जैसा कि गौरतलब है आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम है लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके किसके है?
बहुत जल्द आईपीएल 2020 की शुरुआत होने वाली है हर साल की तरह इस साल भी कई नए रिकॉर्ड बनेगें व पुराने रिकॉर्ड टूट सकते है तो चलिए जानते है फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज़ कौन है.
IPL में सर्वाधिक चौके जड़ने वाले 10 बल्लेबाज
1. शिखर धवन
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड वर्तमान समय मे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है. धवन ने अब तक आईपीएल के 159 मैच खेले है जिसकी 158 पारियों में 4579 रन बनाए है.
शिखर अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 524 चौके व 96 छक्के लगा चुके है. पिछले आईपीएल 2019 में भी इन्होंने सबसे ज्यादा 64 चौके जड़े और ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
2. सुरेश रैना
इस लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज है चैन्नई से खेलने वाले बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना. जो अब तक आईपीएल के 193 मैचों की 189 पारियों में 5368 रन बना चुके है.
जिस दौरान इनके बल्ले से 493 चौके व 194 छक्के निकले. रैना ने आईपीएल 2019 में भी 45 चौके जड़े थे लेकिन रैना आईपीएल 2020 नहीं खेलेंगे।
3. गौतम गंभीर
क्रिकेटर से नेता बने कोलकाता के पूर्व कप्तान व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 154 मैचों की 152 पारियों में 4217 रन बनाए है.
गौतम के नाम आईपीएल में 491 चौके व 59 छक्के है. शिखर धवन से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम था।
4. विराट कोहली
लिस्ट में अगले बल्लेबाज है भारतीय टीम व बैंगलोर टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली. जो अब तक आईपीएल के 177 मैच खेले है जिसकी 169 पारियों में 5412 रन बनाए है।
कप्तान कोहली अब तक आईपीएल में 480 चौके व 190 छक्के जड़ चुके है. विराट आईपीएल 2020 में अपने 500 चौके पूरे कर सकते है।
5. डेविड वॉर्नर
हैदराबाद टीम से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस लिस्ट के टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है. वार्नर अब तक आईपीएल के 126 मैच खेल चुके है जिसमे इनके नाम 4706 रन है।
वॉर्नर अब तक आईपीएल में 458 चौके व 181 छक्के लगा चुके है. वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में भी 57 चौके लगाए थे और इस सीजन सबसे ज्यादा ज्यादा चौके जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ थे।
6. रॉबिन उथप्पा
इस लिस्ट में नंबर 6 पर है रोबिन उथप्पा. जिन्होंने 177 मैचों की 170 पारियों में 4411 रन बनाए है. जिस दौरान इन्होंने 435 चौके व 156 छक्के लगाए.
इस लिस्ट में नंबर 6 पर है रोबिन उथप्पा. जिन्होंने 177 मैचों की 170 पारियों में 4411 रन बनाए है. जिस दौरान इन्होंने 435 चौके व 156 छक्के लगाए.
7. रोहित शर्मा
इस लिस्ट के टॉप-10 बल्लेबाज़ों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल है. रोहित ने अब तक आईपीएल के 188 मैच खेले है जिसकी 183 पारियों में 4898 रन बनाए है.
रोहित ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान 431 चौके व 194 छक्के जड़े.
8. अजिंक्य रहाणे
राजस्थान टीम के कप्तान व उपकप्तान रहे अजिंक्य रहाणे अब तक आईपीएल के 140 मैचों की 132 पारियों में 3820 रन बना चुके है. इनके नाम आईपीएल में 404 चौके व 74 छक्के है.
9. क्रिस गेल
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे ज्यादा चौके जड़ने बल्लेबाज़ों की इस लिस्ट में 9 नंबर पर है.
गेल ने अब तक 125 मैचों की 124 पारियों में 4484 रन बनाए है. गेल अब तक आईपीएल में 369 चौके व 326 छक्के जड़ चुके है।
10. पार्थिव पटेल
और इस लिस्ट में आखिरी खिलाड़ी है बैंगलोर टीम के विकेटकीपर व सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल. जो अब तक आईपीएल के 139 मैच खेले है जिसकी 137 पारियों में 2648 रन बनाए. पार्थिव ने आईपीएल में 365 चौके व 49 छक्के जड़े.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें