ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा मिडेन ओवर डालने वाले टॉप-10 गेंदबाज़

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर (Maiden over) :- ICC  द्वारा जारी की गई World Test Championship में बची हुई सभी टीमों के बीच घमासान जारी है. जहाँ एक और बल्लेबाज जमकर रन बना रहे है तो दूसरी ओर गेंदबाज़ विकेट चटका रहे है.

world test championship me sabse jyada maiden over

अब तक कि बात करें तो टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के पैट कम्मिन्स ने ली है लेकिन आज हम बताने वाले है इस ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने वाले गेंदबाज़ कौन है।

ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा मेडेन (maiden) ओवर डालने वाले गेंदबाज़ :-

1. पैट कम्मिन्स

मैच - 14

कुल ओवर - 553.3

मिडेन ओवर - 158

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने वाला गेंदबाज़ है ऑस्ट्रेलिया के pat Cummins जिन्होंने अब तक इस चैंपियनशिप में 14 मैच खेले है.

कम्मिन्स ने 28 पारियों में 553.3 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 158 ओवर मेडेन डालते है. कम्मिंग का इकॉनमी रेट 2.64 का है व ये अब तक इस टेस्ट चैंपियनशिप में 70 विकेट ले चुके है.

2. स्टुअर्ट ब्रॉड 

मैच - 16

कुल ओवर - 493.3

मिडेन ओवर - 131

इस लिस्ट में नंबर 2 पर है इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज Stuart Broad जिन्होंने अब तक 493.5 ओवरों की गेंदबाज़ी की है जिसमे से 131 ओवर मेडेन डाले है.

ब्रॉड ने टेस्ट चैंपियनशिप में 16 मैच खेले है जिसकी 31 पारियों में 2.77 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 69 विकेट हासिल किए है.

3. नाथन लियोन

मैच - 14

कुल ओवर - 630.5

मिडेन ओवर - 131

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज Nathan Lyon इस लिस्ट में नंबर 3 पर मौजूद है जिन्होंने अब तक इस चैंपियनशिप में 630.5 ओवरों की गेंदबाज़ी की है जिसमे से 131 ओवर मेडेन किये है.

लियोन के नाम अब तक 14 मैचों की 27 पारियों में 56 विकेट है व इनका इकॉनमी रेट 2.78 का है।

4. जोस हेजलवुड

मैच - 11

कुल ओवर - 385.2

मिडेन ओवर - 108

इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Josh Hazlewood  इन्होंने 11 मैचों में कुल 385.2 ओवरों की गेंदबाज़ी की है जिस दौरान इन्होंने 108 ओवर मेडेन डाले है.

हेजलवुड ने 21 पारियों में 2.55 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 48 विकेट चटकाए है।

world test championship me sabse jyada maiden over

5. टिम साउथी

मैच - 10

कुल ओवर - 390.3

मिडेन ओवर - 107

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर (maiden over) डालने वाले 5वें गेंदबाज़ है न्यूज़ीलैंड के टिम साउथी जिन्होंने अब तक इस टेस्ट टूर्नामेंट में 107 ओवर मेडेन डाले है.

साउथ ने अब तक 10 मैचों की 20 पारियों में 441.5 ओवरों की गेंदबाज़ी की है जिस दौरान इन्होंने 2.69 इकॉनमी से 51 विकेट लिये है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ 

ये भी पढ़ें - टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ 

6. मोहम्मद अब्बास

मैच - 09

कुल ओवर - 283.5

मिडेन ओवर - 92

पाकिस्तान टीम के Mohammad Abbas ने अब तक 9 मैच खेले है जिसकी 13 पारियों में कुल 283.4 ओवरों की गेंदबाज़ी के दौरान 92 ओवर मेडेन किये है.

अब्बास ने इस चैंपियनशिप में 18 विकेट लिए है जिस दौरान इनका इकॉनमी रेट 2.36 का रहा है।

7. जेम्स एंडरसन

मैच - 10

कुल ओवर - 293.5

मिडेन ओवर - 87

इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी व सफल गेंदबाज James Anderson इस लिस्ट में 7वें स्थान पर है जिन्होंने इस टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 10 मैच खेले है जिसकी 18 पारियों में 293.5 ओवर डाले है एंडरसन अब तक 87 ओवर मिडेन डाले चुके है व इनके नाम इस टूर्नामेंट में 36 विकेट है।

8. डॉम बेस

मैच - 11

कुल ओवर - 368.2

मिडेन ओवर - 80

लिस्ट में अगले गेंदबाज़ भी इंग्लैंड के ही Dom Bess है जिन्होंने अब तक 11 मैचों में 80 मिडेन ओवर डाले है. डॉम बेस ने 18 पारियों में 368.2 ओवरों की गेंदबाज़ी की है जिसमे इनके नाम 33 विकेट है।

9. जेसन होल्डर

मैच - 07

कुल ओवर - 252.5

मिडेन ओवर - 78

वेस्टइंडीज के Jason holder ने टेस्ट चैंपियनशिप में 7 मैचों की 12 पारियों में 78 मिडेन ओवर डाले है जिस दौरान इन्होंने 252.5 ओवरों की गेंदबाज़ी की है व 18 विकेट लिए है।

10. केशव महाराज

मैच - 09

कुल ओवर - 417.5

मिडेन ओवर - 75

इस सूची में 10वें व आखिरी खिलाड़ी है साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज Keshav Maharaj जिन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 9 मैचों की 14 पारियों में 26 विकेट लिए है.

केशव ने 417.5 ओवरों डालते हुए 75 ओवर मिडेन डाले है. व इनका गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट 3.31 का रहा है।

ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा मेडेन (Maiden) ओवर डालने वाले गेंदबाज़ लिस्ट

1. पैट कम्मिन्स - 158 ओवर

2. स्टुअर्ट ब्रॉड - 131 ओवर

3. नाथन लियोन - 131 ओवर

4. जोस हेजलवुड - 108 ओवर

5. टिम साउथी - 107 ओवर

6. मोहम्मद अब्बास - 95 ओवर

7. जेम्स एंडरसन - 87 ओवर

8. डॉम बेस - 80

9. जेसन होल्डर - 78 ओवर

10. केशव महाराज - 75 ओवर

ये थे ICC world Test championship में सबसे ज्यादा मिडेन ओवर डालने वाले 10 गेंदबाज़ जिसमे में 5 मात्र ही गेंदबाज़ है जो अब तक इस चैंपियनशिप में 100 से ज्यादा मिडेन ओवर डाल पाए है जिसमे सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पैट कम्मिन्स का आता है जिन्होंने सबसे ज्यादा 158 मिडेन ओवर डाले है।




Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें