टेस्ट में सबसे कम स्कोर :- टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों के खेलने पर कोई बंदिश नही होती इस फॉरमेट में बल्लेबाल गेंदों की परवाह न करते हुए क्रीज पर जितना मर्जी चाहे समय बिता सकता है जिसके चलते बल्लेबाज आक्रमक शॉट्स न खेलकर सूझबूझ से बल्लेबाज़ी करते नजर आते है इसी वजह से टेस्ट मैचों में बड़े बड़े स्कोर देखने को मिलते है।
लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है जब टीम को कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर पाता या विरोधी टीम के गेंदबाज़ हावी हो जाते है जिसके चलते कई टेस्ट मैचों में टीमें बेहद ही छोटे स्कोर पर भी सिमट जाती है आज हम आपको बताने वाले है टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने वाले टीम कौनसी है
टेस्ट में सबसे कम स्कोर | test me sabse kam score
1. न्यूज़ीलैंड टीम ( 26 रन)
- न्यूज़ीलैंड की पहली पारी - 200/10
- इंग्लैंड की पहली पारी - 246/10
- न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी - 26/10
टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम है न्यूज़ीलैंड साल 1955 में न्यूज़ीलैंड टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 26 रनों पर ढेर हो गई थी. ये टेस्ट मैच ऑकलैंड के मैदान पर खेला गया था.
न्यूज़ीलैंड पहला बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी में 200 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड टीम भी अपनी पहली पारी में 246 रन ही बना सकी. इसके बाद न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम के 46 रनों की बढ़त का पीछा करते हुए मात्र 26 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने इस मैच में एक पारी व 20 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
2. साउथ अफ्रीका टीम (30 रन)
- इंग्लैंड की पहली पारी - 185/10
- साउथ अफ्रीका की पहली पारी - 93/10
- इंग्लैंड की दूसरी पारी - 226/10
- साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी - 30/10
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे कम रन बनाने वाली दूसरी टीम है साउथ अफ्रीका ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती दौर का मैच जब साउथ अफ्रीका टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक पारी में मात्र 30 ही बना कर ऑल आउट हो गई थी.
ये मैच साल 1896 में पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर खेला गया था इंग्लैंड पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए जवाब अफ्रीका अपनी पहली पारी में 93 रन बना सकी. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी खेली और 226 रन बनाए.
अफ्रीका की दूसरी पारी में हालत बेहद खराब रही और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 30 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड ने इस मैच में 228 रनों से जीत हासिल की थी।
3. साउथ अफ्रीका टीम (30 रन)
- इंग्लैंड की पहली पारी - 438/10
- साउथ अफ्रीकाकी पहली पारी - 30/10 (f/o)
- साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी - 390/10
साउथ अफ्रीका टीम साल 1924 में फिर से एक बार इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलते हुए 30 ही रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए थे जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में मात्र 30 ही रन बनाए इसके बाद इंग्लैंड ने अफ्रीका की फॉलोऑन दिया व अफ्रीका टीम अपनी दूसरी पारी में 390 रन ही बना सकी और 1 पारी और 18 रन से ये मैच हार गई।
4. साउथ अफ्रीका टीम (35 रन)
- इंग्लैंड की पहली पारी - 92/10
- साउथ अफ्रीका की पहली पारी - 177/10
- इंग्लैंड की दूसरी पारी - 330/10
- साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी - 35/10
इस लिस्ट में अगला नाम भी साउथ अफ्रीका का ही है जो साल 1899 में इंग्लैंड ही टीम के खिलाफ 35 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. ये मैच कैपटाउन में खेला गया था इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 92 रन व दूसरी पारी में 330 रन बनाए थे जबकि साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 177 रन व दूसरी पारी में मात्र 35 रन ही बनाये थे जिसके चलते इंग्लैंड ने ये मैच 210 रनों से जीता था।
5. साउथ अफ्रीका टीम (36 रन)
- साउथ अफ्रीका की पहली पारी - 36/10
- ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी - 153/10
- साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी - 45/10
टेस्ट में सबसे कम स्कोर बनाने वाली 5वीं टीम भी साउथ अफ्रीका ही है और इस बार साउथ अफ्रीका के सामने थी टीम ऑस्ट्रेलिया जिसने इस मैच की पहली ही पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम की 36 रनों पर ऑल आउट कर दिया था.
साल 1932 में मेलबर्न के मैदान पर खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी 153 रन ही बना सकी लेकिन इसके बाद भी साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में मात्र 45 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया इस मैच में एक पारी व 72 रनों से जीत गई।
ये भी पढ़ेः एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
ये भी पढ़ेः टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
ये भी पढ़ेः टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज़
6. ऑस्ट्रेलिया टीम (36 रन)
- इंग्लैंड की पहली पारी - 376/9
- ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी - 36/10
- ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी - 46/2
इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया टीम का जो साल 1902 में इंग्लैंड खिलाफ एक मैच में 36 रनों पर ऑल आउट गई थी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 376 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 36 रन ही बना सकी थी इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन मिला जिसमे टीम ने 2 विकेट पर 46 रन बनाए और ये मैच रहा।
7. भारतीय टीम (36 रन)
- भारत की पहली पारी - 244/10
- ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी - 191/10
- भारत की दूसरी पारी - 36/10
- ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी - 93/2
पिछले साल 2020 में भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. भारत ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 191 रन बनाए.
53 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम मात्र 36 रन ही बना सकी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 2 विकेट खोकर 93 रनों के साथ ये मैच आसानी से 8 विकेट से जीत लिया।
8. आयरलैंड टीम (38 रन)
- इंग्लैंड की पहली पारी - 85/10
- आयरलैंड की पहली पारी - 207/10
- इंग्लैंड की दूसरी पारी - 303/10
- साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी - 38/10
साल 2019 में इंग्लैंड की टीम में आयरलैंड की 38 रनों पर रोक दिया था. ये मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर खेला का रहा था. इंग्लैंड अपनी पहली पारी में मात्र 85 रन ही बनाये थे. जबकि आयरलैंड ने अपनी पारी में 207 रन बनाये थे.
इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 303 रनों बना डाले जबकि आयरलैंड अपनी दूसरी पारी में मात्र 38 रनों पर ही सिमट गई. और इंग्लैंड ने इस मैच की 143 रनों से जीत लिया।
9. न्यूज़ीलैंड टीम (42 रन)
- न्यूज़ीलैंड की पहली पारी - 42/10
- ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी - 199/2
- न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी - 54/10
इस लिस्ट में नंबर 9 पर फिरसे एक बार न्यूज़ीलैंड टीम का नाम है. साल 1946 में खेले गए एक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के पारी में 42 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 42 रन बनाये थे जिसकी जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 199 रन बनाकर पारी घोषित कर दी इनके बाद भी न्यूज़ीलैंड अपनी दूसरी पारी में 54 रन ही बना सकी और इस मैच में न्यूजीलैंड की एक पारी व 103 रनों से बड़ी हार मिली।
10. ऑस्ट्रेलिया टीम (42 रन)
- इंग्लैंड की पहली पारी - 113/10
- ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी - 42/10
- इंग्लैंड की दूसरी पारी - 137/10
- ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी - 85/10
और टेस्ट में सबसे कम स्कोर बनाने वाली 10वें टीम है ऑस्ट्रेलिया. साल 1888 में सिडनी के मैदान पर खेलते हुए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया टीम को एक टेस्ट पारी में 42 रनों पर ऑल आउट कर दिया था.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 113 रन बनाए थे जिसके पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 42 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 137 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में भी 85 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड ने ये मैच 126 रनों से जीता.
सारांश :-
Test me sabse kam score list
1. न्यूज़ीलैंड - 26 रन
2. साउथ अफ्रीका - 30 रन
3. साउथ अफ्रीका - 30 रन
4. साउथ अफ्रीका - 35 रन
5. साउथ अफ्रीका - 36 रन
6. ऑस्ट्रेलिया - 36 रन
7. भारत - 36 रन
8. आयरलैंड - 38 रन
9. न्यूज़ीलैंड - 42 रन
10. ऑस्ट्रेलिया - 42 रन
ये थे टेस्ट में सबसे कम स्कोर (test me sabse kam score) बनाने वाली 10 टीमों की लिस्ट जिसमे सबसे पहला नाम न्यूज़ीलैंड टीम का आता है जो टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे कम 26 रनों पर ऑल आउट हो चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें