ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP में सबसे ज्यादा कैच (Catches) :- जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में icc द्वारा शुरू की गई world test championship जारी है. अब तक कि बात बारे करे तो इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के मरनस लबुशने ने बनाये है जबकि सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कम्मिन्स ने झटके है.
लेकिन क्या आपको पता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच (catch) किसने पकड़े है आज हम बात करने वाले है ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस टेस्ट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लपके।
ICC Test Championship में सबसे ज्यादा कैच | test championship me sabse jyada catches
1. जो रुट - 33
- मैच - 19
- पारी - 36
- कैच - 33
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अभी तक तो इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रुट के नाम है जो अब तक एक टेस्ट चैंपियनशिप में 19 मैच खेले है जिसकी 36 पारियों में फील्डिंग करते हुए 33 कैच पकड़े है. इन्होंने एक मैच में सबसे 3 कैच लिये है।
2. स्टीव स्मिथ - 24
- मैच - 16
- पारी - 26
- कैच - 27
इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरी खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ. जिन्होंने 16 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में फील्डिंग के दौरान 27 कैच लपके है. इन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 4 कैच लिये है।
3. बेन स्टोक्स - 24
- मैच - 16
- पारी - 31
- कैच - 24
इस लिस्ट में नंबर 3 पर है इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स जो अब तक इस टूर्नामेंट में 16 मैच खेले है जिसकी 31 पारियों में फील्डिंग करते हुए 24 कैच अपने नाम किये है. स्टोक्स एक मैच में सबसे ज्यादा 5 कैच ले चुके है।
4. रॉस टेलर - 18
- मैच - 11
- पारी - 22
- कैच - 18
लिस्ट में अगले प्लेयर है न्यूज़ीलैंड टीम के अनुभव खिलाड़ी रॉस टेलर जिन्होंने अब तक 11 मैच खेले है जिसकी 22 पारियों में मैदान पर फील्डिंग करते दौरान 18 कैच लिये है. इस मामले में टेलर ने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लपके है।
5. अजिंक्य रहाणे - 17
- मैच - 16
- पारी - 31
- कैच - 17
Test Championship में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5वें खिलाड़ी है भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे.
रहाणे ने इस चैंपियनशिप में अब तक 16 मैच खेले है जिसकी 31 पारियों में मैदान पर फील्डिंग के दौरान 17 कैच लिये है. रहाणे ने एक मैच में सबसे ज्यादा 2 कैच लिये है।
6. रोहित शर्मा - 15
- मैच - 10
- पारी - 19
- कैच - 15
सूची में अगले खिलाड़ी भी भारत के ही है जिनका नाम है रोहित शर्मा इन्होंने इस टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक 10 ही मैच खेले है. जिसकी 19 पारियों ने मैदान पर रहते हुए 15 कैच पकड़े है. रोहित ने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लिये है।
7. डेविड वॉर्नर - 15
- मैच - 12
- पारी - 24
- कैच - 15
लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एक और खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी शामिल है जिन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट के 12 मैचों की 24 पारियों में 15 कैच लिये है. वॉर्नर ने एक पारी में सबसे ज्यादा 4 कैच पकड़े है।
8. विराट कोहली - 15
- मैच - 13
- पारी - 25
- कैच - 15
भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक test championship में 13 मैच खेले है जिसकी 25 पारियों 15 कैच लिये है. कप्तान कोहली का एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच है।
9. टॉम लैथम - 14
- मैच - 11
- पारी - 22
- कैच - 14
न्यूज़ीलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम इस लिस्ट नंबर 9 पर मौजूद है जिन्होंने 11 मैच खेले है जिसकी 22 पारियों में मैदान पर फील्डिंग के दौरान 14 कैच लिये है लैथम ने सबसे ज्यादा मैच में 2 कैच लिये है।
10. ओली पॉप - 13
- मैच - 12
- पारी - 22
- कैच - 13
इंग्लैंड टीम के ओली पॉप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 10वें खिलाड़ी है. पॉप ने अब तक 12 मैच खेले है जिस दौरान इन्हें 22 पारियों में फील्डिंग का मौका मिला है और इन्होंने 13 कैच लपके है. पॉप ने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लिये है।
सारांश :-
Top- 10 Players with most catches in World test championship list
1. जो रुट - 33 कैच
2. स्टीव स्मिथ - 27 कैच
3. बेन स्टोक्स - 24 कैच
4. रॉस टेलर - 18 कैच
5. अजिंक्य रहाणे - 17 कैच
6. रोहित शर्मा - 15 कैच
7. डेविड वॉर्नर - 15 कैच
8. विराट कोहली - 15 कैच
9. टॉम लैथम - 14 कैच
10. ओली पॉप - 13 कैच
ये है 10 बेहतरीन फील्डर की लिस्ट जिन्होंने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच (Catches) पकड़े. जिसमे अभी तक इंग्लैंड के जो रुट पहले स्थान पर है जो अब तक इस चैंपियनशिप में 33 कैच ले चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें