टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाल | most double century in test

टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉरमेट है जिसमे बल्लेबाज़ों के पास रन बनाने का अच्छा अवसर होता है जिसका फायदा उठाते हुए टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों ने ढेर सारे रन भी बनाए है लेकिन क्या आपको पता है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक मारने वाला  खिलाड़ी कौन है?

test cricket me sabse jyada dohra satak marne wala khiladi

क्रिकेट के इस फॉरमेट में बल्लेबाज़ के पास 100 रन, 200 रन व 300 रन बनाने का पूरा मौका होता है यही वजह है टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के ब्राइन लारा एक पारी में 400 रनों की बड़ी पारी भी खेल चुके है. चलिए आज जानते है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ कौन है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

10. यूनुस खान ( पाकिस्तान )

पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज़ यूनुस खान इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है. यूनुस ने 118 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 213 पारियों में 10099 रन बनाये है. यूनुस के इस फॉरमेट  में 34 शतक जिसमे 6 दोहरे शतक भी शामिल है।

9. जावेद मियांदाद ( पाकिस्तान )

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 124 मैच खेले जिसकी 189 पारियों में 8832 रन बनाये है इनके नाम टेस्ट में 23 शतक है. जावेद ने टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरे शतक लगाए है व इनका टेस्ट सर्वाधिक स्कोर एक पारी में नाबाद 280 रन है।

8. वीरेंदर सहवाग ( भारत )

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने टेस्ट में 6 दोहरे शतक लगाए है. सहवाग ने कुल 104 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 180 पारियों में 8586 रन बनाए है व 23 शतक लगाए है सहवाग का टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रन है।

7. मर्वन अटापट्टू ( श्रीलंका )

श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू इस लिस्ट में नंबर 7 पर है जिन्होंने कुल 90 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 156 पारियों में 5502 रन बनाये है. अटापट्टू का टेस्ट सर्वश्रेष्ठ स्कोर 249 रन बनाये है व 6 बार एक पारी में दोहरा शतक लगाया है।

6. महेला जयवर्धने ( श्रीलंका )

इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ भी श्रीलंका से ही है और वो है पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 149 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 252 पारियों में 11814 रन बनाये है. इनके नाम टेस्ट के 7 दोहरे शतक है व इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 374 रन है।

5. विराट कोहली ( भारत )

test cricket me sabse jyada dohra satak marne wala khiladi

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ की लिस्ट में टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है. विराट अब तक 104 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 177 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 8119 रन बना चुके है।

विराट अब तक के अपने टेस्ट करियर में 7 बार दोहरे शतक जड़ चुके है विराट का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 254 रन है व इनके ने कुल 27 टेस्ट शतक है।

4. वेली हेमोड ( इंग्लैंड )

इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी Wally Hammond इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी है जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक है इन्होंने इंग्लैंड के लिए 85 टेस्ट मैच खेले जिनकी 140 पारियों में 7249 रन बनाये है।

3. ब्रायन लारा ( वेस्टइंडीज )

test cricket me sabse jyada dohra satak marne wala khiladi

वेस्टइंडीज टीम के महान बल्लेबाज़ 9 दोहरे शतक के साथ इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज़ है. ब्रायन लारा ने कुल 131 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 232 पारियों में 11953 रन बनाये है. लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है. इन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक पारी में 400 रन जड़ दिए थे।

ये भी पढ़ें :- इन 10 खिलाडियों ने जड़े टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक 

ये भी पढ़ें :- टेस्ट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज़  

2. कुमार संगकारा ( श्रीलंका )

test cricket me sabse jyada dohra satak marne wala khiladi

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के  दूसरे बल्लेबाज़ है श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा जिन्होंने 134 टेस्ट मैचों की 233 पारियों में 11 दोहरे शतक जमाये है. संगाकारा ने टेस्ट में 12400 रन बनाये व इनका टेस्ट सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रन है।

1. डॉन ब्रैडमैन ( ऑस्ट्रेलिया )

test cricket me sabse jyada dohra satak marne wala khiladi

और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ है ऑस्ट्रेलिया के Donald Bradman. जो टेस्ट क्रिकेट में अपने बेहतरीन औसत से रन बनाने के लिए जाने जाते है थे आपको बता दे ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट कैरियर में 52 टेस्ट मैच खेले जिसकी 80 पारियों में 6996 रन बनाये इसमे खास बात ये रही की ब्रैडमैन ने अपने पूरे टेस्ट कैरियर में 99.94 की औसत से रन बनाये.

ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में हाईएस्ट स्कोर 334 रन रहा इन्होंने 29 शतक भी जड़े. ब्रैडमैन टेस्ट में 12 दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ है।

most double century in test cricket list

1. डॉन ब्रैडमैन - 12 
2. कुमार संगकारा - 11
3.ब्रायन लारा - 09
4. वेली हेमांड - 07
5. विराट कोहली - 07
6. महेला जयवर्धने - 07
7. मर्वन अटापट्टू - 06
8. वीरेंद्र सहवाग - 06
9. जावेद मियांदाद - 06
10. यूनुस खान - 06

Test cricket me sabse jyada dohra satak marne wala khiladi

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक मारने वाला खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन जिन्होंने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 12 दोहरे शतक जड़े।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें