वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन :- साल 2019 से शुरू हुई ICC World Test Championship अपने आखिरी पड़ाव पर है इस टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाज़ों ने बहुत सारे रन बनाए है व गेंदबाज़ों ने काफी विकेट चटकाए है.
लेकिन आज हम बात करने वाले उन बल्लेबाज़ों की जिन्होंने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए ( highest score in icc World Test championship)
World test championship की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाल :-
1. डेविड वॉर्नर
- रन - 335*
- गेंदें - 418
- 6s/4s - 01/39
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ है ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर जिन्होंने 29 नवंबर 2019 को खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 335 रनों की नाबाद पारी खेल डाली थी.
वॉर्नर अपनी इस पारी में 418 गेंदों का सामना किया. वॉर्नर ने इस पारी में 39 चौके व 1 छक्का लगाया जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मात्र 3 विकेट खोकर 589 रन बना कर पारी घोषित कर दी थी.
2. जैक क्रवली
- रन - 267
- गेंदें - 393
- 6s/4s - 01/34
इस लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज़ है इंग्लैंड के Zak Crawley जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलते हुए ये कारनामा किया था. 21 अगस्त 2020 को खेले गए इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के इस टेस्ट मैच में क्रवली ने पहली पारी में 267 रनों की शानदार पारी खेली थी.
जैक क्रवली ने अपनी पारी में 393 गेंदों खेली जिस दौरान इन्होंने 34 चौके व 1 छक्का लगाया.
3. विराट कोहली
- रन - 254*
- गेंदें - 336
- 6s/4s - 02/33
इस लिस्ट में नंबर 3 पर है भारतीय कप्तान विराट कोहली जिन्होंने 10 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में 336 गेंदों में नाबाद 254 रन बनाए थे. विराट ने अपनी पारी में 33 चौके व 2 छक्के लगाए।
4. केन विलियमसन
- रन - 251
- गेंदें - 412
- 6s/4s - 02/34
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद है जिन्होंने 3 दिसंबर 2020 को वेस्टइंडीज खिलाफ 412 गेंदों में 251 रन बनाए थे. विलियमसन की इस पारी में 34 चौके 2 छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ेः टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
ये भी पढ़ेः टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़
5. मयंक अग्रवाल
- रन - 243
- गेंदें - 330
- 6s/4s - 08/28
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले 5वें बल्लेबाज़ है भारत के मयंक अग्रवाल. 14 नवंबर 2019 को भारत व बांग्लादेश के बीच खेले गए एक मैच में मयंक ने भारत की पहली पारी में 330 गेंदों में 243 रन बनाए थे. मयंक ने इस पारी में 28 चौके व 8 छक्के जड़े।
6. केन विलियमसन
- रन - 238
- गेंदें - 364
- 6s/4s - 00/28
इस लिस्ट में फिर से एक बार न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम आता है 3 जनवरी 2020 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में विलियमसन ने 364 गेंदों में 28 चौकों को मदद से 238 रन बनाए थे।
7. जो रुट
- रन - 228
- गेंदें - 321
- 6s/4s - 01/18
नंबर 7 पर मौजूद है इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रुट जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के एक मैच में 228 रन बनाए थे. रुट ने अपनी पारी में 321 गेंदे खेली व 18 चौके 1 छक्का लगाया. ये मैच 14 जनवरी 2021 को गेले के मैदान पर खेला गया था।
8. जो रुट
- रन - 218
- गेंदें - 377
- 6s/4s - 02/19
इस लिस्ट में नंबर 8 पर फिर से जो रुट का नाम आता है इन्होंने हाल ही भारत के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में 218 रनों की शानदार पारी खेली थी. रुट ने इस पारी में 377 गेंदे खेली जिस दौरान इन्होंने 19 चौके व 2 छक्के लगाए।
9. मयंक अग्रवाल
- रन - 215
- गेंदें - 371
- 6s/4s - 06/23
भारत के मयंक अग्रवाल इस टेस्ट चैंपियनशिप में 2 बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं मयंक ने 2 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में 215 रन बनाए थे. मयंक की इस पारी में 23 चौके व 6 छक्के शामिल थे. मयंक ने इस दौरान 371 गेंदों का सामना किया था.
10. मारनस लबुशने
- रन - 215
- गेंदें - 363
- 6s/4s - 01/19
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मारनस लबुशने टेस्ट चैंपियनशिप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें खिलाड़ी है. इन्होंने 3 जनवरी 2020 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिडनी के मैदान पर 215 रनों की शानदार पारी खेली थी. लबुशने ने अपनी पारी में 19 चौके व 1 छक्का लगाया और 363 गेंदों का सामना किया.
सारांश :-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हाईएस्ट स्कोर लिस्ट
1. डेविड वॉर्नर - 335* रन
2. जैक क्रवली - 267 रन
3. विराट कोहली - 254* रन
4. केन विलियमसन - 251 रन
5. मयंक अग्रवाल - 243 रन
6. केन विलियमसन - 238 रन
7. जो रुट - 228 रन
8. जो रुट - 218 रन
9. मयंक अग्रवाल - 215 रन
10. मारनस लबुशने - 215
ये थे icc world test championship में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ जिसमे सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का आता है जो इस टूर्नामेंट में 335 रनों की पारी खेल चुके है ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई बल्लेबाज़ वॉर्नर का ये रिकॉर्ड तोड़ पाता है या नही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें