आईपीएल का हर सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नया रोमांच लेकर आता है और हर साल आईपीएल में बल्लेबाज़ जमकर चौके-छक्के जड़ते है जो आईपीएल 2020 में देखने को मिला लेकिन क्या आपको पता है IPL 2020 में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले बल्लेबाज़ कौन थे ?
आमतौर पर आईपीएल की शुरुआत साल के अप्रैल महीने से हो जाती है लेकिन साल 2020 में कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त रही जिसका असर दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल पर भी देखने को मिला जिसके चलते आईपीएल 2020 की शुरुआत सितंबर महीने से हुई.
हर सीजन की तरह आईपीएल 2020 में बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बनाए और मैदान पर लंबे लंबे छक्के भी देखने को मिले चलिए जानते है उन बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के 2020 में लगाये।
IPL 2020 me sabse jyada six
10. क्विंटन डी कॉक
मुंबई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Quinton de Kock आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 10वें बल्लेबाल थे. डिकॉक ने IPL 2020 में 16 मैचों की 16 पारियों में 22 छक्के व 46 चौके लगाए।
9. कीरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियन के उपकप्तान Kieron Pollard इस लिस्ट में नंबर 9 पर है पोलार्ड ने ipl 2020 में 16 मैच खेले थे जिसकी 12 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला।
पोलार्ड ने इन 12 पारियों में 22 छक्के जड़े इसके अलावा इन्होंने 268 रन बनाए व 33 चौके भी लगाये।
8. एबी डी विलियर्स
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ AB de villiers अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुके हो लेकिन आईपीएल में बैंगलोर टीम से खेलते है और जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते नजर आते है।
डिविलियर्स ने आईपीएल 2020 में 15 मैच खेले थे जिसकी 14 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 23 छक्के जड़े थे. डिविलियर्स ने इस सीजन 454 रन बनाए व 15 चौके भी लगाए।
7. केएल राहुल
पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल के लिए ये सीजन बेहद ही शानदार रहा. राहुल IPL 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे इन्होंने 14 मैचों में कुल 670 रन बनाए।
राहुल ने आईपीएल 2020 में 14 पारियों में 23 छक्के जड़े इसके अलावा इनके बल्ले से 58 चौके भी निकले।
6. क्रिस गेल
छक्के जड़ने की बात हो और वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ Chris Gayle का नाम न आये ऐसा तो हो ही नही सकता. क्रिस गेल इस लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद है. गेल ने आईपीएल 2020 में मात्र 7 मैच खेले और मात्र 7 पारियों 23 छक्के जड़े।
आपको बता दे भले ही क्रिस गेल आईपीएल 2020 में छक्के जड़ने के मामले में नंबर 6 पर हो लेकिन इनके नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का महारिकॉर्ड है ये अब तक आईपीएल में कुल 349 छक्के लगा चुके है।
5. इयोन मोर्गन
इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज Eion Morgan आईपीएल 2020 में कोलकाता टीम से खेलते नजर आये और आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज़ रहे।
मॉर्गन ने इस पूरे सीजन 14 मैच खेले जिसकी 14 ही पारियों में 418 रन बनाये जिस दौरान इनके बल्ले से 24 गगनचुंबी छक्के व 32 चौके निकले।
4. निकोलस पूरन
लिस्ट में अगले खिलाड़ी है वेस्टइंडीज के तेज तर्रार बल्लेबाज़ Nicholas Pooran जो आईपीएल 2020 का सीजन पंजाब टीम से खेले. पूरन ने इस सीजन 14 मैचों की 14 पारियों में 25 छक्के लगाये. इस सीजन पूरन ने 353 रन बनाए व 23 चौके लगाए।
ये भी पढ़ें - आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ द मैच जीतने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें - आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
3. हार्दिक पांड्या
मुंबई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आईपीएल 2020 में गेंदबाज़ी से ज्यादा बल्लेबाज़ी करते नजर आए. पंड्या ने आईपीएल 2020 में 14 मैच खेले जिसकी 13 पारियों में इन्हें बल्लेबाज़ी का मौका मिला. हार्दिक ने आईपीएल 2020 में 25 छक्के जड़े।
2. संजू सैमसन
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के 2020 में मारने वाले दूसरे बल्लेबाज़ थे राजस्थान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन. जिन्होंने आईपीएल 2020 में 14 मैच खेले जिनकी 14 पारियों में 26 छक्के जड़े।
संजू ने इस पूरे सीजन 375 रन बनाये जिसमे 3 अर्धशतक शामिल थे।
1. ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के ईशान किशन के लिए आईपीएल 2020 काफी अच्छा रहा इन्हें बाकी सीजन के मुकाबले इस बार ज्यादा मैच खेलने का मौका मिला जिसका ईशान ने पूरा फायदा भी उठाया।
ईशान किशन आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ रहे. ईशान ने आईपीएल 2020 में 14 मैच खेले जिसकी 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 30 छक्के जड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें