आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक (ipl me sabse jyada satak) - साल 2008 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा क्योंकि इसी साल दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल की शुरुआत हुई थी. आईपीएल में अब तक बल्लेबाज़ों ने बहुत सारे रन बनाए है लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए?
आईपीएल जैसी टी20 लीग में शतक जड़ना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नही होता क्योंकि ये क्रिकेट का बेहद छोटा फॉरमेट है जिसमे बल्लेबाज़ को तेज़ी से रन बनाने होते है इस दौरान बल्लेबाज़ से गलतियां भी होती है जिसके चलते वो जल्दी आउट भी हो जाते है.
लेकिन इसके बावजूद भी आईपीएल में कई बल्लेबाज़ शतक जड़ चुके है आज हम आपको बताने वाले है ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़े.
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक | Ipl me sabse jyada satak | ipl me sabse jyada century
1. विराट कोहली
बात की जाए आईपीएल में सबसे ज्यादा 100 रन किसके है RCB टीम व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 100 बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है. इसी सीजन यानी आईपीएल 2023 के 65वें में विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ खेलते गए 63 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली. ये आईपीएल इतिहास में विराट का छठा (6) शतक है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक के अलावा विराट के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. विराट ने अब तक तक 236 आईपीएल मैचों की 228 पारियों में 36.56 की औसत से 7162 रन बनाये है जिसमें 6 शतक के साथ 50 अर्धशतक भी शामिल है।
2. क्रिस गेल
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पंजाब व बैंगलोर टीम के लिए खेल चुके तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल है. गेल ने आईपीएल के 142 मैच खेले है जिसकी 141 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.45 की शानदार औसत से 4965 रन बनाये.
क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 शतक व 31 अर्धशतक जड़े है. इनके नाम आईपीएल की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है इन्होंने एक मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
3. जोस बटलर
इस सूची में तीसरे पायदान पर राजस्थान टीम के तूफानी बल्लेबाज़ जोस बटलर मौजूद है. जो अब तक आईपीएल के 95 मैच खेल चुके है।
बटलर ने 94 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.56 की औसत से 3223 रन बनाये. जोस बटलर अब तक आईपीएल में 05 शतक व 19 अर्धशतक जड़ चुके है।
4. डेविड वॉर्नर
दिल्ली टीम के सलामी बल्लेबाज व वर्तमान कप्तान डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है जिन्होंने अभी तक आईपीएल में 175 मैच खेले है.
वॉर्नर ने आईपीएल की 175 पारियों में 41.17 की औसत से 6311 रन बनाये है. इनके नाम आईपीएल 4 शतक व 59 अर्धशतक है.
5. केएल राहुल
आईपीएल में पंजाब टीम से खेल चुके व वर्तमान समय में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज में शामिल गई. राहुल अब तक 118 मैच खेले है।
राहुल ने 109 पारियों में बल्लेबाज़ी के दौरान 46.18 की शानदार औसत से 4163 रन बनाए है. जिसमें राहुल ने 04 शतक व 33 अर्धशतक जमाये है।
6. शेन वॉटसन
सूची में अगले खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन जो आईपीएल में राजस्थान, बैंगलोर व चैन्नई टीम का हिस्सा रहे है. वाट्सन अब तक आईपीएल में 4 शतक व 21 अर्धशतक जड़ चुके है.
इनके आईपीएल कैरियर की बात करे तो इन्होंने अब तक 145 मैच खेले है जिसकी 141 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 30.99 की औसत से 3874 रन बनाए है.
7. एबी डी विलियर्स
360 डिग्री बल्लेबाज़ के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डीविलियर्स इस लिस्ट में नंबर 7 पर मौजूद है. डिविलियर्स ने अपने शुरुआती सीजन दिल्ली टीम के लिए खेले लेकिन ये पिछले कई सीजन बैंगलोर टीम से खेल रहे है.
एबी ने अब तक आईपीएल में 184 मैच खेले है जिसकी 170 पारियों में 39.95 की औसत से 5162 रन बनाए है. जिस दौरान इनके बल्ले से 3 शतक व 40 अर्धशतक निकले.
8. संजू सैमसन
राजस्थान टीम के विकेटकीपर व सलामी बल्लेबाज संजू सेमसन अब तक आईपीएल के 151 मैच खेले चुके है जिसकी 147 पारियों में 29.61 की औसत से 3886 रन बनाये है. संजू ने अब तक आईपीएल में 3 शतक व 20 अर्धशतक लगाए है।
9. ब्रैंडन मैकुलम
न्यूज़ीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल के पहले ही सीजन के पहले ही मैच शतक जड़कर आईपीएल को एक शानदार शुरुआत दी थी.
मैकुलम ने आईपीएल 2008 में कोलकाता टीम की ओर से पहला मैच खेलते हुए RCB के खिलाफ 158 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
मैकुलम अब आईपीएल में सक्रिय नही है इन्होंने आईपीएल के 109 मैच खेले है जिसकी 109 पारियों में 27.69 की औसत से 2880 रन बनाए. इनके नाम आईपीएल में 2 शतक व 13 अर्धशतक रहे.
10. वीरेन्द्र सहवाग
दिल्ली व पंजाब टीम से खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 104 मैचों की 104 पारियों में 27.55 की औसत से 2728 रन बनाए. ये भी आईपीएल में 2 शतक व 16 अर्धशतक लगा चुके है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लिस्ट | ipl me sabse jyada century list
1. विराट कोहली - 06 शतक
2. क्रिस गेल - 06 शतक
3. जोस बटलर - 05 शतक
4. डेविड वॉर्नर - 04 शतक
5. केएल राहुल - 04 शतक
6. शेन वाटसन - 04 शतक
7. एबी डिविलियर्स - 03 शतक
8. संजू सैमसन - 03 शतक
9. ब्रैंडन मैकुलम - 02 शतक
10. वीरेंद्र सहवाग - 02 शतक
सारांश -
बात करें आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसके है (Ipl mein sabse jyada satak kiske hai) तो ये रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम है जो अब तक आईपीएल में 6 शतक जड़ चुके है. हालाकिं क्रिस गेल ने भी 6 शतक जड़े है लेकिन गेल अब आईपीएल का हिस्सा नही है इसके बाद 5 शतक के साथ राजस्थान के जोस बटलर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें