Ipl me sabse jyada fifty - आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज़

आईपीएल टी20 लीग के अब तक 12 सीजन खेले जा चुके है और साल 2020 में इस लीग का 13वां सीजन जारी है लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज़ कौन है?

Ipl me sabse jyada fifty

आईपीएल के इन 12 सालों के इतिहास में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ एक ओर गेंदबाज़ों ने जमकर विकेट चटकाए तो दूसरी ओर बल्लेबाज़ों ने ढेरों रन बनाए. आज हम आपको बताने वाले है आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक ज़माने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों के बारे में.

Ipl me sabse jyada fifty | आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक

10. रॉबिन उथप्पा ( 24 अर्धशतक)
आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों को बोलबाला रहा है इस लिस्ट में 10वे नंबर पर भारत के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा मौजूद है जो आईपीएल में कोलकाता, बैंगलोर टीम के लिए खेल चुके है और मौजूदा समय राजस्थान टीम का हिस्सा है.

रोबिन ने अब तक आईपीएल में 179 मैच खेले है जिसकी 172 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4425 रन बनाए है.  रॉबिन अभी तक आईपीएल में शतक तो नही लगा सके लेकिन इनके नाम आईपीएल के 24 अर्धशतक है.

9. अजिंक्य रहाणे ( 27 अर्धशतक)
लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ भी भारत के ही अजिंक्य रहाणे है जो आईपीएल में राजस्थान टीम के कप्तान व उपकप्तान रह चुके है जबकि आईपीएल 2020 में दिल्ली टीम का हिस्सा है.
रहाणे अब तक आईपीएल के कुल 140 मैच खेल चुके है जिसकी 132 पारियों ने बल्लेबाज़ी करते हुए 3820 रन भी बना चुके है. रहाणे अब तक आईपीएल में 27 अर्धशतक जड़ चुके है व इनके नाम आईपीएल में 2 शतक भी है।

8. क्रिस गेल ( 28 अर्धशतक)
इस लिस्ट में नंबर 8 पर आते है वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल जो आईपीएल में अब तक कोलकाता, बैंगलोर व पंजाब टीम के लिए खेल चुके है. गेल ने अब तक 125 मैचों की 124 पारियों में 41.23 की शानदार औसत से 4484 रन बनाए है. गेल अब तक आईपीएल में 28 अर्धशतक लगा चुके है.

भले ही गेल आईपीएल में अर्धशतक लगाने के मामले में 8वे नंबर पर है लेकिन ये शतक लगाने के मामले में पहले पायदान पर है. गेल के नाम आईपीएल में 6 शतक है।

7. एबी डी विलियर्स ( 35 अर्धशतक)
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स को क्रिकेट जगत में 360 डिग्री बल्लेबाज़ के नाम से जाना जाता है जिसकी वजह है इनकी शानदार बल्लेबाजी. डिविलियर्स ने अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत दिल्ली टीम से खेलते हुए की थी लेकिन ये पिछले कई सीजन बैंगलोर टीम से खेल रहे है.

डिविलियर्स ने अब तक आईपीएल में 157 मैच खेले है जिसकी 145 पारियों में 4529 रन बनाए है. डिविलियर्स अब तक अपने आईपीएल कैरियर में 35 अर्धशतक लगा चुके है इनके अलावा इनके नाम 3 शतक भी है।

6. गौतम गंभीर ( 36 अर्धशतक)
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने आईपीएल के शुरुआती सीजन दिल्ली टीम से खेले इसके बाद कोलकाता टीम के कप्तान रहे. गंभीर वर्तमान समय में क्रिकेट छोड़ चुके है और राजनीति में सक्रिय है.

गंभीर ने अपने आईपीएल कैरियर में 154 मैच खेले जिनकी 152 पारियों में 4217 रन बनाए. गंभीर के नाम आईपीएल में 36 अर्धशतक है।

5. विराट कोहली ( 36 अर्धशतक)
भारतीय टीम व आईपीएल में बैंगलोर टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है.

विराट अब तक आईपीएल के 180 मैच खेल चुके है जिसकी 172 पारियों में 5430 रन बनाये है. कप्तान कोहली अब तक आईपीएल में 37 अर्धशतक लगा चुके है. इसके अलावा विराट 5 शतक भी जमा चुके है और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले व सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ है।

ये भी पढ़ें - आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

4. शिखर धवन ( 37 अर्धशतक)
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में हैदराबाद व दिल्ली टीम का हिस्सा रह चुके है. ये अब तक आईपीएल में 162 मैच खेले है. 

शिखर ने आईपीएल की 161 पारियों में 4648 रन बनाए है जिसमे 37 अर्धशतक शामिल है. शिखर अभी तक आईपीएल में शतक नही लगा सके है।

3. रोहित शर्मा ( 37 अर्धशतक)
हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान माने जाते है जो 4 बार अपनी टीम मुंबई इंडियन को आईपीएल विजेता बना चुके है.

रोहित अब तक 191 मैचों की 186 पारियों में 4998 रन बना चुके है. जिस दौरान इन्होंने 37 अर्धशतक जड़े है. रोहित आईपीएल में 1 शतक भी लगा चुके है।

2. सुरेश रैना ( 38 अर्धशतक)
आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी मारने वाले दूसरे खिलाड़ी है चैन्नई टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज़ सुरेश रैना. जो अब तक आईपीएल के 193 मैच खेल चुके है।

रैना ने 189 पारियों में 5368 रन बनाए है इनके नाम आईपीएल में अब तक 38 अर्धशतक है व रैना आईपीएल में शतक भी लगा चुके है।

1. डेविड वॉर्नर ( 44 अर्धशतक)
बात जाए आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी किसकी है तो वो है हैदराबाद टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर. ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ बल्लेबाज अब तक आईपीएल में 44 अर्धशतक जड़ चुका है.

वॉर्नर आईपीएल के 129 मैच खेले है जिसकी 129 पारियों में 4793 रन बनाए है. जिसमे 4 शतक भी शामिल है.

Ipl me sabse jyada 50 | आईपीएल में सबसे ज्यादा 50

Ipl me sabse jyada fifty

आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 रन या फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है जो अब तक आईपीएल के इतिहास में 44 अर्द्धशतक लगा चुके है जबकि दूसरे नंबर पर 38 अर्धशतक के साथ सुरेश रैना है.

आईपीएल 2020 में देखना दिलचस्प होगा क्या वॉर्नर इस लिस्ट में नंबर 1 पर बरकरार रहेंगे या कोई और बल्लेबाज़ वॉर्नर की जगह लेगा।



Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें