टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन :- टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉरमेट है जिसमे बल्लेबाज़ों को एक नही बल्कि 2 बार खेलने का मौका मिलता है यदि किसी वजह से बल्लेबाल पहली पारी में जल्दी आउट हो जाता है तो उसके पास दूसरा मौका होता है रन बनाने का।
इस वजह से कहा जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों के पास रन बनाने का भरपूर मौका होता है और क्रिकेट के इस फॉरमेट में गेंदे खेलने की भी कोई सीमा नही होती. कई बल्लेबाज़ों ने इसका भरपूर फायदा भी उठाया और इस फॉरमेट में जमकर रन बनाए. आज हम आपको बताने वाले है 10 ऐसे बल्लेबाल जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए (test me highest score).
टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन | test me ek pari me sabse jyada run
1. ब्रायन लारा
- रन - 400*
- गेंदे - 582
- चौके/छक्के - 43/04
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
लारा ने अपनी इस पारी में 582 गेंदे खेली जिस दौरान इन्होंने 43 चौके व 4 छक्के लगाए. जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 751 रन बना डाले थे।
2. मैथ्यू हेडन
- रन - 380
- गेंदे - 437
- चौके/छक्के - 38/11
इस लिस्ट में नंबर 2 पर है ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन जिन्होंने लारा से एक साल पहले साल 2003 में जिम्बावे टीम के खिलाफ 380 रनों की शानदार पारी खेली थी. हेडेन ने इस पारी में 437 गेंदों का सामना किया जिसमे 38 चौके व 11 छक्के शामिल थे. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के मैदान पर खेला गया था।
3. ब्रायन लारा (375)
- रन - 375
- गेंदे - 538
- चौके/छक्के - 43/04
टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा तीसरा स्कोर भी वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के बल्ले से निकला था. साल 1994 में इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच st. John's के मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला जा रहा था वेस्टइंडीज की पहली पारी बल्लेबाज़ी करते हुए लारा ने 538 गेंदों में 375 रनों की शानदार पारी खेली थी.
लारा ने अपनी पारी के दौरान 45 चौके लगाए थे जबकि छक्का एक भी नही लगा सके थे. आपको जानकार हैरानी होगी ये वही मैदान था जिसपर लारा ने इंग्लैंड के ही खिलाफ साल 2004 में 400 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
4. महेला जयवर्धने
- रन - 374
- गेंदे - 572
- चौके/छक्के - 43/01
इस लिस्ट में अगला खिलाड़ी है श्रीलंका के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने जिन्होंने साल 2006 में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ कोलम्बो के मैदान पर 374 रनों की पारी खेली थी. जयवर्धने ने इस मैच में 43 चौके व एक छक्का लगाया और 572 गेंदों का सामना किया।
5. गैरी सोबर्स
- रन - 365
- गेंदे - 543
- चौके/छक्के - 38/00
साल 1958 में पाकिस्तान व वेस्टइंडीज के बीच किंग्स्टन के मैदान पर एक टेस्ट मैच जारी था पाकिस्तान ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए जवाब में गैरी सोबर्स ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 365 रनों की पारी खेल डाली.
सोबर्स ने अपनी पारी में 38 चौके लगाये इनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के 328 रनों के जवाब में 3 विकेट पर 790 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
ये भी पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
ये भी पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप-7 बल्लेबाज़
6. लियोनार्ड हटन
- रन - 364
- गेंदे - 847
- चौके/छक्के - 35/0
इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Leonard Hutton इस लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद है जिन्होंने ओवल के मैदान पर साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 847 गेंदों में 364 रन बनाए थे. हटन ने अपनी इस शानदार पारी में 35 चौके लगाये।
7. सनथ जयसूर्या
- रन - 340
- गेंदे - 578
- चौके/छक्के - 36/02
इस सूची में श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भी शामिल है. बाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज़ ने साल 1997 में भारत के खिलाफ 578 गेंदों में 340 रनों बेहतरीन पारी खेली थी.
ये मैच श्रीलंका के कोलंबो मैदान पर खेला गया व जयसूर्या अपनी इस पारी में 36 चौके व 2 गगनचुंबी छक्के लगाए.
8. हनीफ मोहम्मद
- रन - 337
- गेंदे - 585
- चौके/छक्के - 24/0
पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज़ हनीफ मोहम्मद इस लिस्ट में आठवें नंबर पर आते है. जिन्होंने साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए एक टेस्ट पारी में 337 रन बनाए थे. हनीफ की इस पारी में 24 चौके शामिल थे।
9. वैली हेममंड
- रन - 336*
- गेंदे - 495
- चौके/छक्के - 34/10
साल 1933 में इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच ऑकलैंड के मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला गया. न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 158 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 548 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से वैली हैमंड ने नाबाद 336 रनों की जबदस्त पारी खेली थी. हैमंड की इस पारी में 34 चौके व 10 छक्के शामिल थे।
10. डेविड वॉर्नर
- रन - 335*
- गेंदे - 418
- चौके/छक्के - 39/01
29 नवम्बर साल 2019 को पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला गया था इस मैच में सलामी डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा 10वां व्यक्तिगत स्कोर बना डाला.
वॉर्नर ने इस मैच में 418 गेंदों में नाबाद 335 रनों की जबदस्त पारी खेली. जिस दौरान वॉर्नर के बल्ले से 39 चौके व एक छक्का निकला।
सारांश :-
टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ | test cricket me highest score
1. ब्रायन लारा - 400*
2. मैथ्यू हेडेन - 380
3. ब्रायन लारा - 375
4. महेला जयवर्धने - 374
5. गैरी सोबर्स - 365*
6. लियोनार्ड हटन - 364
7. सनथ जयसूर्या - 340
8. हनीफ मोहम्मद - 337
9. वैली हैमंड - 336*
10. डेविड वॉर्नर - 335*
बात की जाए टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है तो ये रिकॉर्ड पिछले 17 सालों से वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है जिन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट पारी ने नाबाद 400 रन बनाए थे. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर एक एकमात्र बल्लेबाज़ है जो अभी तक टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें