IPL 2018 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़, नंबर 1 है भारतीय

IPL 2018 में सबसे ज्यादा छक्के - आईपीएल 2018 के फाइनल में चैन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया. 

फाइनल मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए जवाब में चैन्नई ने 2 विकेट खोकर आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Ipl me sabse jyada six 2018

आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन जिन्होंने इस सीजन कुल 735 रन बनाए लेकिन आज हम आपको बताने वाले आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के 2018 में जड़ने वाले बल्लेबाज़ कौन थे.

IPL me sabse jyada six 2018

10. एविन लुईस
आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 10वे बल्लेबाज़ रहे दिल्ली टीम से खेलने वाले वेस्टइंडीज के एविन लुइस. जिन्होंने इस साल 13 मैच खेले.

लुइस ने 13 ही पारियों में 382 रन बनाए जिस दौरान इन्होंने 24 छक्के व 32 चौके लगाये.

9. क्रिस गेल
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में नंबर 9 पर है. गेल ने आईपीएल 2018 में पंजाब टीम का हिस्सा रहते हुए 11 मैच खेले थे.

गेल ने इन 11 पारियों में कुल 368 रन बनाए व इस साल कुल 27 छक्के व 30 चौके जमाये.

8. केन विलियमसन
आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैदराबाद के केन विलियम्स इस साल सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 8वें बल्लेबाज़ रहे. 

विलियमसन ने आईपीएल 2018 में 17 मैचों की 17 ही पारियों में 735 रन बनाए जिनमे 28 छक्के व 64 चौके शामिल थे.

7. महेंद्र सिंह धोनी
चैन्नई टीम के कप्तान धोनी ने आईपीएल 2018 में 16 मैच खेले जिसकी 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 455 रन बनाए. धोनी ने इस सीजन कुल 30 छक्के व 24 चौके लगाए।

6. एबी डी विलियर्स
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आईपीएल में बैंगलोर टीम से खेलते इन्होंने आईपीएल 2018 में 12 मैच खेले थे जिसकी 11 पारियों में 480 रन बनाए थे. डिविलियर्स ने आईपीएल 2018 में 30 छक्के व 39 चौके लगाये।

5. आंद्रे रसेल
कोलकाता के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ थे इन्होंने आईपीएल 2019 में 52 छक्के जड़े थे.

रसेल आईपीएल 2018 में भी सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल रहे. इन्होंने आईपीएल 2018 में 16 मैचों की 14 पारियों में 316 रन बनाये जिस दौरान इनके बल्ले से 31 छक्के व 17 चौके निकले।

4. केएल राहुल
आईपीएल में पंजाब टीम से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद है.

राहुल आईपीएल 2018 में 14 मैच खेले थे जिसकी 14 ही पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 32 छक्के जड़े थे. राहुल ने इस सीजन 659 रन बनाये थे व इसके अलावा 66 चौके भी लगाए।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

3. अंबाती रायडू
इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है अंबाती रायडू जो आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज है.

रायडू ने आईपीएल 2018 में 16 मैच खेले जिसकी 16 पारियों में 602 रन बनाये. रायडू ने इस पूरे सीजन में 34 छक्के व 44 चौके लगाए।

2. शेन वॉटसन
चैन्नई सुपर किंग्स के दूसरे सलामी बल्लेबाज शेन वॉट्सन सबसे ज्यादा सिक्स इन 2018 में लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ है।

वॉट्सन ने इस सीजन 15 मैचों की 15 पारियों में 555 रन बनाये. वॉट्सन ने आईपीएल 2018 में कुल 35 छक्के जड़े व इसके अलावा 44 चौके भी लगाए।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

1. ऋषभ पंत
और सबसे ज्यादा सिक्स आईपीएल 2018 में जड़ने वाले खिलाड़ी थे दिल्ली टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत.
ऋषभ ने आईपीएल 2018 में 14 मैच खेले जिसकी 14 पारियों में खेलते हुए 52.61 की शानदार औसत से 684 रन बनाये थे.

दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी ने इस पूरे सीजन सबसे ज्यादा 37 छक्के व 68 चौके जड़े।

Ipl 2018 me sabse jyada six list

Ipl 2018 me sabse jyada six list

Sabse jyada six in ipl 2018

बात की जाए आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा सिक्स किसके है तो वो हैं दिल्ली टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जिन्होंने इस पूरे सीजन 14 पारियों में 37 गगनचुंबी छक्के जड़े।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें