ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा चौके व छक्के : टेस्ट क्रिकेट एक बहुत ही उम्दा क्रिकेट फॉरमेट है टेस्ट क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए ICC द्वारा World Test championship का आयोजन किया गया है जिसकी शुरुआत 1 अगस्त 2019 से हो चुकी है और इसका समापन साल 2021 में होगा।
World Test Championship में सबसे ज्यादा छक्के
1. बेन स्टोक्स ( इंग्लैंड )
इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ICC World Test championship में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाल है. स्टोक्स ने अब तक इस tournament में 13 मैच खेले है जिसकी 24 पारियों में 1131 रन बनाए है. स्टोक्स अब तक 26 छक्के लगा चुके है।
2. रोहित शर्मा (भारत)
इस लिस्ट में नंबर 2 पर है भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जो अब तक इस championship में 7 मैच खेले है जिसकी 9 पारियों में 678 रन बनाए है. रोहित अब तक 22 छक्के लगा चुके है।
3. मयंक अग्रवाल ( भारत )
नंबर 3 पर मौजूद है भारत के मयंक अग्रवाल. जिन्होंने 12 मैचों की 19 पारियों में 848 रन बनाए है मयंक ने इस दौरान 18 छक्के लगाए है।
4. जोस बटलर ( इंग्लैंड )
इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस लिस्ट के चौथे स्थान पर मौजूद है बटलर अभी तक इस टेस्ट चैंपियनशिप में 16 मैच खेल चुके है. बटलर ने इस दौरान 27 पारियों में 808 रन बनाए है व 13 छक्के जड़े है।
5. रविन्द्र जडेजा ( भारत )
और ICC द्वारा जारी इस cricket tournament में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज़ है भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा जो अब तक 10 मैचों की 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाये व 10 छक्के जड़े है।
ICC World Test Championship Most six
World Test Championship में सबसे ज्यादा चौके
1. मरनस लबुशने ( ऑस्ट्रेलिया)
बात की जाए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा चौके लगाने की तो ये रिकॉर्ड अब तक ऑस्ट्रेलिया के Marnus Labuschagne के नाम है. लबुशने ने अब तक इस पुरे टूर्नामेंट में 13 मैच की 22 पारियों में 1650 रन बनाए व 181 चौके लगाए है. लबुशने ने इस टेस्ट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनाये है।
2. स्टीव स्मिथ ( ऑस्ट्रेलिया )
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाल स्टीव स्मिथ ने अब तक 13 मैच खेले है जिसकी 21 पारियों में 144 चौके लगा चुके है व 1286 रन बनाए है।
3. बेन स्टोक्स ( इंग्लैंड )
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले व सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज़ है. स्टोक्स ने 24 पारियों में कुल 120 चौके लगाए है।
4. जो रुट ( इंग्लैंड )
इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रुट ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में 15 मैच खेले जिसकी 27 पारियों में 1095 रन बनाए है व 114 चौके लगाए है।
5. अजिंक्य रहाणे ( भारत )
और ICC टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले 5वें बल्लेबाज़ है भारतीय टीम मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे. जिन्होंने अब तक 13 मैचों की 21 पारियों में 959 रन बनाए है व कुल 108 चौके लगाए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें