IPL में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम | lowest score in ipl history

Lowest score in ipl history- आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम है. RCB ने आईपीएल 2013 में पुणे टीम के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 263 रन जड़ दिए थे. लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम कौनसी है?

Ipl ka sabse kam score team

आईपीएल क्रिकेट का सबसे छोटा फॉरमेट है जिसमे बल्लेबाज़ काफी तेजी से रन बनाते है क्योंकि इस फॉरमेट के अनुसार एक टीम को खेलने के लिए 20 ओवर निर्धारित किये गए यही वजह आईपीएल में कई बार एक पारी में 200 से ज्यादा का स्कोर बन चुके है। 

लेकिन कभी कभी ऐसा हो जाता है विरोधी गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम बड़ा स्कोर नही बना पाती और बहुत ही कम स्कोर पर निपट जाती है आज हम आपको बताने वाले ऐसे ही 10 टीमों के बारे में जिनके नाम आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है।

आईपीएल में सबसे कम स्कोर - lowest score in ipl history

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( 49 रन)
जैसा कि गौरतलब है RCB के नाम आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड और आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम भी RCB है। ये स्कोर कोलकाता बनाम बेंगलौर मैच में बना था।

ये मैच 23 अप्रैल 2017 को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया इस मैच में RCB ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया. 

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नारायण के 17 गेंदो में 34 रनो की बदौलत 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. 

131 रनो के साधारण से लक्ष्य का पीछा कर रही RCB की टीम मात्र 49 रनो पर ही ढेर हो गई. इस मैच में RCB का एक भी बल्लेबाज़ दहाई अंक के रनों का आंकड़ा पार नही कर सका RCB की तरफ से सबसे ज्यादा रन केदार जाधव (9 रन) ने बनाए.

कोलकाता की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कूल्टर नाइल, क्रिस वॉक्स, व ग्रन्डोमे ने 3-3 विकेट लिए इनके अलावा उमेश यादव को 1 विकेट हासिल हुआ।

2. राजस्थान रॉयल्स ( 58 रन)
आईपीएल का दुसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉजस्थान रॉयल के नाम है आईपीएल 2009 में RCB और RR के बीच कैपटाउन में मुकाबला खेला जा रहा था।

बैंगलोर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए और रॉजस्थान के सामने 134 रनो का साधारण सा लक्ष्य रखा. RCB की तरफ से कप्तान केविन पीटरसन ने 32 रन और राहुल द्रविड़ ने 48 गेंदो में 66 रनो की शानदार पारी खेली।

133 रनो के जवाब में रॉजस्थान की टीम 58 रन ही बना सकी. रॉजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रविन्द्र जडेजा व यूसुफ पठान ने 11-11 रन बनाये।

RCB ने ये मैच गेंदबाज़ों के दम पर 75 रनो से जीता इस मैच में प्रवीण कुमार ने 2 विकेट, डेल स्टेन 3 विकेट व बिनय कुमार व राइडर ने 1-1 विकेट झटका।

3. दिल्ली डेरदेवील ( 66 रन)
आईपीएल 2017 में मुंबई बनाम दिल्ली के एक मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 3 विकेट खोकर 212 रन बनाये और दिल्ली के सामने 213 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. 

मुंबई की तरफ से सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने 43 गेंदो में 4 छक्के व 5 चौके की मदद से 66 रन बनाये व किरोन पोलॉर्ड ने 35 गेंदो में 63 रनो की नाबाद पारी खेली।

दिल्ली की टीम 213 रनों के विशाल लक्ष्य का दवाब नही झेल पाई और मात्र 66 रन बनाकर पूरी टीम ढेर हो गई. इस मैच में दिल्ली की तरफ से करुण नायर 21 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. मुंबई की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए हरभजन सिंह व करण शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए।

4. दिल्ली देरदेवील्स ( 67 रन)
आईपीएल 2017 में दिल्ली की टीम मोहाली में पंजाब के खिलाफ मैच खेल रही थी और टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस मैच में दिल्ली की शुरुआत बेहद ही खराब रही व सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग बिना रनों का खाता खोले ही आउट हो गए. इनके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन भी मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए और दिल्ली की पूरी टीम 67 रनो पर ही निपट गई।

पंजाब की तरफ से संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए इनके अलावा अक्षर पटेल व वरुण एरोन ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

जवाब में 68 रनो के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतनी पंजाब टीम ने ये मैच 7.5 ओवरों में बिना 1 भी विकेट खोए आसानी से जीत लिया. पंजाब की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने 26 गेंदो में 50 रन व हाशिम अमला ने 16 रन बनाये।

5. कोलकाता नाईट राइडर्स ( 67 रन)
आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली 5वीं टीम है कोलकाता नाईट राइडर्स. आईपीएल 2008 में KKR मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही खेलते हुई 67 रनो पर पूरी ऑल आउट हो गई थी. इस मैच में KKR के कप्तान सौरव गांगुली 15 रन बनाकर कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।

मुंबई की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए शॉन पॉलक ने 3 विकेट हासिल किए इनके अलावा ब्रावो, राजे, व थॉर्नल को 2-2 विकेट प्राप्त हुए. मुंबई इंडियंस ने 67 रनो के जवाब में 2 विकेट खोकर मात्र 5.3 ओवरों में ये मैच आसानी से जीत लिया।

Read also - आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी

6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( 70 रन)
आईपीएल 2019 में बैंगलोर बनाम चैन्नई टीम के मैच में चैन्नई के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए RCB की पूरी टीम को 70 रनों पर ही रोक दिया.   चैन्नई की तरफ से हरभजन व इमरान ताहिर ने 3-3 विकेट इनके अलावा जडेजा 2 विकेट और ब्रावो ने 1 विकेट लिया.

71 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए चैन्नई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 17.4 ओवरों में इस मैच को जीत लिया. चैन्नई की तरफ से अंबाती रायडू ने 28 व सुरेश रैना ने 19 रन बनाए।

7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
RCB की टीम एक बार नही बल्कि 2 बार 70 रनो के स्कोर पर ऑल आउट हुई है. आईपीएल 2019 में चैन्नई टीम ने RCB को 70 रनो पर ढेर कर दिया था इससे पहले आईपीएल 2014 में रॉजस्थान टीम भी RCB को 70 रनों पर ऑल आउट कर चुकी है.

ये मैच 26 अप्रैल 2014 को अबू धाबी में खेला गया था RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और पूरी मिलकर 70 रन ही बना सकी. इस मैच में कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए।

इसके जवाब में राजस्थान ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 71 रन बनाकर 6 विकेट से ये मैच जीत लिया. रॉजस्थान की तरफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रवीण तांबे मात्र 20 रन देकर 4 विकेट झटके जिसके लिए इन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

Ipl me sabse kam score team

8. किंग्स इलेवन पंजाब ( 73 रन)

आईपीएल 2017 में पंजाब बनाम पुणे मैच के दौरान पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 73 रनों पर आउट हो गई. पंजाब की तरफ से सबसे ज़्यादा 22 रन अक्षर पटेल ने बनाये व पुणे की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिये।

जवाब में पुणे की टीम ने मात्र 1 विकेट खोकर 12 ओवरों ने इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया. पुणे की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 28 रन व अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 34 रन बनाए थे।

9. कोचि तस्कर केरला ( 74 रन)
आईपीएल 2011 में कोचि तस्कर केरला नाम की एक टीम ने भी हिस्सा लिया था जिसके कप्तान थे श्रीलंका के महिला जयवर्धने. इसी सीजन कोचि की टीम डेक्कन चार्जर्स हैदरबाद के खिलाफ एक मैच खेल रही थी.

डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. और कोचि टीम के सामने 130 रनो का सम्मानजनक लक्ष्य रखा। 

जवाब में कोचि की पूरी टीम 16.3 ओवरों की तक बल्लेबाज़ी करते हुए 74 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. इस मैच में कोचि टीम के 6 बल्लेबाज़ी ऐसे थे जो रनो का खाता भी नही खोल सके. जिसमे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम भी शामिल थे।

10. चैन्नई सुपर किंग्स ( 79 रन)
आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाले 10वीं टीम है धोनी की अगुवाई में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग. आईपीएल 2013 में चैन्नई की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए 79 रनो पर ऑल आउट हो गई थी.

जबकि मुंबई की टीम ने चैन्नई के सामने 140 रनो का  साधारण सा लक्ष्य रखा था. इस मैच में मुंबई गेंदबाज़  चैन्नई के बल्लेबाज़ों पर हावी रहे. मुंबई की तरफ से मिचेल जॉनसन व प्रज्ञान ओझा ने 3-3 विकेट चटकाए।

Lowest score in ipl by team


ये थी वो 10 टीमें जिनके नाम आईपीएल की एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है जिसमे पहला नाम RCB का आता है जिस टीम के नाम आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें