टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले टॉप-10 खिलाड़ी | test me sabse jyada four

टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके (four) : टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉरमेट है जिसमे बल्लेबाज़ों के पास रन बनाने का अच्छा मौका होता है क्योंकि इस फॉरमेट ओवरों की कोई सीमा नही होती जिसके चलते बल्लेबाज़ ज्यादा जोखिम भरे शॉट्स भी नही खेलते.

test me sabse jyada four

टेस्ट क्रिकेट एक धीमा फॉरमेट है जिसकी वजह से बल्लेबाज़ ज्यादा छक्के तो नही लगाते लेकिन मैदान पर चौके काफी देखने को मिलते है क्योंकि चौके लगाने पर बल्लेबाज़ों को आउट होने का जोखिम बहुत कम होता है और आज हम आपको बताने वाले है 10 ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके (four) लगाने का रिकॉर्ड है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ - test me sabse jyada four

1. सचिन तेंदुलकर 

Matches - 200

Innings - 329

Fours - 2058

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है सचिन ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 200 मैच खेले जिनकी 329 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2058 से ज्यादा चौके लगाए.

आपको बता दे सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक व सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है सचिन ने इस फॉरमेट में कुल 15921 रन बनाए है व 51 शतक जड़े है।

2. राहुल द्रविड़

Matches - 164

Innings - 286

Fours - 1654

इस लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज़ भी भारतीय टीम  से ही है जिनका नाम राहुल द्रविड़ इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार भी कहा जाता था क्योंकि इन्हें आउट करना बल्लेबाज़ों को काफी मुश्किल हो जाता था.

द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में कुल 1654 चौके लगाए है इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 13288 रन है व इन्होंने इस फॉरमैट में 36 शतक व 63 अर्धशतक लगाए है।

3. ब्रायन लारा 

Matches - 131

Innings - 232

Fours - 1559

सूची में अगले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज़ ब्रायन लारा है जो अपने एक खास रिकॉर्ड के लिए जाने जाते है इनके नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी.

लारा ने साल 1990 से साल 2006 तक कुल 131 टेस्ट मैच खेले जिसकी 232 पारियों में इनके नाम 1559 चौके है. लारा ने अपने टेस्ट कैरियर में 11953 रन बनाए जिसमे 34 शतक व 48 अर्धशतक शामिल है।

test me sabse jyada four

4. रिकी पोंटिंग

Matches - 168

Innings - 287

Fours - 1509

नंबर 4 पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान व बेहतरीन बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग का नाम आता है. जिन्होंने 168 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 287 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1509 चौके लगाये है।

पोंटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11378 रन है व इन्होंने इस फॉरमेट में 41 शतक व 62 अर्धशतक लगाए है।

5. कुमार संगाकारा

Matches - 134

Innings - 233

Fours - 1491

टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी है श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक कुमार संगकारा. जिन्होंने 134 मैचों की 233 पारियों में 1491 चौके जमाये है।

संगकारा श्रीलंका टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाते थे व इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 12000 से ज्यादा रन भी है. संगकारा का नाम अपने जमाने के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में शामिल था।

ये भी पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी 

ये भी पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी 

6. जाक कैलिस

Matches - 166

Innings - 280

Fours - 1488

साउथ अफ्रीका टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जाक कालिस इस लिस्ट में छठे स्थान पर मौजूद है जो अपनी टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ी खेलते नजर आया करते थे.

जाक कालिस के नाम 166 मैचों की 280 पारियों में 1488 चौके है. इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 13289 रन बनाए है जिस दौरान कालिस ने 45 शतक व 58 अर्धशतक लगाए है।

7. एलिस्टर कुक

Matches - 161

Innings - 291

Fours - 1442

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अपनी टीम के लिए बतौर खिलाड़ी 161 मैच खेले है जिसकी 291 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 1442 चौके लगाए है. कुक ने टेस्ट फॉरमेट में 12472 रन बनाए व 33 शतक लगाए है।

8. महेला जयवर्धने 

Matches - 149

Innings - 252

Fours - 1387

लिस्ट में श्रीलंका टीम के एक और खिलाड़ी महेला जयवर्धने भी शामिल है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1387 चौके लगाए है. जयवर्धने ने 149 मैचों की 252 पारियों में 11814 रन बनाए जिस दौरान इन्होंने 34 शतक व 50 अर्धशतक लगाए।

9. शिवनारायण चन्दरपोल

Matches - 164

Innings - 280

Fours - 1285

वेस्टइंडीज टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाल शिवनारायण टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाल माने जाते थे जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट मैच खेले जिसकी 280 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 11867 रन बनाए व कुल 1285 चौके लगाये।

test me sabse jyada four

10. वीरेंद्र सहवाग

Matches - 104 

Innings - 180

Fours - 1233

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 10वें बल्लेबाज़ है इन्होंने भारत के लिए साल 2001 से साल 2013 तक 104 टेस्ट मैच खेले जिसकी 180 पारियों में 8586 रन बनाए.

बात करे चौकों की तो सहवाग ने अपने टेस्ट कैरियर में 180 पारियों में 1233 चौके लगाए. सहवाग अपने समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से रहे है इनका नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों में भी शामिल है।

Top-10 batsman with most four in test list

1. Sachin tendulkar- 2058

2. Rahul dravid - 1654

3. Brian lara - 1559

4. Ricky pointing - 1509

5. Kumar sangakara - 1491

6. Jacque Kallis - 1488

7. Alaister cook - 1442

8. Mahela Jayawardene - 1387

9. S. Chader Paul - 1285

10. Virender sehvag - 1233

ये थे test me sabse jyada four लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ जिसमे सबसे पहले पायदान पर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 2058 चौके लगाए है। 


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें