IPL 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज़ | most wicket in ipl 2019

साल 2019 में आईपीएल का 12वां सीजन खेला गया जिसमें मुंबई इंडियन ने चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता आज हम बात करने वाले है इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.

Ipl 2019 me sabse jyada wicket

आईपीएल 2019 का फाइनल मैच मुंबई इंडियन व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये.

जवाब में चेन्नई की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी और मात्र 1 रन से फाइनल मैच गवां बैठी. इस मैच में मुम्बई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने फाइनल मुकाबले में 4 ओवरों में मात्र 14 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे. 

चलिए जानते है वीवो आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए है.

Ipl me sabse jyada wicket 2019

10. हरभजन सिंह (CSK)

चैन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी गेंदबाज़ हरभजन ने आईपीएल 2019 में 11 मैच खेले थे जिसमें 7.09 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 16 विकेट प्राप्त किये थे.

हरभजन का इस सीजन गेंदबाजी औसत 19.50 का व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट रहा.

9. राशिद खान (SRH)

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते है. जिन्होंने आईपीएल 2019 में 15 मैच खेले थे जिसमें 6.28 की इकॉनमी से रन देते हुए 17 विकेट हासिल किए थे.

राशिद का आईपीएल 2019 में गेंदबाजी औसत 22.17 का रहा व इनका 21 रन देकर 3 विकेट हासिल करना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

8. युजवेंद्र चहल (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में नंबर 8 पर रहे. इन्होंने 14 मैचों में 7.82 की इकॉनमी से रन देते हुए 18 विकेट झटके.

पूरे सीजन इनका गेंदबाजी औसत 21.44 का रहा व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 4 विकेट रहा.

7. मोहम्मद शमी (KXIP)

आईपीएल में पंजाब टीम से खेलने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने इस सीजन 14 मैच खेले जिस दौरान 8.68 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट चटकाए.

मोहम्मद शमी का आईपीएल 2019 में गेंदबाजी औसत 24.68 व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन पर 3 विकेट रहा.

6. खलील अहमद (SRH)

सनराइजर्स टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने आईपीएल 2019 में मात्र 9 मैच खेले थे जिसमें 8.23 के इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए थे.

खलील का आईपीएल 2019 में गेंदबाजी औसत 15.10 का व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 3 विकेट रहा.

5. जसप्रीत बुमराह (MI)

आईपीएल 2019 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच खिताब के विजेता मुंबई टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट 2019 लिस्ट में टॉप-5 गेंदबाज़ों में शामिल थे.

बुमराह ने इस सीजन 16 मैच खेले जिसमे 6.73 की इकॉनमी 19 विकेट प्राप्त किये. जिस दौरान इनका गेंदबाजी औसत 21.52 व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 देकर 3 विकेट रहा.

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

4. श्रेयस गोपाल (RR)

राजस्थान के स्पिन गेंदबाज़ श्रेयस गोपाल आईपीएल 2019 में काफी चर्चाओं में रहे क्योंकि इनका प्रदर्शन इस साल लाजवाब रहा.

गोपाल ने इस साल 14 मैच खेले जिसमे 7.22 की इकॉनमी से 20 विकेट लिये. गोपाल का आईपीएल 2019 में गेंदबाजी औसत 17.35 व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 12 रन देकर 3 विकेट रहा.

3. दीपक चाहर (CSK)

चैन्नई टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने आईपीएल 2019 में अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया.  इन्होंने कुल 17 मैचों में 7.47 की इकॉनमी से रन देते हुए 22 विकेट अपने नाम किये. 

दीपक का आईपीएल 2019 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट रहा व इनका गेंदबाज़ी औसत 21.90 का रहा था.

2. कागिसो रबाडा (DC)

दिल्ली टीम के अटेक गेंदबाज़ कागिसो रबाडा आईपीएल 2019 में काफी खतरनाक साबित हुए. इन्होंने इस पूरे सीजन मात्र 12 मैचों में 7.82 जारी रखते हुए 25 विकेट चटकाए. 

रबाडा का आईपीएल 2019 में गेंदबाजी औसत 14.72 का व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा. ये आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ रहे.

1. इमरान ताहिर (CSK)

और आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ थे साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर जो आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स से खेलते है.

इमरान ने इस पूरे सीजन कुल 17 मैच खेले जिसमे मात्र 6.09 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 26 बल्लेबाज़ों की अपना शिकार बनाया.

इमरान का आईपीएल 2019 में गेंदबाजी औसत 16.57 का व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 12 रन देकर 4 विकेट रहा.

Sabse jyada wicket ipl 2019

Ipl me sabse jyada wicket 2019 list

Ipl 2019 me sabse jyada wicket

बात की जाए आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर कौन है तो वो रहे चैन्नई टीम के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर। जिन्होनें इस पूरे सीजन 17 मैचों में 26 बल्लेबाज़ को आउट किया. इमरान ने इस सीजन 2 बार एक पारी में 4-4 विकेट भी लिए.






Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें