टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ | test me sabse jyada duck

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीरो (duck) पर आउट होने वाले बल्लेबाल : क्रिकेट के खेल में किसी भी बल्लेबाज़ के लिए जीरो यानी duck पर आउट होना बेहद ही शर्म की बात होती है और अगर बल्लेबाल टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हो जाये तो ये और भी ज्यादा शर्मनाक होता है.

test cricket me sabse jyada duck

क्योंकि क्रिकेट के टेस्ट फॉरमेट में बल्लेबाज़ों को ज्यादा जोखिम भरे शॉट्स खेलने की जरूरत नही होती और खेलने के लिए भरपूर गेंदे भी होती है आज हम बात करने वाले है ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीरो ( sabse jyada duck) पर आउट हुए।

टेस्ट में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी - test me sabse jyada duck

1. कर्टनी वॉल्श

Matches - 132

Innings - 185

Duck - 43

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी Courtney Walsh का है जिन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में साल 1984 से साल 2001 तक 132 टेस्ट मैच खेले जिसकी 185 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 43 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे.

वॉल्श वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते थे इनके नाम टेस्ट में 519 विकेट है व इन्होंने 7.19 औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 936 रन बनाए है।

2. क्रिस मार्टिन 

Matches - 71

Innings - 104

Duck - 36

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी है न्यूज़ीलैंड टीम के chris martin जिन्होंने 71 टेस्ट मैच खेले है जिस दौरान इन्हें 104 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है.

मार्टिन ने टेस्ट में मात्र 123 रन बनाए है और 36 बार एक पारी में बिना रनों का खाता खोले ही पैवेलियन लौट चुके है।

3. स्टुअर्ट ब्रॉड

Matches - 145

Innings - 211

Duck - 36

इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी है इंग्लैंड टीम के stuart broad जो अब तक 145 टेस्ट मैच खेल चुके है जिसकी 211 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 36 बार एक पारी में 0 पर आउट हुए है.

वैसे तो ब्रॉड एक तेज गेंदबाज है लेकिन ये अच्छी खासी बल्लेबाज़ी भी कर सकते है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक व 13 अर्धशतक है।

test cricket me sabse jyada duck

4. ग्लेन मैकग्रा

Matches - 124

Innings - 138

Duck --35

नंबर 4 पर आते है ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी glenn Mcgrath. जो 124 टेस्ट मैचों की 138 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35 बार जीरो पर आउट हुए है. मैक्ग्रा ने इस फॉरमैट में 641 रन बनाए है जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल है।

5. शेन वॉर्न

Matches - 145 

Innings - 199

Duck - 34

इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया से ही है जिनका नाम है Shane Warne. इनका नाम टेस्ट क्रिकेट के सबसे दिग्गज गेंदबाज़ों में आता था. शेन वार्न गेंदबाज़ होने के बाबजूद थी ठीक ठाक बल्लेबाज़ी कर लेते थे.

इन्होंने 12 अर्धशतक की मदद से 145 मैचों की 199 पारियों में 3154 रन बनाए है फिर भी वार्न इस लिस्ट में शामिल है. शेन वॉर्न टेस्ट में 34 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए है।

ये भी पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ 

ये भी पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ 

ये भी पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज़ 

6. मुथैया मुरलीधरन

Matches - 133

Innings - 164

Duck - 33

श्रीलंका टीम के muttiah murlidharan इस लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद है जो 133 मैचों की 164 पारियों में 33 बार डक पर आउट हुए है जिन्होंने टेस्ट में 11.67 की औसत से 1261 रन बनाए है जिसमे 1 अर्धशतक भी शामिल है।

test cricket me sabse jyada duck

7. इशांत शर्मा

Matches - 99

Innings - 133

Duck - 32

इस लिस्ट में सातवें खिलाड़ी है भारतीय टीम के Ishant Sharma जो 99 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 133 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 736 रन बनाए है इशांत 32 बार टेस्ट की एक पारी में 0 रन बनाकर आउट हुए है।

8. जहीर खान

Matches - 92

Innings - 127

Duck - 29

इस लिस्ट में भारत के एक और खिलाड़ी zaheer khan भी शामिल है जिन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 127 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए जहीर ने 1200 से ज्यादा रन बनाए है. जहीर टेस्ट में 29 बार ज़ीरो पर आउट हो चुके है व जहीर इस फॉरमेट में 3 अर्धशतक लगा चुके है।

9. जेम्स एंडरसन

Matches - 158

Innings - 219

Duck - 27

इंग्लैंड के टीम के जेम्स एंडरसन पिछले 18 सालों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है जो 158 मैचों की 219 पारियों में 27 बार शून्य पर आउट हो चुके है।

10. मर्विन डीलोन

Matches - 38

Innings - 68

Duck - 26

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी marvyn dillon टेस्ट में सबसे ज्यादा ज़ीरो (duck) पर आउट होने वाले 10वें बल्लेबाज़ है. मर्विन 38 मैच की 68 पारियों में बल्लेबाजी करते दौरान 26 बार बिना रनों के खाता खोले पैवेलियन लौटे है।

Test me sabse jyada duck list

1. कॉर्टनी वाल्स - 43 बार

2. क्रिस मार्टिन - 36 बार

3. स्टुअर्ट ब्रॉड - 36 बार 

4. ग्लेन मैक्ग्रा - 35 बार

5. शेन वॉर्न - 34 बार

6. मुथैया मुरलीधरन - 33 बार

7. इशांत शर्मा - 32 बार

8. जहीर खान - 29 बार

9. जेम्स एंडरसन - 27 बार 

10. मर्विन डीलॉन - 26 बार

ये थी 10 खिलाड़ियों की लिस्ट जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य (ज़ीरो) पर आउट होने का रिकॉर्ड है जिसमे पहला नाम वेस्टइंडीज के कॉर्टनी वॉल्श का है जो 132 मैचों की 185 पारियों में 43 बार शून्य पर आउट हुए है।







Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें