आईपीएल वर्तमान समय की सबसे पसंदीदा टी20 लीग है जिसका कारण है इस लीग में चौकों-छक्कों को रोमांच देखने को मिलता है आईपीएल में अब तक हजारों छक्के लग चुके है लेकिन क्या आपको बता है आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी कौन है ?
आईपीएल में अब तक हजारों के हिसाब से छक्के लगे है और इस लीग में उन्ही बल्लेबाज़ों को ज्यादा पसंद किया जाता है तो तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी कर सके क्योंकि टी20 का फॉरमेट ही ऐसा है. और आज हम बात करने करने वाले है 10 ऐसे तूफानी बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़े.
आईपीएल में सबसे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़
1. क्रिस गेल ( 349 छक्के)
बात की जाए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के किसके हैं ? तो वो है कोलकाता, बैंगलोर व पंजाब टीम से खेल चुके वेस्टइंडीज के क्रिस गेल.
जो अब तक आईपीएल के 132 मैच खेले है जिसकी 131 पारियों में 4772 रन बनाए है. गेल अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 349 छक्के व 384 चौके लगा चुके है.
2. एबी डी विलियर्स ( 235 छक्के)
साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स आईपीएल के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से है जिसकी वजह है इनकी शानदार बल्लेबाजी. डिविलियर्स मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेल सकते है जिसके चलते इन्हें 360 डिग्री बल्लेबाज़ भी कहा जाता है.
एबी अपने शुरुआती सीजन दिल्ली टीम के लिए खेले लेकिन पिछले कई सालों से ये RCB टीम का हिस्सा है. एबी ने आईपीएल में अब तक 169 मैच खेले है जिसकी 156 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4849 रन बनाए व इनके नाम आईपीएल में 235 छक्के व 390 चौके है.
3. महेंद्र सिंह धोनी ( 216 छक्के)
इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है चैन्नई टीम के मौजूदा कप्तान व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. जिन्होंने आईपीएल के 204 मैच खेले है जिसकी 182 पारियों में 4632 रन बनाए है. धोनी आईपीएल में अब तक 216 छक्के व 313 चौके जड़ चुके है.
4. रोहित शर्मा ( 213 छक्के)
नंबर 4 पर है आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा. रोहित अपनी तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है. इन्होंने अभी तक आईपीएल के 200 मैच खेले है.
रोहित ने 195 पारियों में 5230 रन बनाए है व इस दौरान इनके बल्ले से 213 छक्के व 458 चौके निकले.
5. विराट कोहली ( 201 छक्के)
इस लिस्ट में नंबर 5 पर विराजमान है भारतीय टीम व RCB के वर्तमान कप्तान विराट कोहली. जो अब तक 192 मैचों में 5878 रन बना चुके है. विराट ने 184 पारियों में 201 छक्के व 503 चौके जड़े है.
6. कीरोन पोलार्ड ( 198 छक्के)
मुंबई टीम के उपकप्तान व हरफनमौला खिलाड़ी पोलार्ड ने अब तक आईपीएल में 164 मैच खेले है जिसकी 147 पारियों में 3023 रन बनाये है ये अब तक आईपीएल में 198 छक्के व 196 चौके लगा चुके है.
7. डेविड वॉर्नर ( 195 छक्के)
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर आईपीएल में हैदराबाद की टीम से बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते है जो अपनी टीम को एक तेज़ शुरूआत देने में सक्षम है.
वार्नर ने अब तक 142 मैचों में 5254 रन बनाए है व इनके नाम आईपीएल में 195 छक्के व 510 चौके है.
8. सुरेश रैना ( 194 छक्के)
सुरेश रैना भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ रहे है ये भले ही टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल न रहे हो लेकिन आईपीएल में हर साल खेलते नजर आते रहे है. हाल ही में सुरेश ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और इस साल UAE में होने वाले आईपीएल 2020 में भी नही खेलेंगे.
सुरेश आईपीएल में चैन्नई टीम से खेलते है इन्होंने अभी तक 193 मैचों की 189 पारियों में 5368 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 194 छक्के व 431 चौके जड़े.
9. शेन वॉटसन ( 190 छक्के)
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन चैन्नई टीम के एक सफल सलामी बल्लेबाज है. ये अब तक तक 145 मैचों की 141 पारियों में 3874 रन बना चुके है. वॉटसन ने आईपीएल में 190 छक्के व 376 चौके जड़े.
10. रोबिन उथप्पा ( 163 छक्के)
और आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 10वे बल्लेबाज़ है रोबिन उथप्पा. उथप्पा एक लम्बे समय तक कोलकाता टीम का हिस्सा रहे लेकिन इन्होने आईपीएल 2020 राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला.
उथप्पा ने 189 मैचों की 182 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4607 रन बनाए है जिस दौरान उथप्पा के बल्ले से 163 छक्के व 454 चौके निकले.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें