Test Cricket में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

क्रिकेट के सभी फॉरमेट यानी कि टेस्ट, वनडे व टी20 में से टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना फॉरमेट जिसमे हर खिलाड़ी खेलना चाहता है. लेकिन सभी खिलाड़ी इस फॉरमेट में कामयाब नही हो पाते है लेकिन आज हम आपको बताने वाले 10 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन के चलते टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

test cricket me sabse jyada man of the match

जैसा कि क्रिकेट प्रेमी जानते है मैच में प्रत्येक टीम के 11 खिलाड़ी खेलते है लेकिन मैन ऑफ द मैच का खिताब उस एक खिलाड़ी को दिया जाता है जो टीम को जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाता है। चलिए जानते है Top-10 players with most man of the match in test cricket.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी 

10. महेला जयवर्धने ( श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान mahela jayawardene टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा man of the match जीतने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी है. जयवर्धने ने कुल 149 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 252 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 11814 रन बनाए है. जिस दौरान इन्हें 13 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है।

9. सचिन तेंडुलकर ( भारत )

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में एकलौते भारतीय है. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 200 टेस्ट मुकाबले खेलें जिसकी 329 पारियों में 15921 रन बनाए. सचिन ने टेस्ट में 14 बार MOM का खिताब अपने नाम किया है. जानकारी के लिए बता दे सचिन के नाम मे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन के अलावा सबसे ज्यादा शतक (51) बनाने का रिकॉर्ड भी है।

8. स्टीव वॉ ( ऑस्ट्रेलिया )

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान steve waugh इस लिस्ट में नंबर 8 पर है. वॉ ने साल 1985 से 2004 के दौरान कुल 168 मुकाबले खेले जिसमे इन्हें 14 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल हुआ. स्टीव ने 260 टेस्ट पारियों में 10927 रन बनाये है।

7. कर्टली एम्ब्रोस ( वेस्टइंडीज )

नंबर 7 पर है वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ Curtly Ambrose. जिन्होंने अपने टेस्ट करियर 98 मुकाबले खेले जिसमे इन्होंने 400 से ज्यादा विकेट लिए व 14 बार मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता.

6. रिकी पोंटिंग ( ऑस्ट्रेलिया )

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक rickey ponting इस लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद है जिन्होंने कुल 168 मुकाबले खेलते हुए 13000 से ज्यादा रन बनाये व 16 बार MOM का खिताब जीता।

5. कुमार संगाकारा (श्रीलंका )

श्रीलंका के kumar sangakara इन बल्लेबाज़ों की टॉप-5 लिस्ट में शामिल है इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 12000 से ज्यादा रन है. संगकारा ने 134 मैचों में 16 बार मैन ऑफ मैच का खिताब अपने नाम किया है।

test cricket me sabse jyada man of the match

4. शेन वॉर्न ( ऑस्ट्रेलिया )

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज shane warne नंबर 4 पर मौजूद है. वार्न ने 145 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमे इन्हें 17 बार MOM का अवॉर्ड मिला है. शेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ भी है।

3. वसीम अकरम ( पाकिस्तान)

इस लिस्ट में पाकिस्तान के भी एक खिलाड़ी शामिल है wasim akram. ये पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज़ रहे है जिन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 104 मुकाबले में 414 विकेट लिये. अकरम ने 17 बार इस खिताब को जीता है।

2. मुथैया मुरलीधरन ( श्रीलंका )

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज muttia murlidharan  इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराजमान है. जिन्होंने 133 मुकाबलों में 800 विकेट चटकाए है. मुरलीधरन 19 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें:- टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ 

ये भी पढ़ें:- टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज़ 

1. जाक कैलिस ( साउथ अफ्रीका )

और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी है साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी है jacques kallis. इन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 166 मुकाबले खेले जिसमे इनके नाम 13289 रन है. कैलिस ने टेस्ट में 23 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

TEST CRICKET ME SABSE JYADA MAN OF THE MATCH LIST:-

test cricket me sabse jyada man of the match list


ये थे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-10 खिलाड़ी. जिसमे सबसे पहला नाम आता है साउथ अफ्रीका के जाक कैलिस का जिन्होंने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन दम पर 23 बार इस खिताब को अपने नाम किया है।




Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें