आज हम बात करने वाले है T20 में सबसे ज्यादा सिक्स (t20 me sabse jyada six) जड़ने वाले तूफानी बल्लेबाज़ों की. टी20 क्रिकेट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा क्रेज है जिसको वजह है इस फॉरमेट में बल्लेबाज़ों द्वारा ज्यादा चौके-छक्के लगाए जाते है.
टी20 क्रिकेट में उन्ही बल्लेबाज़ों को ज्यादा पसंद किया जाता है तो तर्ज तर्रार बल्लेबाज़ी करते है जिसके चलते दूसरे क्रिकेट फॉरमेट के मुकाबले इस फॉरमेट में मैदान पर ज्यादा चौके छक्के देखने को मिलते है चलिए एक नजर डालते है 10 ऐसे तूफानी बल्लेबाज़ों पर जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के T20 में लगाये।
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के | T20 me sabse jyada six
1. रोहित शर्मा (182 छक्के)
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ है भारत के रोहित शर्मा का जो अब तक टी20 क्रिकेट में 182 छक्के छक्के लगा चुके है।
रोहित ने 148 मैचों की 140 पारियों में 3853 रन बनाए है जिसमे 4 शतक व 29 अर्धशतक शामिल है।
2. मार्टिन गुप्टिल (173 छक्के)
टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले की लिस्ट दूसरा नाम न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का है जो टी20 के जबदस्त बल्लेबाज़ माने जाते है जिसका कारण है इनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी।
गुप्टिल अब तक 122 टी20 मैच खेल चुके है जिसकी 118 पारियों में 173 छक्के जड़े है. गुप्टिल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तीसरे पायदान पर है. इनके नाम टी20 में कुल 3531 रन है जिसमे 2 शतक व 20 अर्धशतक शामिल है।
3. एरॉन फिंच (125 छक्के)
t20 me sabse jyada six लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है.
फिंच ने 103 टी20 मैच खेले है जिसकी 103 ही पारियों में 3120 रन बनाए व 125 छक्के जड़े है. फिंच ने क्रिकेट के इस छोटे फॉरमेट में 2 शतक व 19 अर्धशतक भी लगाए है।
4. क्रिस गेल (124 छक्के)
वेस्टइंडीज टीम के धुआँधार बल्लेबाज़ क्रिस गेल साल 2006 से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है इन्होंने 75 मैचों की 75 पारियों में 1899 रन बनाए है।
गेल टी20 क्रिकेट में अब तक 124 छक्के लगा चुके है इसके अलावा इन्होंने 158 चौके व 2 शतक 14 अर्धशतक भी लगाए है।
5. इयोन मोर्गन (120 छक्के)
इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन साल 2009 से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है इन्होंने 115 मैचों की 107 पारियों में 2458 रन बनाए है।
मोर्गन टी20 क्रिकेट में अब तक 120 छक्के लगा चुके है इसके अलावा इन्होंने 186 चौके व 14 अर्धशतक भी लगाए है।
ये भी पढ़ें :- टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
ये भी पढ़े :- आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
6. विराट कोहली (117 छक्के)
हाल ही में टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज़ों की इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल हुए है.
विराट ने 115 टी20 पारियों में में 4008 रन बनाए है व 117 छक्के जड़े है. विराट अब तक टी20 क्रिकेट में 01 शतक व 37 अर्धशतक लगा चुके है।
7. पॉल स्टरलिंग (117 छक्के)
इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी है आयरलैंड के पॉल स्टरलिंग. जिन्होंने साल 2009 से 2022 तक 121 टी20 मैच खेले जिसकी 120 पारियों में 3181 रन बनाए।
स्टरलिंग ने टी20 में 117 छक्के जड़े है व 360 चौके भी लगाये है. इनके नाम टी20 क्रिकेट में 1 शतक व 21 अर्धशतक है।
8. एविन लुइस (111 छक्के)
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज टीम के एविन लुइस भी शामिल है लुइस ने अब तक 53 टी20 मैच खेले है जिसकी 52 ही पारियों में 1465 रन बनाए है।
लुइस अब तक टी20 में 111 छक्के जड़ चुके है इसके अलावा इनके नाम टी20 में 2 शतक व 10 अर्धशतक भी है।
9. जोस बटलर (99 छक्के)
इंग्लैंड सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर साल 2011 से इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे है इन्होंने अब तक 103 मैचों में 2602 रन बनाए है।
बटलर ने 95 टी20 पारियों में 108 छक्के व 233 चौके लगाए है. ये अब तक टी20 क्रिकेट में 1 शतक व 20 अर्धशतक लगा चुके है।
10. कोलिन मुनरो (107 छक्के)
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 10वें बल्लेबाज़ है न्यूज़ीलैंड के तूफानी बल्लेबाज़ कोलिन मुनरो जिनका टी20 करियर साल 2012 से शुरू हुआ. इस दौरान मुनरो ने 65 मैचों में 1724 रन बनाए।
मुनरो ने 62 टी20 पारियों में 107 छक्के व 132 चौके लगाए. इन्होंने टी20 में 3 शतक व 11 अर्धशतक लगाए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें