ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज : - टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा रोमांच बनाने के लिए ICC ने साल 2019 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है जिसमे शीर्ष की 9 टीमें भाग ले रही है.
अब तक कि बात की जाए तो इस टेस्ट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मारनस लबुशने के नाम है लेकिन हम बात करने वाले कि ICC test चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन है।
ICC World test championship में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज :-
1. अजिंक्य रहाणे
मैच - 15
पारी - 26
रन - 1061
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है उपकप्तान अजिंक्य रहाणे जो अब तक इस टूर्नामेंट में 15 मैच खेले है जिसकी 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1061 रन बनाए है.
रहाणे का बल्लेबाज़ी औसत 46.13 का रहा है व ये अब तक 3 शतक व 6 अर्धशतक लगा चुके है. रहाणे का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 रन है।
2. रोहित शर्मा
मैच - 09
पारी - 14
रन - 890
इस लिस्ट में दूसरे भारतीय खिलाड़ी है सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जिन्होंने 9 मैचों की 14 पारियों में 890 रन बनाए है.
रोहित अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 शतक व 1 अर्धशतक लगा चुके है जिस दौरान इनका बल्लेबाज़ी औसत 63.57 का रहा है. रोहित का इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर 212 रन है।
3. मयंक अग्रवाल
मैच - 12
पारी - 20
रन - 857
इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज़ है मयंक अग्रवाल जो अब तक 12 मैचों की 20 पारियों में 42.85 की औसत से 857 रन बना चुके है.
मयंक ने अब तक 3 शतक व 2 अर्धशतक लगाए है जिसमे मयंक की 243 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी शामिल है।
4. विराट कोहली
मैच - 12
पारी - 20
रन - 850
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज है टीम के कप्तान विराट कोहली जो अब तक इस टेस्ट चैंपियनशिप में 12 मैच खेल चुके है.
विराट ने 20 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 47.22 की औसत से 850 रन बनाए है. विराट ने 2 शतक व 5 अर्धशतक लगाए है. विराट इस चैंपियनशिप में दोहरा शतक भी लगा चुके है इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है।
5. चेतेश्वर पुजारा
मैच - 15
पारी - 26
रन - 801
भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने अब तक 15 मैच खेले है जिसकी 26 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 32.04 की औसत से 801 रन बनाए है.
पुजारा टेस्ट चैंपियनशिप में 9 अर्धशतक लगा चुके है लेकिन अभी तक पुजारा के बल्ले से कोई शतक नही निकला है. इनका हाईएस्ट स्कोर 81 रन रहा है।
6. ऋषभ पंत
मैच - 09
पारी - 16
रन - 560
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक 9 मैच खेले जिसकी 16 पारियों में 560 रन बनाए है इनका टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाजी औसत 42.46 का है व इन्होंने अब तक 4 अर्धशतक लगाए है. पंत की सर्वश्रेष्ठ पारी 97 रनों की है।
ये भी पढ़ें :- टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़
ये भी पढ़ें :- टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
ये भी पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
7. रविन्द्र जडेजा
मैच - 10
पारी - 13
रन - 469
लिस्ट में अगले है बल्लेबाज़ हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा जिन्होंने 10 मैचों की 13 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए है. जडेजा 5 अर्धशतक लगा चुके है व इनका हाईएस्ट स्कोर 91 रन है।
8. हनुमा विहारी
मैच - 08
पारी - 14
रन - 457
मध्यक्रम बल्लेबाज़ हनुमा विहारी ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में 8 मैच खेले है जिसकी 14 पारियों में 457 रन बनाए है. विहारी ने इस दौरान 38.08 की औसत से रन बनाए व इनके नाम 1 शतक व 3 अर्धशतक है.
9. शुभमन गिल
मैच - 05
पारी - 10
रन - 352
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अभी इस टूर्नामेंट में कम ही मैच खेले है. गिल ने कुल 5 मैच खेले है जिसकी 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.11 की औसत से 352 रन बनाये है जिसमे 3 अर्धशतक शामिल है।
10. रविचंद्रन अश्विन
मैच - 11
पारी - 14
रन - 265
स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल हो गए है.
आश्विन इस टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 11 मैच खेल चुके है जिसकी 14 पारियों में आश्विन को बल्लेबाज़ी का मौका मिला है आश्विन ने अब तक 22.08 की औसत से 265 रन बनाये है जिसमे इंग्लैंड के खिलाफ लगाया हुआ एक शतक भी शामिल है|
Most runs in icc world test championship by indians list
1. अजिंक्य रहाणे - 1061 रन
2. रोहित शर्मा - 890 रन
3. मयंक अग्रवाल - 857 रन
4. विराट कोहली - 850 रन
5. चेतेश्वर पुजारा - 801 रन
6. ऋषभ पंत - 560 रन
7. रविन्द्र जडेजा - 469 रन
8. हनुमा विहारी - 457 रन
9. शुभमन गिल - 352 रन
10. रविचन्द्रन अश्विन - 169 रन
ये थे ICC Test Championship में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज़ जिसमे अजिंक्य रहाणे 15 मैचों में 1061 रनों के साथ पहले पायदान पर है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें