आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, 6 भारतीय शामिल

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड दिल्ली टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है जो अब तक आईपीएल में 531 चौके लगा चुके है लेकिन आज हम बात करने वाले है उन बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा चौके लगाए थे.

Ipl 2019 me sabse jyada four

आईपीएल 2019 का सीजन बेहद ही रोमांचक रहा जिसमे बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बनाए चलिए जानते है आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए.

Ipl 2019 me sabse jyada four - आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा चौके

10. सूर्यकुमार यादव
आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में नंबर 10 पर है मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव.

यादव ने आईपीएल 2019 में 16 मैच खेले थे जिसकी 15 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 130.24 के स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए थे. सूर्यकुमार ने आईपीएल 2019 में कुल 45 चौके लगाए थे इसके अलावा 10 छक्के भी जड़े थे।

9. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल काफी समय तक कोलकाता व बैंगलोर टीम के लिए खेले लेकिन आईपीएल 2019 में गेल किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे.

गेल ने इस सीजन 13 मैच खेले जिसकी 13 पारियों में  153.56 के स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए. इस दौरान गेल ने 45 चौके व 34 छक्के जड़े।

8. कविंटन डिकॉक
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज व विकेटकीपर डिकॉक इस लिस्ट में नंबर 8 पर है इन्होंने आईपीएल 2019 में 16 मैच खेले थे जिसकी 16 ही पारियों में 132.91 के स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए थे. डिकॉक ने इस पूरे सीजन 45 चौके लगाये. इसके अलावा इन्होंने 25 छक्के भी लगाए।

7. विराट कोहली
बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में 7वे नंबर पर मौजूद है. कप्तान कोहली ने आईपीएल 2019 में कुल 14 मैच खेले थे.

जिसकी 14 ही पारियों में 141.36 स्ट्राइक रेट से 464 रन बनाए थे. विराट ने आईपीएल के इस सीजन में 46 चौके जमाये. इसके अलावा विराट ने 13 छक्के भी लगाए थे।

6. पार्थिव पटेल
बैंगलोर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल इस इस लिस्ट में नंबर 6 पर रहे इन्होंने आईपीएल 2019 में 14 मैच खेले जिसकी 14 इनिंग्स में 139.56 के स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए.  पार्थिव ने इस सीजन 48 चौके व 10 छक्के लगाए।

5. जॉनी बेयरस्टो
हैदराबाद से खेलने वाले इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन रहा. इन्होंने इस सीजन 10 मैच खेले जिसमे 53.90 की शानदार औसत व 157.28 के स्ट्राइक रेट से 445 रन बनाए.

बेयरस्टो ने इस पूरे सीजन कुल 49 चौके जड़े इसके अलावा 18 छक्के भी जमाये।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़

4. केएल राहुल
पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद है. केएल ने इस सीजन 14 मैच खेले जिसकी 14 पारियों में 135.38 के स्ट्राइक रेट से 593 रन बनाए. 

राहुल के नाम इस सीजन के 49 चौके रहे व इन्होंने 25 छक्के भी लगाए।

3. रोहित शर्मा
आईपीएल 2019 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल है.

रोहित ने आईपीएल 12 में कुल 15 मैच खेले जिसकी 15 इनिंग्स में 405 रन बनाये. रोहित ने इस सीजन 52 चौके लगाए. रोहित ने इन चौकों के साथ साथ 10 छक्के भी जड़े।

2. डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज केप जीतने वाले हैदराबाद के डेविड वॉर्नर इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ रहे.

वॉर्नर ने आईपीएल 12 में कुल 12 मैच खेले जिसकी 12 ही पारियों में 69.55 के बेहतरीन औसत व 143.86 के स्ट्राइक रेट से 692 रन बनाए.

इस सीजन ऑस्ट्रेलिया के इस खतरनाक खिलाड़ी के बल्ले से 57 चौके व 21 छक्के निकले।

1. शिखर धवन
आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड रहा दिल्ली टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम. शिखर ने आईपीएल 2019 में 16 मैच खेले थे जिसमें कुल 64 चौके लगाए थे.

शिखर ने इस सीजन 16 पारियों में 521 रन बनाए थे जिसमें 11 छक्के भी शामिल थे. इसी के साथ शिखर ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.

Sabse jyada four in ipl 2019 - सबसे ज्यादा चौके आईपीएल 2019

Ipl 2019 me sabse jyada four

ये थे 10 बल्लेबाज़ जिन्होंने सबसे चौके आईपीएल 2019 में जड़े. और इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ थे दिल्ली टीम के शिखर धवन.

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें