टी20 में सबसे ज्यादा शतक (t20 mein sabse jyada satak) - वनडे व टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ना एक समय बात है क्योंकि इस फॉरमेट में बल्लेबाज़ों के पास काफी समय होता है खेलने का लेकिन बात करें टी20 की तो इस फॉरमेट में तेजी से रन बनाने होते है जिसके कारण बल्लेबाज़ों को जोखिम भरे शॉर्ट्स भी खेलने पड़ते है. इसके बावजूद भी इस फटाफट क्रिकेट में कई बल्लेबाज़ शतक जड़ चुके है।
हाल ही में बैंगलोर में खेले गए भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान तीसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 121 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली आपको बता दे ये रोहित का टी20 इंटरनेशनल में 5वां शतक था इसी के साथ रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए है तो चलिए जानते है टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ ( t20 me sabse jyada satak lagane wale ballebaj) कौन है?
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक | t20 mein sabse jyada satak
1. रोहित शर्मा (भारत)
बात की जाए टी20 में सबसे ज्यादा शतक मारने वाला खिलाड़ी कौन है तो ये रिकॉर्ड भारत के सलामी बल्लेबाज़ व मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. साल 2007 में भारतीय टीम पहली बार टी20 विश्व कप विजेता बनी थी और रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा थे. आज रोहित भारतीय क्रिकेट टीम का अभिन्न हिस्सा बन चुके है।
साल 2007 से अब तक रोहित ने कुल 153 टी20 मैच खेले है जिसकी 143 पारियों में 3974 रन बना चुके है. इस दौरान रोहित के बल्ले से सबसे ज्यादा 4 शतक निकले इसके अलावा इन्होंने 29 अर्धशतक भी लगाए. रोहित ने हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 5वां शतक जड़के ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आपको बता दे रोहित के नाम टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है. इनका टी20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 121 रन रहा है।
2. सूर्यकुमार यादव (भारत)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मौजूद है. सूर्यकुमार इस क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट में 4 शतक जड़ चुके है.
Sky ने अब तक भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 57 पारियों में 45.81 की औसत से 2141 रन बना चुके है. SKy के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 17 अर्धशतक भी है ।
3. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल T20 में सबसे ज्यादा 100 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ है. इनके नाम भी टी20 जैसे चौथे फॉरमेट में कुल 4 शतक है.
इनके नाम 100 मैचों की 92 पारियों में कुल 2275 रन है. इसके अलावा मैक्सवेल ने 10 अर्धशतक भी जमाये है. मैक्सवेल का टी20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 145 रन है।
4. Sawaboon Davizi
इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज Czech Republic टीम के बल्लेबाज़ सवाबून देवीजी है. इन्होंने 31 टी20 मैचों की 31 पारियों में 41.16 की औसत से 1149 रन बनाये है. जिस दौरान इनके बल्ले से 03 शतक व 06 अर्धशतक जड़े है. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में हाईएस्ट स्कोर 115 रन है.
5. कॉलिन मुनरो (न्यूज़ीलैंड)
न्यूज़ीलैंड टीम के कॉलिन मुनरो टी20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है. इन्होंने अब तक 65 मैचों की 62 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1724 रन बनाए है. जिस दौरान मुनरो ने 3 शतक व 11 अर्धशतक लगाए है. इनका टी20 में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 109 रन है।
6. बाबर आजम (पाकिस्तान)
पाकिस्तान टीम के बाबर आजम ने साल 2016 में अपने टी20 क्रिकेट की शुरुआत की और अब तक पाकिस्तान के 107 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है.
बाबर ने अब तक 101 टी20 पारी में 42.15 की औसत से 3666 रन बनाये है. बाबर आजम ने टी20 में 03 शतक व 33 अर्धशतक बनाये है।
7. मार्टिन गुप्टिल (न्यूज़ीलैंड)
न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 122 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है जिसकी 118 पारियों में इनके नाम 3531 रन है. गुप्टिल ने अब तक टी20 क्रिकेट में 2 शतक व 20 अर्धशतक लगाए है. इनका टी20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 105 रन है।
8. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान अब तक 103 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले चुके है जिसमे इनके नाम 2 शतक है. फिंच ने 103 टी20 पारियों में 3120 रन बनाए है व इनका टी20 में हाईएस्ट स्कोर 172 रन है. जो टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोरर भी है।
9. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल भी इस लिस्ट में शामिल है. क्रिस गेल भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 शतक जड़ चुके है।
गेल ने 79 मैचों की 75 पारियों में 1899 रन बनाए है जिसमे 14 अर्धशतक भी शामिल है. गेल का टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन है।
10. केएल राहुल ( भारत)
इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है भारत के केएल राहुल इन्होंने भी अपने टी20 कैरियर की शुरुआत साल 2016 से ही कि थी. राहुल अब तक 72 टी20 मैच खेले है जिसकी 68 पारियों में 2265 रन बनाए है।
राहुल ने टी20 क्रिकेट में अब तक 2 शतक व 22 अर्धशतक लगाये है. इनका टी20 में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 110 रन है।
T20 me sabse jyada century list
1. रोहित शर्मा - 5 शतक
2. सूर्यकुमार यादव - 4 शतक
3. ग्लेंन मैक्सवेल - 4 शतक
4. Sawaboon Davizi - 3 शतक
5. कोलिन मुनरो - 3 शतक
6. बाबर आजम - 3 शतक
7. मार्टिन गुप्टिल - 02 शतक
8. एरॉन फिंच - 2 शतक
9. क्रिस गेल - 2 शतक
10. केएल राहुल - 2 शतक
आज हमने जाना टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक किसका है ( t20 me sabse jyada satak kiska hai). जिसमे पहला नाम आता है भारत के रोहित शर्मा का जो अब तक 151 मैचों की 145 पारियों में 5 शतक जड़ चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें