वर्तमान समय में ICC Test championship खेली जा रही हैं जिसकी शुरुआत साल 2019 में अगस्त महीने से हुए थी. आज हम बात करने वाले है आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज़ों की.
ICC Test championship में सबसे ज्यादा विकेट:-
10. एनरिच नोरचे (South Africa)
- मैच - 10
- पारी - 17
- विकेट - 39
इस लिस्ट में नंबर 10 पर है साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज Anrich Nortje जो अब तक इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेले है जिसकी 17 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 39 विकेट लिए है.
नोरचे का गेंदबाजी औसत 29.84 का है व इन्होंने अब तक एक पारी में 56 रन पर 6 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया है।
9. जैक लीच (England team)
- मैच - 10
- पारी - 18
- विकेट - 40
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज़ Jack leach ICC test championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज़ बन चुके है इन्होने अब तक इस पूरे tournament में 10 ही मैच है जिसकी 18 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 40 विकेट अपने नाम किया है.
एंडरसन का गेंदबाज़ औसत 28.76 व इकॉनमी रेट 3.15 का है. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 122 रन देकर 5 विकेट है।
8. जोफरा आर्चर (england team)
- मैच - 11
- पारी - 21
- विकेट - 40
इंग्लैंड टीम की तेज गेंदबाज jofra archer ने अब तक इस चैंपियनशिप में 11 मैच खेले है जिसकी 21 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 3.10 की इकॉनमी रेट से 40 विकेट प्राप्त किये है.
आर्चर का इस championship में गेंदबाज औसत 27.37 का है व इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 6 विकेट रहा है।
7. मिचेल स्टार्क (Australia team)
- मैच - 10
- पारी - 20
- विकेट - 44
ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ों में एक Mitchell Starc इस लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद है जो अब तक इस world test championship में 10 मैच खेले है जिसकी 20 पारियों में 44 विकेट अपने नाम किये है.
स्टार्क का गेंदबाज़ी औसत 24.54 व इकॉनमी रेट 3.17 का है. इस tournament में स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 रनों पर 6 विकेट है।
6. जोश हेजलवुड (Australia team)
- मैच - 11
- पारी - 21
- विकेट - 48
ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज Josh hazlewood ने 11 मैचों की 21 पारियों में 48 विकेट हासिल किए है. इनका economy rate 2.55 का व गेंदबाज़ी औसत 20.54 का है. हेजलवुड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 8 रन देकर 5 विकेट है।
5. टिम साउथी (New Zealand)
- मैच - 10
- पारी - 20
- विकेट - 51
वर्तमान समय मे न्यूज़ीलैंड टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ Tim Southee अब तक इस टेस्ट चैंपियनशिप में 10 मैच खेल चुके है जिसकी 20 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 51 विकेट चटकाए है।
इस दौरान साउथी ने 20.66 की औसत व 2.52 की इकॉनमी से रन खर्च किये व इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 5 विकेट रहा।
Read Also :टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
Read Also : टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
Read Also : टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़
4. नाथन लियोन (Australia team)
- मैच - 14
- पारी - 27
- विकेट - 56
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन गेंदबाज Nathan Lyon ने 14 मैचों की 27 पारियों में 56 विकेट लिये है जिस दौरान इन्होंने 31.37 की औसत व 2.78 की इकॉनमी से रन खर्च किये. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 49 रन देकर 6 विकेट प्राप्त करना है।
3. रविचंद्रन अश्विन (Indian team)
- मैच - 13
- पारी - 24
- विकेट - 67
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा. आश्विन ने गेंद व बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया इन्होने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट व दूसरी पारी में 3 विकेट झटके इसके आलावा भारत की दूसरी पारी में बल्ले से 106 रनो की शानदार पारी खेली। इसी प्रदर्शन के चलते आश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पहले व दुनिआ के चौथे बल्लेबाज़ बन गए है.
अश्विन ने इस championship में 13 मैच खेले है जिसकी 24 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 67 विकेट हासिल कर लिये है. जिस दौरान इनका गेंदबाज़ी औसत 20.88 व इकॉनमी रेट 2.66 का रहा है। आश्विन का इस टूर्नामेंट में एक पारी में सर्वश्रेठ प्रदर्शन 145 रन देकर 7 विकेट रहा है.
2. स्टुअर्ट ब्रॉड (England team)
- मैच - 16
- पारी - 31
- विकेट - 69
इंग्लैंड टीम के शानदार गेंदबाज़ Stuart Broad World test championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन चुके है. इनके नाम इस चैंपियनशिप के 16 मैचों की 31 पारियों में 69 विकेट है. इनका गेंदबाज़ी औसत 18.95 व Economy rate 2.76 का है. ब्रॉड ने एक पारी में 31 रनों पर 6 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया है।
1. पैट कमिंस (Australia team)
- मैच - 14
- पारी - 28
- विकेट - 70
बात की जाए ICC Test Championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ कौन है तो ये रिकॉर्ड अब तक इंग्लैंड टीम के Pat Cummins के नाम है.
कम्मिन्स अब तक ICC द्वारा जारी किए गए इस Cricket Tournament में 14 मैच खेले है जिसकी 28 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 2.64 की इकॉनमी से 70 विकेट झटके है. इनका टेस्ट चैंपियनशिप में 28 रन देकर 5 विकेट एक पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें