरी पारी में 133 रनों की शानदार पारी खेली थी.
6. मैथ्यू हेडन (380 रन)
- रन - 380
- मैच - 09 अक्टूबर 2003
- विरोधी टीम - ज़िम्बावे
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन इस लिस्ट में नंबर 6 पर है हेडेन ने साल 2003 में जिम्बावे के खिलाफ एक टेस्ट की पहली पारी में 380 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि इस मैच में हेडेन को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नही मिला था।
7. एंडी सेंधम (375 रन)
- रन - 375
- मैच - 03 अप्रैल 1930
- विरोधी टीम - वेस्टइंडीज
इंग्लैंड टीम के एंडी सेंधम ने साल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 375 रन बनाए थे. सेंधम ने इस मैच की पहली पारी में 325 रनों की शानदार पारी खेली व इंग्लैंड की दूसरी पारी में 50 रन बनाकर अर्धशतक भी जड़ा।
8. ब्रायन लारा (375 रन)
- रन - 375
- मैच - 16 अप्रैल 1994
- विरोधी टीम - इंग्लैंड
इस लिस्ट में आठवें स्थान पर फिरसे एक बार वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का नाम आता है. लारा ने साल 1994 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेलते हुए एक टेस्ट मैच में 375 रन बनाए थे.
इस मैच में लारा ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 375 रन बनाए थे जबकि वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में लारा को खेलने का मौका नही मिला था।
9. महेला जयवर्धने (374 रन)
- रन - 374
- मैच - 27 जुलाई 2006
- विरोधी टीम - साउथ अफ्रीका
श्रीलंका टीम के पूर्व बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 374 रन थे व दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नही मिल पाया था।
10. गेरी सोबर्स (365 रन)
- रन - 365
- मैच - 26 फरवरी 1958
- विरोधी टीम - पाकिस्तान
वेस्टइंडीज के गेरी सोबर्स इस लिस्ट में 10वें बल्लेबाज़ है जिन्होंने साल 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 365 रन बनाए थे. और ने ये रन एक ही पारी में बनाये थे क्योंकि इन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नही मिला था।
सारांश - एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया | test match me sabse jyada run kisne banaya
1. ग्राहम गूच - 456 रन
2. मार्क टेलर - 426 रन
3. कुमार संगकारा - 424 रन
4. ब्रायन लारा - 400 रन
5. ग्रेग चैपल - 380 रन
6. मैथ्यू हेडेन - 380 रन
7. एंडी सेंधम - 375 रन
8. ब्रायन लारा - 375 रन
9. महेला जयवर्धने - 374 रन
10. गेरी सोबर्स - 365 रन
यदि बात की जाए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है तो ये रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के महान खिलाड़ी ग्राहम गूच के नाम है जिन्होंने साल 1990 में भारत के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 456 रन बनाए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें