Most sixes in IPL 2019 | आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 10 सिक्सर किंग

इस लेख में हम आपको बताने वाले IPL 2019 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों के बारे में. जैसा कि गौरतलब है साल 2020 की शुरुआत से दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर देखने को मिला.

जिसका असर दुनिया के सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट पर भी हुआ और टेस्ट वनडे व टी20 सभी तरह के क्रिकेट पूरा तरह से बंद कर दिए गए. इसका असर दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल पर भी पड़ा. सामान्य तौर पर आईपीएल सीजन की शुरुआत साल के मार्च-अप्रैल महीने में होती है लेकिन इस साल आईपीएल अपने निर्धारित समय पर शुरूं नही हो पाया.

ipl 2019 mai sabse jyada six

लेकिन अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये खुशी की बात है कि इस साल आईपीएल निश्चित तौर पर खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से भारत से बाहर यूएई में होगी और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा.
सभी सीजन की तरह आईपीएल 2019 भी बेहद शानदार रहा जहां एक ओर बल्ले से रन बने तो दूसरी ओर गेंदबाज़ों का जलवा भी जारी रहा और आज इस लेख में हम जानने वाले है 10 ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के जड़े थे.

IPL 2019 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ :-

10. कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)

इस लिस्ट में नंबर 10 पर है मुम्बई टीम के उपकप्तान कीरोन पोलार्ड. जिन्होंने आईपीएल 2019 में कुल 16 मैच खेले थे जिनकी 14 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 279 रन बनाए. पोलार्ड ने इस दौरान 22 छक्के व 14 चौके जड़े.

9. क्रिस लिन ( कोलकाता नाईट राइडर्स)

इस लिस्ट में नंबर 9 पर है कोलकाता की ओर से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन. जिन्होंने आईपीएल 2019 में कुल 13 मैचों की 13 पारियों में 405 रन बनाए जिस दौरान लिन के बल्ले से 22 छक्के व 41 चौके निकले.

8. महेंद्र सिंह धोनी ( चेन्नई सुपर किंग्स)

इस लिस्ट में नंबर 8 पर है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व चेन्नई टीम के वर्तमान कप्तान एम एस धोनी. जिन्होंने इस आईपीएल 15 मैचों की 12 पारियों में 83.20 की शानदार औसत से 415 रन बनाए जिस दौरान धोनी 7 बार नाबाद लौटे.
आईपीएल 2019 में धोनी ने 23 छक्के व 22 चौके जड़े.

7. क्विंटन डिकॉक ( मुंबई इंडियंस)

इस लिस्ट में नंबर 7 पर है मुंबई की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक. जिन्होंने आईपीएल 2019 में कुल 16 मैच खेले जिनकी इतनी ही पारियों में 529 रन बनाए. डिकॉक ने आईपीएल 2019 में 25 छक्के व 45 चौके लगाए.

6. केएल राहुल ( किंग्स इलेवन पंजाब)

इस लिस्ट में पंजाब टीम के केएल राहुल नंबर 6 पर आते है राहुल इस आईपीएल 14 मैच खेले जिसमे 53.20 की बेहतरीन औसत से 593 रन बनाए है आईपीएल 2019 में राहुल के बल्ले से 25 छक्के व 49 चौके निकले.

5. एबी डी विलियर्स ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है बेंगलौर टीम के एबी डीविलियर्स. जिन्होंने इस आईपीएल 13 मैचों की 13 ही पारियों में 442 रन बनाए. 360 डिग्री बल्लेबाज़ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2019 में 26 छक्के व 31 चौके जड़े.

4. ऋषभ पंत ( दिल्ली कैपिटल्स)

नंबर 4 पर है दिल्ली टीम के युवा बल्लेबाज़ ऋषभ पंत. जिन्होंने आईपीएल 2019 में 16 मैचों में 488 रन बनाए जिस दौरान ऋषभ ने 27 छक्के व 37 चौके जड़े.

3. हार्दिक पांड्या ( मुंबई इंडियंस)

सूची में अगले बल्लेबाज़ भी आईपीएल 2019 की विजेता टीम मुंबई से है और वो हैं हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या. जिन्होंने  इस आईपीएल 16 मैचों की 15 पारियों में लगभग 45 की औसत से 402 रन बनाए हार्दिक ने इस आईपीएल 29 छक्के व 28 चौके लगाए थे.

2. क्रिस गेल ( किंग्स इलेवन पंजाब)

आईपीएल 2019 में सबसे छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ रहे आईपीएल 2019 में पंजाब से खेल रहे यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल. जिन्होंने इस आईपीएल 13 मैचों की 13 पारियों में 490 रन बनाए. गेल ने इस साल 34 छक्के व 45 चौके लगाए.

1. आंद्रे रसेल ( कोलकाता नाईट राइडर्स)

और आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ रहे कोलकाता टीम के आंद्रे रसेल. इस साल रसेल का बल्ला जमकर बोला और इन्होंने आईपीएल 2019 में कई तेज़ तर्रार पारियां खेली जो आज भी दर्शकों के जेहन में है.
रसेल ने आईपीएल 2019 में कुल 14 मैच खेले जिसकी 13 पारियों में 56.56 की औसत से 249 रन बनाए. रसेल ने आईपीएल 2019 में 52 छक्के व 31 चौके जड़े ये आईपीएल 2019 में 50+ छक्के जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ भी थे.

Sabse Jyada Six IPL 2019 List


IPL 2019 Mai sabse Jyada six

ये थे Sabse Jyada Six In IPL 2019 लगाने वाले 10 तूफानी बल्लेबाज़ .यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो ऐसी लाइक व ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही मजेदार खबरों के लिए हमसे जुड़ें रहे.


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें