आज हम जानेंगे ऐसे तूफानी बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने ODI में सबसे ज्यादा छक्के जड़े. टेस्ट व वनडे क्रिकेट के सबसे पुराने फॉरमेट है जबकि टेस्ट क्रिकेट के मुकाबले ODI फॉरमेट को ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इस फॉरमेट में बल्लेबाज़ों द्वारा चौकों छक्कों का ज्यादा रोमांच देखने को मिलता है।
वनडे क्रिकेट में हर एक टीम के खेलने के लिए 50 ओवर निर्धारित किये जाते है जिस दौरान बल्लेबाज़ी करने वाली टीम इन निर्धारित ओवरों में विरोधी टीम के सामने बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहती है जिसके लिए बल्लेबाज़ों को छक्कों व चौकों की मदद लेनी पड़ती है चलिए जानते है ODI में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ कौन है।
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के - Odi me sabse jyada six :-
10. सौरव गांगुली (190 छक्के)
ODI में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम 10वें स्थान पर आता है।
गांगुली ने साल 1992 से साल 2007 के दौरान 311 वनडे खेले जिसकी 300 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 11000 से ज्यादा रन बनाए. गांगुली ने वनडे क्रिकेट में 190 छक्के व 1122 चौके लगाए।
9. सचिन तेंदुलकर (195 छक्के)
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस फॉरमेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 9वें बल्लेबाज़ है जिन्होंने अपने वनडे कैरियर में कुल 463 मैच खेले है।
सचिन ने 452 वनडे पारियों में 18000 से ज्यादा रन बनाए. सचिन ने क्रिकेट इस फॉरमेट में 195 छक्के जड़े व इसके अलावा 2016 चौके भी लगाए है।
8. ब्रैंडन मैकुलम (200 छक्के)
न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैकुलम ने 260 वनडे मैच खेले जिनकी 228 पारियों में 6083 रन बनाए. मैकुलम के नाम वनडे में 200 छक्के व 577 चौके है. मैकुलम का वनडे कैरियर साल 2002 से 2016 तक का रहा।
7. एबी डी विलियर्स (204 छक्के)
360 डिग्री बल्लेबाज़ के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स इस लिस्ट में नंबर 7 पर मौजूद है. डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर में 228 मैच खेले।
डिविलियर्स ने 218 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 9577 रन बनाए जिस दौरान इन्होंने कुल 204 छक्के जड़े व 840 चौके भी लगाये।
6. इयोन मोर्गन (218 छक्के)
इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन इस लिस्ट में छठे पायदान पर है. इयोन मोर्गन अब तक 242 वनडे मैचों की 225 पारियों में 218 छक्के लगा चुके है व इनके नाम वनडे में कुल 7598 रन है।
5. महेंद्र सिंह धोनी (229 छक्के)
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों में टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल है।
धोनी ने अपने वनडे कैरियर में 350 मैच खेले है जिसकी 297 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 12000 से ज्यादा रन बनाए है. धोनी ने वनडे क्रिकेट में 229 छक्के व 826 चौके जमाये है।
4. रोहित शर्मा (244 छक्के)
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले रोहित शर्मा इस बल्लेबाज़ों की लिस्ट में नंबर 4 पर विराजमान है. रोहित अब तक 224 वनडे मैच खेल चुके है।
रोहित शर्मा वर्तमान समय में क्रिकेट के सिक्सर किंग माने जाते है क्योंकि ये इस लिस्ट में एकमात्र बल्लेबाज़ है जो अब भी क्रिकेट के सभी फॉरमेट में सक्रिय है. रोहित ने अब तक 217 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 10000 से ज्यादा रन चुके है जिस दौरान इनके बल्ले से 244 छक्के व 817 चौके निकले।
3. सनथ जयसूर्या (270 छक्के)
सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए साल 1989 से साल 2011 तक वनडे क्रिकेट खेला इस दौरान जयसूर्या ने 445 मैचों में 13000 से ज्यादा रन बनाए. जयसूर्या ने 433 वनडे पारियों में कुल 270 छक्के जड़े व इसके अलावा 1500 चौके भी लगाये।
2. क्रिस गेल (331 छक्के)
क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में छक्के जड़ने की बात हो तो वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम जरूर आता है. गेल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भी दूसरे बल्लेबाज़ है।
गेल ने साल 1999 में अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत की थी और साल 2019 में अपना आखिरी वनडे खेला. गेल ने 301 मैचों की 294 पारियों में 10480 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 331 छक्के जड़े है।
ये भी पढ़ें:- वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
ये भी पढ़ें:- वनडे में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज़
1. शाहिद अफरीदी (351 छक्के)
और ODI में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम. वैसे तो अफरीदी पाकिस्तान के नियमित स्पिन गेंदबाज थे लेकिन बल्ले से भी गजब का प्रदर्शन करते थे।
अफरीदी अपने समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते थे जो मैदान पर आते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर देते थे. अफरीदी ने वनडे करियर में 398 मैच खेले है जिसमे इन्होंने 369 पारियों में 351 छक्के जड़े है।
Odi me sabse jyada six list:-
ये थे odi क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले Top-10 बल्लेबाज़ जिसमे सबसे पहला नाम पाकिस्तान के शहीद अफरीदी का आता है जिन्होंने 398 मैचों की 369 पारियों में 351 छक्के जड़े है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें