आईपीएल 2019 में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

आज हम बात करने वाले ऐसे तूफानी बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 50 2019 में जड़े. आईपीएल 2019 की विजेता रही मुंबई इंडियंस इस सीजन आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या व कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज़ों ने कई तेज पारियां खेली. 

Ipl me sabse tej 50 2019

चलिए एक नज़र डालते है 10 ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने आईपीएल 2019 में सबसे तेज 50 रन जड़े.

आईपीएल में सबसे तेज 50 2019

10. मनीष पांडे ( 25 गेंदे)
आईपीएल में सबसे तेज 50 2019 में लगाने वाले 10वें बल्लेबाज़ रहे सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज़ मनीष पांडे.

आईपीएल 2019 का 41वां मैच चैन्नई सुपर किंग्स व हैदराबाद के बीच चितम्बरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मनीष पांडे ने मात्र 49 गेंदो में 83 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसने 3 छक्के व 7 चौके शामिल थे. मनीष में इस मैच 25 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.

9. डेविड वॉर्नर ( 24 गेंदें)
आईपीएल 2019 का 33 वां मैच हैदराबाद व चैन्नई के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा था जिसमे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने चैन्नई द्वारा दिए गए 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 गेंदो में अर्धशतक जड़ दिया था.

हैदराबाद ने ये मैच 6 विकेट से जीता व वॉर्नर ने अपनी पारी में कुल 10 चौके जमाये थे.

8. मोईन अली ( 24 गेंदें)
आईपीएल 2019 के 35वें मैच में RCB के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने कोलकाता के खिलाफ मात्र 28 गेंदो में 66 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

मोईन ने इस पारी में 6 छक्के व 5 चौके लगाये और मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. RCB ने मोइन की पारी की बदौलत इस मैच में कोलकाता के सामने 214 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था.

7. सैम कूरेन ( 23 गेंदें)
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सेम करन आईपीएल 2020 में चैन्नई टीम का हिस्सा है लेकिन आईपीएल 2019 में ये पंजाब टीम से खेले.

आईपीएल 2019 में 52वें मैच जो पंजाब व कोलकाता के बीच खेला जा रहा था सैम करेन ने 24 गेंदो में 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से 55 रन बनाए थे इस मैच में कारेन ने 23 गेंदो में अर्धशतक पूरा कर लिया था।

6. आंद्रे रसेल ( 23 गेंदें)
कोलकाता के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2019 में कई शानदार पारी खेली उसमें से एक पारी ये भी थी. आईपीएल 2019 के 10वें मैच में रसेल ने दिल्ली टीम के खिलाफ एक मैच में मात्र 28 गेंदो में 62 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

रसेल ने इस मैच में 23 गेंदो में अर्धशतक जड़ दिया था जिसमे इनके बल्ले से 6 छक्के व 4 चौके निकले. हालांकि कोलकाता ये मैच सुपर ओवर ने हार गई।

5. कीरोन पोलार्ड ( 22 गेंदें)
मुंबई टीम के उपकप्तान कीरोन पोलार्ड इस लिस्ट में नंबर 5 पर रहे. पोलार्ड ने आईपीएल 2019 में पंजाब के खिलाफ एक मैच में 31 गेंदो में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जिसमे 10 छक्के व 3 चौके शामिल थे. पोलार्ड ने इस मैच में 22 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.

आपको बता दे इस मैच में मुंबई टीम को 198 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था और मुंबई ने पोलार्ड की इस पारी की बदौलत ये मैच 3 विकेट से जीता था।

4. आंद्रे रसेल ( 21 गेंदें)
आईपीएल 2019 में सबसे तेज 50 रन लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ भी आंद्रे रसेल ही रहे. रसेल ने rcb के खिलाफ एक मैच के दौरान 25 गेंदो में तेजतर्रार 65 रन बनाये थे. 

रसेल ने अपनी इस पारी में 9 छक्के व 2 चौके लगाये और मात्र 21 गेंदो में अर्धशतक पूरा कर लिया था।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

3. केएल राहुल ( 19 गेंदें)
आईपीएल 2020 में पंजाब टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है ये मात्र 14 गेंदो में अर्धशतक लगा चुके है और ये आईपीएल 2019 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भी तीसरे बल्लेबाज रहे।

राहुल ने आईपीएल 2019 के 55वें मैच में चैन्नई के खिलाफ खेलते हुए 36 गेंदो में 71 रनों की तेज पारी खेली. राहुल ने इस मैच में मात्र 19 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था. जिसमे 5 छक्के व 7 चौके शामिल थे।

2. ऋषभ पंत ( 18 गेंदें)
दिल्ली टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल 2019 में मुंबई के खिलाफ एक मैच में वानखड़े स्टेडियम में 18 गेंदो में अर्द्धशतक जड़ दिया था.

ऋषभ ने इस मैच में 27 गेंदो में 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी जिसमे 7 छक्के व 7 ही चौके जड़े थे।

1. हार्दिक पांड्या ( 17 गेंदें)
और आईपीएल में सबसे तेज 50 2019 में बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे मुंबई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या. 

आईपीएल 2019 का 47वां मैच कोलकाता व मुंबई इंडियंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा था. इस मैच में मुंबई को 233 रनों के पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंड्या ने मात्र 34 गेंदो में 91 रनों की तूफानी पारी खेली थी. पांड्या ने अपनी पारी में 9 छक्के व 6 चौके जड़े. पांड्या इस मैच में 17 गेंदो अर्धशतक पूरा करके आईपीएल में सबसे तेज 50 रन 2019 में जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए.

आईपीएल 2019 में सबसे तेज 50

Ipl me sabse tej 50 2019

ये थे आईपीएल 2019 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले 10 बल्लेबाज़. अब देखना होगा आईपीएल 2020 में सबसे तेज अर्धशतक कौन सा बल्लेबाज़ जड़ता है।







Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें