IPL : क्रिस गेल के 9 रिकॉर्ड तोड़ पाना है बेहद मुश्किल, NO.5 है सात सालों से अटूट

क्रिस गेल आईपीएल रिकॉर्ड - बात की जाए क्रिकेट की दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्ले कौन है तो सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का आता है इसी तूफानी बल्लेबाज़ी के चलते इन्हें क्रिकेट की दुनिया का यूनिवर्सल बॉस भी कहा जाता है।

Chris Gayle ipl record

क्रिस गेल आईपीएल में भी बैंगलोर व कोलकाता टीम के लिए खेल चुके है और वर्तमान समय मे भी पंजाब टीम का हिस्सा है। मौजूदा समय मे आईपीएल 2020 खेला जा रहा। क्रिस गेल ने बैंगलोर टीम के खिलाफ आईपीएल 2020 में अपना पहला मैच खेला और पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक बनाया।

गेल के नाम आईपीएल में कई शानदार रिकॉर्ड है आज हम आपको बताने वाले है आईपीएल में क्रिस गेल के 9 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।

क्रिस गेल आईपीएल रिकॉर्ड

1. आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ( 175 रन)

Highest individual score in ipl का रिकॉर्ड क्रिस गेल के ही नाम है ये आईपीएल की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ है. गेल ने ये कारनामा आईपीएल 2013 में RCB टीम का हिस्सा रहते पुणे की टीम के खिलाफ खेलते हुए किया था.

गेल ने इस मैच में मात्र 66 गेंदो में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी गेल ने अपनी पारी में 17 छक्के व 13 चौके जड़े. इस दौरान गेल का स्ट्राइक रेट 265 से ज्यादा का रहा और इसी के साथ गेल ने आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

2. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के ( 331 छक्के)

क्रिस गेल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ भी है इन्होंने अब तक आईपीएल के 126 मैच खेले है जिसकी 125 पारियों में 4537 रन बनाए है गेल अब तक आईपीएल में 331 छक्के जड़ चुके है ये आईपीएल के इतिहास में 300 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ है।

3. आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के ( 17 छक्के)

गेल ने साल 2013 में पुणे के खिलाफ 66 गेंदो में 175 रनों की पारी के दौरान 17 छक्के जड़े थे. और इसी मैच में गेल ने आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी आपने नाम कर लिया था जो आज भी कोई बल्लेबाज़ नही तोड़ सका।

4. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक ( 6 शतक)

बात की जाए आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसके है तो ये रिकॉर्ड भी यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के नाम है गेल अब तक 126 मैचों की 125 पारी में 6 बार शतकीय पारी खेल चुके है।

5. आईपीएल में सबसे तेज शतक ( 30 गेंदें )

गेल ने जब आईपीएल 2013 में पुणे के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी इसी मैच में गेल ने आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.

गेल ने नाबाद 175 रनों की पारी के दौरान मात्र 30 गेंदो में अपना शतक पूरा कर लिया था ये रिकॉर्ड पिछले 7 सालों से अटूट है और इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बेहद मुश्किल काम है।

6. एक पारी में केवल चौकों-छक्कों से सबसे ज्यादा रन ( 154 रन )

आईपीएल की एक पारी में केवल चौकों-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम ही दर्ज है. गेल ने जब 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी तो इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके व 17 छक्के निकले।

गेल इस 175 रनों में से 154 रन केवल बॉउंड्री की मदद से बनाये जो एक पारी में केवल चौके-छक्कों से बने सबसे ज्यादा रन है।

ये भी पढ़ें - आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमें

7. आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक ( 29 अर्धशतक )

क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले एबी डीविलियर्स व डेविड वॉर्नर के बाद तीसरे विदेशी खिलाड़ी है जो अब तक आईपीएल में 29 अर्धशतक लगा चुके है।

8. एक मैच में शतक व 3 विकेट लेने का रिकॉर्ड

गेल ने आईपीएल 2011 में बेंगलौर टीम से खेलते हुए पंजाब टीम के खिलाफ एक मैच में पहले बल्ले से 49 गेंदो में 107 रन बनाए इसके बाद गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 21 रन देकर 3 विकेट भी झटके। गेल एक मैच में शतक जड़ने व 3 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।

9. आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड  पंजाब टीम के केएल राहुल के नाम है लेकिन क्रिस गेल आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ है गेल आईपीएल में मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक लगा चुके है।

क्रिस गेल का आईपीएल कैरियर

क्रिस गेल के अब तक के आईपीएल कैरियर पर नजर डाले तो इन्होंने 126 मैच खेले है जिनकी 125 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.24 की शानदार औसत से 4537 रन बनाए है.
इनके नाम आईपीएल में 6 शतक व 29 अर्द्धशतक है इनका आईपीएल कैरियर में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 150.53 का रहा है. इसके अलावा इन्होंने 37 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 18 विकेट भी चटकाए है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें