मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है ये टीम सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. हाल ही में मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में 5000 रन पूरे किए और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.
सचिन तेंदुलकर व सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी आईपीएल में मुंबई टीम का हिस्सा रहे है और काफी रन भी बनाये. चलिए जानते है उन बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
10. कविंटन डिकॉक (851 रन)
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए है और मौजूदा समय मे भी मुंबई टीम का हिस्सा है.
डिकॉक मुंबई में भी बतौर विकेटकीपर व सलामी बल्लेबाज खेलते है इन्होंने इस टीम के लिए अभी तक 25 मैच खेले है.
डिकॉक ने 25 पारियों में 37.00 की औसत से 851 रन बनाए है ये मुंबई के लिए 08 अर्धशतक लगा चुके है जिस दौरान इनका हाईएस्ट स्कोर 81 रन रहा है।
9. पार्थिव पटेल ( 911 रन)
विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने मुंबई इंडियंस के लिए 40 मैच खेले है जिसकी 40 पारियों में 23.51 की औसत से 911 रन बनाए.
पार्थिव ने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाए व इनका हाईएस्ट स्कोर रहा 81 रन।
8. क्रुणाल पांड्या ( 973 रन)
हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत साल 2016 में मुंबई इंडियंस के साथ कि और वर्तमान समय मे मुंबई टीम का हिस्सा है.
क्रुणाल अब तक आईपीएल में 64 मैच खेल चुके है जिसकी 55 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 26.29 की औसत से 973 रन बनाए है। जिसमे 1 अर्धशतक भी शामिल है इनका आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 86 रन है।
7. लेण्डन सिमन्स ( 1079 रन)
वेस्टइंडीज टीम के लेंडी सिमन्स साल 2014 में आईपीएल लीग से जुड़े व साल 2017 में अपना आखिरी मैच खेले है इस दौरान सिमन्स ने मुंबई इंडियंस के लिए 29 मैच खेले.
सिमंस ने इन 29 पारियों में 39.96 के शानदार औसत से 1079 रन बनाए. सिमन्स ने मुंबई की ओर से खेलते हुए 1 शतक व 11 अर्धशतक जड़े व इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 100 रन था।
6. सूर्यकुमार यादव ( 1179 रन)
सूर्यकुमार यादव काफी लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा है और मध्यक्रम में बल्लेबाज करने आते है ये अब तक इस टीम के लिए 40 मैच खेले है जिसकी 39 पारियों में 32.75 की औसत से 1179 रन बना चुके है. सूर्यकुमार ने मुंबई की ओर से खेलते हुए 8 अर्धशतक जमाये है और इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 79 रन रहा है।
5. हार्दिक पांड्या ( 1232 रन )
मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में नंबर 5 पर मौजूद है जो आईपीएल के शुरुआती सीजन से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा है.
हार्दिक ने अब तक आईपीएल में 75 मैच खेले है जिसकी 70 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.65 औसत से 1232 रन बनाए है.
हार्दिक अब तक मुम्बई टीम के लिए 3 अर्धशतक लगा चुके है व इनका आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 91 रन है।
4. सचिन तेंदुलकर ( 2334 रन)
क्रिकेट भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी नाम कमाया. इन्होंने अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से की और आखिरी मैच में मुंबई टीम के लिए ही खेले।
सचिन ने आईपीएल में 78 मैचों की 78 ही पारियों में 34.83 की औसत से 2334 रन बनाये. सचिन के नाम आईपीएल में 1 शतक व 13 अर्धशतक है व इनका आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर रहा नाबाद 100 रन।
3. अंबाती रायडू ( 2416 रन)
मध्यक्रम बल्लेबाज़ अंबाती रायडू मौजूदा समय मे चेन्नई टीम का हिस्सा है लेकिन साल 2010 से साल 2017 तक रायडू मुंबई टीम के लिए खेले।
जिस दौरान इन्होंने 114 मैचों की 107 पारियों में 27.14 की औसत से 2416 रन बनाए है. जिसमे 14 अर्धशतक भी शामिल थे. रायडू ने मुंबई के लिए खेलते हुए नाबाद 81 रन का हाईएस्ट स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें - आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
2. कीरोन पोलार्ड ( 2963 रन)
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलॉर्ड पिछले 10 सालों से मुंबई टीम का अभिन्न हिस्सा है और टीम में बतौर उपकप्तान भी खेलते है.
पोलॉर्ड ने मुंबई की ओर से खेलते हुए 157 मैचों की 142 पारियों में 30.54 की औसत से 2963 रन बनाए है. पोलॉर्ड अब तक आईपीएल में 15 बार अर्धशतक लगा चुके है व इनका हाईएस्ट स्कोर रहा है 83 रन।
1. रोहित शर्मा ( 3988 रन)
और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है इस टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा रोहित ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 5000 से ज्यादा रन बनाये है.
बात करे रोहित के मुंबई इंडियंस के लिए रन बनाने की तो इन्होंने 152 मैचों की 148 पारियों में 31.65 की शानदार औसत से 3988 रन बनाए है. रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 1 शतक व 30 अर्धशतक जड़ चुके है. जिस दौरान इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 109 रन रहा है।
Most runs for mumbai indians in ipl
ये थे मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ जिनमे पहले स्थान पर मुंबई टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा विराजमान है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें