IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप- 10 बॉलर | ipl me sabse jyada wicket 2020

साल 2020 में दुनिया की सबसे प्रचलित टी20 लीग आईपीएल का 13वां सीजन खेला गया क्या आपको पता है आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन थे? इस सीजन की शुरुआत अप्रैल महीने में न होकर सितंबर माह से हुई थी जिसकी वजह थी कोरोना महामारी जिसका असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला।

ipl 2020 me sabse jyada wicket

आईपीएल में हर साल बहुत से नए गेंदबाज़ उभर कर सामने आते है भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या व मोहम्मद शामी भी आईपीएल की देन माने जाते है और आईपीएल 2020 में भी कई नए गेंदबाज़ उभर कर सामने आए जो इस लिस्ट में शामिल है चलिए देखते है ऐसे 10 गेंदबाज़ों की लिस्ट जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट 2020 में हासिल किए।

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट | IPL 2020 me sabse jyada wicket

10. टी. नटराजन

थांगरसु नटराजन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2017 में पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए की थी लेकिन इस साल इन्हें ज्यादा सफलता नही मिली. आईपीएल 2017 में नटराजन ने पंजाब की ओर से खेलते हुए 6 मैचों में मात्र 2 ही विकेट हासिल किए थे।

लेकिन इसके 2 साल बाद आईपीएल 2020 में नटराजन को हैदराबाद टीम से खेलने का मौका मिला  और इनका प्रदर्शन इस साल काबिले तारीफ रहा. नटराजन ने आईपीएल 2020 में 16 मैच खेले जिसमे 8.02 इकॉनमी से रन देते हुए 16 विकेट हासिल किए. और IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज़ रहे।

9. वरुण चक्रवर्ती

स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने भी अपने आईपीएल  कैरियर की शुरू पंजाब टीम से ही कि थी वरुण ने आईपीएल 2019 में पंजाब की ओर से एक मैच खेला जिसमे इन्हें एक ही सफलता मिली.

लेकिन आईपीएल 2020 में वरुण कोलकता टीम से खेलते नजर आए और शानदार प्रदर्शन भी किया. वरुण ने आईपीएल 2020 में 13 मैच खेले जिस दौरान 6.84 की इकॉनमी से किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 17 विकेट चटकाए।

8. मोहम्मद शामी

पंजाब टीम के नियमित गेंदबाज़ मोहम्मद शामी ने इस सीजन 14 मैच खेले जिसकी 14 ही पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 20 विकेट हासिल किए. आईपीएल 2020 में शामी ने 23 की औसत व 8.57 की इकॉनमी से रन खर्च किये। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रनों पर 3 विकेट रहा।

7. जोफरा आर्चर 

राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर इस लिस्ट में नंबर 7 पर है जिन्होंने आईपीएल 2020 में 14 मैचों की 14 पारियों में 6.55 की इकॉनमी से 20 विकेट लिये. इस साल इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट रहा।

6. राशिद खान

नंबर 6 पर है हैदराबाद टीम के अनुभवी गेंदबाज़ राशिद खान जिन्होंने आईपीएल 2020 में कुल 20 विकेट हासिल किए. राशिद ने इस सीजन 5.37 इकॉनमी से रन दिए व इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 7 रन देकर 3 विकेट रहा।

ipl 2020 me sabse jyada wicket

5. युजवेंद्र चहल

IPL में सबसे ज्यादा विकेट 2020 में लेने वाले गेंदबाज़ों में बैंगलोर टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल रहे. चहल ने इस साल 15 मैच खेले जिसमे इनके नाम 21 विकेट रहे. इस साल इनका इकॉनमी रेट 7.08 का व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट था।

4. एनरिच नॉरजे

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज Anrich Nortje इस साल अपना पहला आईपीएल सीजन दिल्ली टीम से खेले और शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ बने।

नॉरचे ने आईपीएल 2020 में 16 मैच खेले जिसमे 8.39 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 22 विकेट प्राप्त किये. आईपीएल 2020 में नॉरचे अपनी तेज गति की गेंदबाज़ी के लिए चर्चाओं में रहे।

3. ट्रेंट बोल्ट

न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज पिछले कुछ सीजन से दिल्ली का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2020 मुंबई टीम से खेले. बाउल्ट ने इस साल मुंबई की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 25 विकेट झटके. बाउल्ट का इकॉनमी रेट 7.97 व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन पर 4 विकेट रहा।

2. जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ रहे. बुमराह ने इस साल 15 मैचों की 15 पारियों में 27 विकेट लिये. जिस दौरान इनका इकॉनमी रेट 6.73 का व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट रहा।

ये भी पढ़ें :- आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ 

ये भी पढ़ें :- आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी 

1. कागिसो रबाडा

बात की जाए आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर कौन है? तो ये रिकॉर्ड दिल्ली टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के नाम रहा जिन्होंने IPL 2020 में 17 मैचों में 30 विकेट झटके।

रबाडा ने इस साल 18.26 की औसत 8.34 की इकॉनमी से रन दिए इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लिये. रबाडा ने इस सीजन 2 बार एक पारी में 4-4 विकेट भी चटकाए।

IPL me sabse jyada wicket 2020 list

ipl me sabse jyada wicket 2020 list

ये थे उन 10 गेंदबाज़ों की लिस्ट जिन्होंने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किये जिसमे पहला नाम दिल्ली टीम के कागिसो रबाडा का है जिन्होंने इस पूरे सीजन 17 मैचों में 30 विकेट अपने नाम किये।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें