टेस्ट क्रिकेट दुनिया का सबसे पुराना फॉरमेट है और इस फॉरमेट में खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है लेकिन क्या आपको पता है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है ?
क्रिकेट की दुनिया मे सफल खिलाड़ी वही माना जाता है जो टेस्ट क्रिकेट खेल चुका हो भले ही आज के समय मे वनडे और टी20 जैसे सीमित ओवर क्रिकेट के फॉरमेट आ चुके हो इसके बावजूद भी टेस्ट क्रिकेट का एक अलग ही मुकाम है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है test cricket me sabse jyada wicket lene wale bowler कौन है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट | test cricket mein sabse jyada wicket
1. मुथैया मुरलीधरन ( श्रीलंका )
- मैच - 133
- पारी - 230
- विकेट - 800
बात की जाए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट किसके नाम है तो ये रिकॉर्ड स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. श्रीलंका का ये गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 800 विकेट लेने वाला एकमात्र गेंदबाज़ है.
मुरलीधरन ने 133 मैच खेले है जिसकी 230 पारियों में पूरे 800 विकेट चटकाए है. इस दौरान इन्होंने 22.72 की औसत व 2.47 की इकॉनमी से रन दिए है. इन्होंने टेस्ट की एक पारी में मात्र 51 रन देकर 9 बल्लेबाज़ों को आउट करके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
2. शेन वॉर्न ( ऑस्ट्रेलिया )
- मैच - 145
- पारी - 273
- विकेट - 708
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न की गेंदबाजी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी बोलबाला था इनकी गेंद पढ़ना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बेहद मुश्किल होता था. बात करे इनके टेस्ट कैरियर की तो इन्होंने कुल 145 टेस्ट मैच खेले जिसमे इन्होंने 273 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 708 विकेट झटके है।
वार्न का टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी औसत 25.41 का व इकॉनमी रेट 2.65 का रहा है. वार्न ने टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 71 देकर 8 विकेट हासिल किए है।
3. जेम्स एंडरसन ( इंग्लैंड )
- मैच - 181
- पारी - 337
- विकेट - 688
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साल 2003 से इंग्लैंड टीम का हिस्सा है और मौजूदा समय मे भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय है. साल 2020 में इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए और टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए।
एंडरसन ने अब तक कुल 181 टेस्ट मैच खेले है जिस दौरान इन्होंने 26.21 की औसत से व 2.79 की इकॉनमी से कुल 688 विकेट चटकाए है. इनका एक टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन पर 7 विकेट है।
4. अनिल कुंबले ( भारत )
- मैच - 132
- पारी - 236
- विकेट - 619
पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले भारत के सबसे सफल गेंदबाज माने जाते ये क्रिकेट के इस फॉरमेट में विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर है. जम्बों ने भारत के लिए कुल 132 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 236 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 2.69 इकॉनमी से 619 विकेट हासिल किए है।
कुंबले का टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी औसत 29.65 का व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देकर एक टीम के 10 के 10 बल्लेबाज़ों को आउट करने का रहा है।
5. स्टुअर्ट ब्रॉड ( इंग्लैंड )
- मैच - 165
- पारी - 305
- विकेट - 598
इस लिस्ट में नंबर 5 पर है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड जो वर्तमान समय में भी इंग्लैंड के लिए खेलते नजर आते है. ब्रॉड अपने टेस्ट करियर में अब तक 165 मैच खेल चुके है जिसमे इनके नाम 598 विकेट है।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक 305 टेस्ट पारियों में 27.58 की औसत व 2.97 की इकॉनमी से रन खर्च किये है. ब्रॉड ने एक मैच की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मात्र 15 रन देकर 8 बल्लेबाज़ों को आउट किया है।
6. ग्लेन मैक्ग्रा ( ऑस्ट्रेलिया )
- मैच - 124
- पारी - 243
- विकेट - 563
ऑस्ट्रेलिया के बेहद ही सफल गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा इस लिस्ट में टॉप-10 गेंदबाज़ों में शामिल है. मैक्ग्रा ने साल 1993 से 2007 के दौरान 124 टेस्ट मैच खेले इनकी 243 पारियों में 21.64 के औसत व 2.49 की इकॉनमी से रन देते हुए 563 विकेट झटके. मैक्ग्रा का टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन पर 8 विकेट रहा है।
7. कर्टनी वॉल्श ( वेस्टइंडीज )
- मैच - 132
- पारी - 242
- विकेट - 519
इस लिस्ट में नंबर 7 पर मौजूद है वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज़ कर्टनी वॉल्श जो साल 1984 से 2001 तक वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले. कर्टनी ने 132 मैचों की 242 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 519 विकेट चटकाए।
इनका टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी औसत 24.44 रनों का व इकॉनमी 2.53 की रही. इसके अलावा कर्टनी का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 37 रन देकर 7 विकेट रहा।
8. नाथन लियोन ( ऑस्ट्रेलिया )
- मैच - 116
- पारी - 218
- विकेट - 460
इस लिस्ट में नंबर 8 पर है वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज़ नाथन लियोन. जो ऑस्ट्रेलिया के 116 टेस्ट मैचों में खेल चुके है. लियोन ने 218 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 460 विकेट हासिल किए।
इस दौरान लियोन का रन देने का औसत 31.73 व इकॉनमी 2.93 की रही. नाथन का टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन पर 8 विकेट रहा।
9. रविचंद्रन अश्विन ( भारत )
- मैच - 93
- पारी - 174
- विकेट - 474
भारतीय के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके है. जिन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 93 टेस्ट मैच खेले है।
अश्विन ने 174 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 474 विकेट चटकाए है. इस दौरान अश्विन ने 23.56 के औसत व 2.74 की इकॉनमी से रन खर्च किये व इनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट रहा।
10. डेल स्टेन ( साउथ अफ्रीका )
- मैच - 93
- पारी - 171
- विकेट - 439
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ में 10वें नंबर पर है साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन. इस अफ्रीकी गेंदबाज ने कुल 93 टेस्ट मैच खेले है जिसमे इनके नाम 439 विकेट है।
स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में 22.95 की औसत व 3.24 की इकॉनमी से रन खर्च किये व इनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रनों पर 7 विकेट रहा।
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिस्ट | most wicket in test cricket list
1. मुथैया मुरलीधरन ( श्रीलंका ) - 800
2. शेन वॉर्न ( ऑस्ट्रेलिया ) - 708
3. जेम्स एंडरसन ( इंग्लैंड ) - 688
4. अनिल कुंबले ( भारत ) - 619
5. स्टुअर्ट ब्रॉड ( इंग्लैंड ) - 598
6. ग्लेन मैक्ग्रा ( ऑस्ट्रेलिया ) - 563
7. कर्टनी वॉल्श ( वेस्टइंडीज ) - 519
8. नाथन लियॉन ( ऑस्ट्रलिया ) - 460
9. रविचंद्रन अश्विन ( भारत ) - 474
10. डेल स्टेन ( साउथ अफ्रीका ) - 439
सारांश -
ये थे test cricket me sabse jyada wicket lene wale bowler जिसमे पहले स्थान पर श्रीलंका टीम के स्पिन गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन है जिन्होंने 133 मैचों में 800 लिए है जबकि इस लिस्ट में इंग्लैंड के ब्रॉड एंड एंडरसन भी शामिल है जो अब भी टेस्ट क्रिकेट में सक्रीय है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें