टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़। test me sabse jyada run

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (test mein sabse jyada run) - भले ही वर्तमान समय में टी20 क्रिकेट सबसे पसंदीदा क्रिकेट फॉरमेट है लेकिन क्रिकेट का टेस्ट फॉरमेट सबसे पुराना फॉरमेट में जिसकी आज के समय में भी काफी अहमियत है. किसी भी खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट खेले बिना कैरियर अधूरा माना जाता है.

Test me sabse jyada run

टेस्ट क्रिकेट में हर खिलाड़ी को जगह नही मिलती और हर एक खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है. क्रिकेट के इस लंबे फॉरमेट अब तक बल्लेबाजों ने बहुत सारे रन बनाए है. चलिये एक नजर डालते है टॉप-10 बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा रन बनाये है (test cricket me sabse jyada run bnaye).

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ | test me sabse jyada run banane wale ballebaz

1. सचिन तेंदुलकर
Test me sabse jyada run

बात की जाए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है तो इस लिस्ट में पहले नंबर है भारत के सचिन तेंदुलकर जिन्होंने क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है. जिन्होंने टेस्ट करियर साल 1989 से साल 2013 तक रहा।

सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 मैच खेले जिसकी 329 पारियों में 53.78 की धमाकेदार औसत से 15921 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से सबसे ज्यादा 51 शतक व 68 अर्धशतक निकले। सचिन का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 248 रन है।

2. रिकी पोंटिंग
Test me sabse jyada run

दूसरे बल्लेबाज़ है ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रहे रिकी पोंटिंग. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 168 टेस्ट मैच खेले है.
पोंटिंग ने 287 पारियों में 51.85 की औसत से 41 शतक व 62 अर्धशतक की मदद से कुल 13378 रन बनाए है. पोंटिंग का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 257 रन है।

3. जाक कैलिस
Test me sabse jyada run

साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जाक कैलिस लिस्ट तीसरे बल्लेबाज़ है. जिन्होंने अफ्रीका के लिए साल 1995 से 2013 तक टेस्ट क्रिकेट खेला.

कालिस ने 166 टेस्ट मैचों की 280 पारियों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए है। इस दौरान कैलिस ने 45 शतक व 58 अर्धशतक जमाये है. इनका टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 224 रन रहा है।

4. राहुल द्रविड़
Test me sabse jyada run

इस लिस्ट में नंबर 4 पर भारत के राहुल द्रविड़ है जिन्होंने द वॉल के नाम से भी जाना जाता है जिसकी वजह है इन्होंने आउट करना गेंदबाज़ों के लिए काफी मुश्किल होता था।

इन्होंने भारत के लिए कुल 164 मैच खेले जिसकी 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए. द्रविड़ ने टेस्ट करियर में 36 शतक व 63 अर्धशतक जड़े. इनका टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 270 रन रहा है।

5. एलिस्टर कुक
Test me sabse jyada run

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज़ है इंग्लैंड टीम कप्तान रहे है पूर्व बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक. जिन्होंने अपने 12 साल के टेस्ट कैरियर में कुल 161 मैच खेले जिसकी 291 पारियों में 45.34 की औसत से 12472 रन बनाए. इनका टेस्ट सर्वश्रेष्ठ स्कोर 294 रन है व इन्होंने टेस्ट में 33 शतक व 57 अर्धशतक लगाए है।


6. कुमार संगाकारा

मैच - 134
पारी - 233
रन - 12400

इस लिस्ट में श्रीलंका के एक और बल्लेबाज़ कुमार संगकारा भी शामिल है जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज़ है। संगकारा का टेस्ट कैरियर साल 2000 से साल 2015 तक रहा है।

बाएं हाथ के इस श्रीलंकाई बल्लेबाज़ ने 134 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 233 पारियों में 57.80 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 12400 रन बनाए है। संगकारा ने टेस्ट में 38 शतक व 52 अर्धशतक लगाए है. इनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 319 रन है।

7. ब्रायन लारा

मैच - 131
पारी - 232
रन - 11953

लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ी वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है लारा एक पारी में 400 रनों का आंकड़ा बना चुके है जिसकी बराबरी तक भी कोई बल्लेबाज़ नही कर सका।

लारा ने साल 1990 से साल 2006 तक वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला जिस दौरान इन्होंने 131 मैच खेले जिनकी 232 पारियों में 52.88 की शानदार औसत से 11953 रन बनाए।

लारा के नाम टेस्ट में 34 शतक 48 अर्धशतक है इनका टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत नाबाद 400 रन है. जो आज भी टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

8. शिवनारायण चन्दरपोल

मैच - 164
पारी - 280
रन - 11867

लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है वेस्टइंडीज के शानदार खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 280 पारियों में कुल 11867 रन बनाए है।

इस दौरान चंद्रपॉल ने 30 शतक व 66 अर्धशतक बनाये व इनका टेस्ट क्रिकेट में 51.37 का औसत रहा है व इनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 203 रन है।

9. महेला जयवर्धने

मैच - 149
पारी - 252
रन - 11814

इस लिस्ट में नंबर 9 पर है श्रीलंका के महेला जयवर्धने जिन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉरमेट में श्रीलंका टीम का प्रतिनिधित्व किया. बात करें जयवर्धने के टेस्ट कैरियर की तो इन्होंने श्रीलंका के लिए साल 1997 से 2014 के दौरान कुल 149 टेस्ट मैच खेले।

जिसमे इन्होंने 49.84 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 252 पारियों में कुल 11814 रन बनाए जिसमें 34 शतक व 50 अर्धशतक शामिल है. जयवर्धने का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 374 रन है।

10. जो रुट

मैच - 133
पारी - 244
रन - 11236

इस लिस्ट में नंबर 10 पर है इंग्लैंड टीम के कप्तान व महान बल्लेबाज जो रुट. जिन्होंने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत साल 2012 में की व अब तक इस फॉरमेट में सक्रिय है. इंग्लैंड के रुट अब तक 133 टेस्ट मैच खेल चुके है.

रुट ने कुल 244 पारियों में 50.51 की औसत से 11236 रन बनाए. इंग्लैंड के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक टेस्ट में 30 शतक व 58 अर्धशतक जड़े व इनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 254 रन रहा।

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन लिस्ट | test me sabse jyada run list

1. सचिन तेंदुलकर - 15921
2. रिकी पोंटिंग - 13378
3. जाक कैलिस - 13289
4. राहुल द्रविड़ - 13288
5. एलिस्टर कुक - 12472
6. कुमार संगाकारा - 12400
7. ब्रायन लारा - 11953
8. शिवनारायण चन्दरपोल - 11867
9. महेला जयवर्धने - 11814
10. जो रुट - 11236

Test cricket me sabse jyada run kisne banaya

ये रिकॉर्ड भारत के सचिन के नाम है जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 15921 रन बनाए है. जानकारी के लिए बता दे सचिन टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा शतक (51) भी जड़े है।







Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें