ICC world test championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़

ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय (indian) गेंदबाज़ : साल 2019 में शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने आखिरी पड़ाव पर है अब तक कि बात करे तो इस टेस्ट चैंपियनशिप के सबसे सफल बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के मारनस लबुशने है व सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी ऑस्ट्रेलिया टीम पैट कम्मिन्स है. 

world test championship me sabse jyada wicket by indian


लेकिन आज हम बात करने वाले इस टूर्नामेंट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज़ कौन है जिन्होंने आईसीसी द्वारा जारी की गई इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिये.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ :-

1. रविचंद्रन अश्विन

  • मैच - 12 
  • पारी - 22 
  • विकेट - 59 

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन को मैन ऑफ द खिताब दिया गया जिसकी वजह थी इनका शानदार प्रदर्शन. अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट व दूसरी पारी में 3 विकेट झटके इसके अलावा अश्विन ने भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक भी जड़ा.

इसी के साथ अश्विन इस टूर्नामेंट में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए है. इन्होंने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में 12 मैच खेले जिसकी 22 पारियों में 59 विकेट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज है. इस दौरान अश्विन ने 2.72 की इकॉनमी से रन दिए है व इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 145 रन देकर 7 विकेट है।

2. मोहम्मद शमी

  • मैच - 10 
  • पारी - 18 
  • विकेट - 36 

इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल दूसरे गेंदबाज़ है मोहम्मद शमी जिन्होंने अब तक 10 मैच खेले है जिसकी 18 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 36 विकेट लिए है.

शमी ने 2.97 की इकॉनमी व 19.77 की औसत से रन खर्च किये है. शमी का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 5 विकेट रहा है।

3. इशांत शर्मा

  • मैच - 10
  • पारी - 19 
  • विकेट - 36

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अब तक 10 मैच खेले है जिसकी 19 पारियों में 2.88 इकॉनमी से रन खर्च करते हुए भारत के लिए 36 विकेट हासिल किए है.

इशांत का इस टेस्ट चैंपियनशिप में गेंदबाज़ी औसत 16.45 का रहा है व इन्होंने एक पारी में 22 रन पर 5 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया है।

4. जसप्रीत बुमराह

  • मैच - 09 
  • पारी - 17 
  • विकेट - 34 

इस लिस्ट में नंबर 4 पर है तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो अब तक इस टेस्ट टूर्नामेंट में 9 मैच खेले है जिसकी 17 पारियों में 34 विकेट प्राप्त किये है. बुमराह का गेंदबाज़ी औसत 21.85 का और इकॉनमी रेट 2.74 का रहा है. बुमराह ने एक पारी में 27 रन पर 6 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

world test championship me sabse jyada wicket by indian


5. उमेश यादव

  • मैच - 07 
  • पारी - 14
  • विकेट - 29 

लिस्ट में अगले गेंदबाज़ है उमेश यादव जिन्होंने अब तक 7 मैचों की 14 पारियों में 3.35 की इकॉनमी व 18.55 की औसत से 29 विकेट लिये है. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 रन देकर 5 विकेट रहा है।

ये भी पढ़ें :- टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ख़िलाड़ी 

ये भी पढ़ें :- टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय ख़िलाड़ी 

6. रविन्द्र जडेजा

  • मैच - 10 
  • पारी - 19
  • विकेट - 28

लिस्ट में अगला नाम हरफनमौला खिलाड़ी व स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा का है जिन्होंने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10 मैच खेले है.

जडेजा ने 19 पारियों में गेंदबाज़ी के दौरान 2.90 की इकॉनमी से और 28.67 की औसत 28 विकेट लिये है. जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन देकर 4 विकेट है।

7. अक्षर पटेल

  • मैच - 02 
  • पारी - 04 
  • विकेट - 18 

स्पिन गेंदबाज़ अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते अक्षर पटेल इस लिस्ट में नंबर 7 पर पहुंच चुके है अक्षर ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में मात्र 2 ही मैच खेले है जिसकी 4 पारियों में 2.18 बेहतरीन इकॉनमी से 18 विकेट झटके है.

8. मोहम्मद सिराज

  • मैच - 04 
  • पारी - 08 
  • विकेट - 14 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हाल ही अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत की है और इनका प्रदर्शन इस टेस्ट चैंपियनशिप में काफी अच्छा रहा है.

सिराज ने अब तक इस टूर्नामेंट में 4 ही मैच खेले है जिसकी 8 पारियों में 2.77 की इकॉनमी से 14 विकेट लिये है. सिराज का गेंदबाजी औसत 28.21 का व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 रन देकर 5 विकेट है।

9. शहबाज नदीम

  • मैच - 02 
  • पारी - 04 
  • विकेट - 08 

स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने अब तक 2 मैच खेले है जिसकी 4 पारियों में 3.57 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 8 विकेट लिए है।

10. शार्दूल ठाकुर

  • मैच - 01 
  • पारी - 02
  • विकेट - 07 

तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने भी अब तक इस टूर्नामेंट में मात्र 1 ही मैच खेला है जिसमे इन्होंने कुल 7 विकेट हासिल किए है।

World Test Championship me sabse jyada wicket by Indian list

world test championship me sabse jyada wicket by indian batsman


ये है ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर की लिस्ट जिसमे पहला नाम स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का है जिन्होंने अब तक 11 मैचों में 52 विकेट चटकाए है. अश्विन टेस्ट चैंपियनशिप में 50 विकेट पूरे करने वाले भी पहले भारतीय गेंदबाज़ है।



Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें