आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल- आईपीएल टी20 लीग क्रिकेट का सबसे छोटा फॉरमेट है जिसमे बल्लेबाज़ काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते है जिसके चलते गेंदबाज़ों पर काफी दवाब रहता है कि बल्लेबाज़ों को रन बनाने से कैसे रोका जाए।
इस फटाफट क्रिकेट में गेंदबाज़ों की यही कोशिश रहती है कि भले ही विकेट न मिले लेकिन उनकी गेंदो पर ज्यादा रन पड़े। और ऐसी परिस्थिति में किसी भी गेंदबाज़ के लिए डॉट बॉल डालना बेहद ही मुश्किल काम होता है लेकिन आज हम आपको बताने वाले 10 ऐसे गेंदबाज़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने का कारनामा किया।
आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल:-
10. उमेश यादव (962 गेंदें)
Rcb टीम के तेज गेंदबाज अपनी खर्चीली गेंदबाज़ी के चलते हमेशा दर्शकों के निशाने पर रहते है लेकिन आपको बता दे उमेश यादव आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले 10वें गेंदबाज़ है।
उमेश ने अब तक आईपीएल के 121 मैच खेले है जिसकी 120 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 119 विकेट हासिल किए है। उमेश का आईपीएल में गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट 8.51 का है व इन्होंने अब तक 962 गेंदे डॉट डाली है.
9. डेल स्टेन ( 1012 गेंदें)
तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के बेहद ही सफल गेंदबाज रहे है जिनका नाम सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ों में शुमार है ये आईपीएल में RCB टीम का हिस्सा रहे है।
स्टेन ने आईपीएल के 94 मैच खेले है जिस दौरान 358.4 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 97 विकेट लिए है। इनका आईपीएल में इकॉनमी रेट 6.87 का रहा व इन्होंने 1012 गेंदें डॉट डाली।
8. प्रवीण कुमार ( 1076 गेंदें )
भारतीय पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी प्रवीण कुमार आईपीएल में RCB टीम के लिए खेल चुके है लेकिन मौजूदा समय मे ये आईपीएल में किसी भी टीम का हिस्सा नही है।
प्रवीण ने आईपीएल में 119 मैच खेले है जिसमे कुल 420.4 ओवरों की गेंदबाज़ी की है। इनमें से प्रवीण ने 1076 गेंदे ऐसी डाली जिनपर बल्लेबाज़ एक भी रन नही बना सके.
प्रवीण का आईपीएल इतिहास में इकॉनमी रेट 7.72 का रहा है व इनके नाम आईपीएल में 90 विकेट है।
7. रविचंद्रन अश्विन ( 1092 गेंदें )
स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2019 में पंजाब टीम के कप्तान रहे और इनकी कप्तानी में टीम में अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन आईपीएल 2020 में अश्विन दिल्ली टीम का हिस्सा है।
अश्विन अब तक आईपीएल के 143 मैच खेल चुके है जिसकी 140 पारियों में 498.2 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 130 विकेट प्राप्त कर चुके है।
इन्होंने आईपीएल में 6.79 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किये व अश्विन अब तक आईपीएल में 1092 गेंदें डॉट डाल चुके है।
6. सुनील नारायण ( 1092 गेंदें )
वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज आईपीएल में कोलकाता टीम से खेलते है ये एक उम्दा गेंदबाज़ है जिन्हें खेलना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नही होता।
नारायण ने अपने आईपीएल कैरियर में अब तक 116 मैच खेले है जिसकी 115 पारियों में 448.2 ओवरों की गेंदबाज़ी की है।
सुनील अब तक आईपीएल में 6.74 की इकॉनमी से 127 विकेट चटका चुके है व इन्होंने आईपीएल में कुल 1092 गेंदें डॉट डाली है।
5. अमित मिश्रा ( 1128 गेंदें )
दिल्ली टीम के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ है और आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले 5वें गेंदबाज़।
अमित ने अब तक आईपीएल में 150 मैच खेले है जिस दौरान 526.5 ओवरों की गेंदबाज़ी की है। अमित ने अब तक आईपीएल में 1128 गेंदे खाली डाली है जिनपर कोई रन नही बना।
अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में 160 विकेट है व इनका आईपीएल में इकॉनमी रेट 7.34 का रहा है।
4. पीयूष चावला ( 1141 गेंदें )
भारतीय स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला आईपीएल में पंजाब व कोलकाता टीम के लिए खेल चुके है और आईपीएल 2020 में चैन्नई टीम से खेल रहे है। ये इस लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद हैं।
पीयूष ने अब तक 162 मैचों की 161 पारियों में 7.85 की इकॉनमी से 156 विकेट चटकाए है। पीयूष ने आईपीएल में कुल 537.5 ओवर डाले हैं जिसमे से इनकी 1141 गेंदे डॉट रही।
3. लसिथ मलिंगा ( 1155 गेंदें )
श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज है इनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मलिंगा आईपीएल में मात्र 122 मैचों में 7.44 की इकॉनमी से 170 विकेट चटका चुके है।
मलिंगा ने आईपीएल में कुल 471.5 ओवर डाले ने जिसमे से 1155 गेंदे डॉट डाली. ये आईपीएल की एक पारी में 6 बार 4 विकेट व 1 बार 5 विकेट ले चुके है।
ये भी पढ़ें - IPL 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
2. भुवनेश्वर कुमार ( 1164 गेंदे)
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के भरोसेमंद गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार अब तक आईपीएल में 1164 डॉट बॉल डाल चुके है।
भुवी ने आईपीएल के 121 मैच खेले है जिस दौरान 449.3 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 7.23 की इकॉनमी से 136 विकेट लिए है।
1. हरभजन सिंह ( 1249 गेंदें )
और आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने का रिकॉर्ड भारतीय पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम है जो वर्तमान समय मे चैन्नई टीम के गेंदबाज़ है।
भज्जी अब तक आईपीएल में 160 मैच खेले है जिसकी 157 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 150 विकेट ले चुके है।
भज्जी ने 562.1 ओवरों की गेंदबाज़ी में 1249 गेंदें डॉट की है. हरभजन ने आईपीएल में 7.05 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है।
Ipl me sabse jyada dot ball
बात की जाए आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल किसका है तो ये रिकॉर्ड चैन्नई टीम के हरभजन सिंह के नाम है जिन्होंने आईपीएल में 562.1 ओवरों की गेंदबाज़ी के दौरान 1249 गेंदें डॉट डाली है।
हरभजन सिंग अपने निजी कारणों से आईपीएल 2020 का हिस्सा नही है इस आईपीएल में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने के मामले में कोई और गेंदबाज़ भज्जी को पीछे छोड़ पता है या नही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें