ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-7 गेंदबाज़, नंबर 1 है वनडे का किंग

नमस्कार दोस्तों क्रिकेट से जुड़ी खबरों में फिर से एक बार आपका स्वागत है. जैसा कि गौरतलब है क्रिकेट मौजूदा समय में सबसे पसंद किया जाने वाला खेल बन चुका है और इस लेख में हम आपको बताने वाले क्रिकेट के ODI फॉरमेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के टॉप-7 गेंदबाज़ों के बारे में.
Odi mein sabse jyada wicket

वनडे क्रिकेट में प्रत्येक टीम के लिए 50 ओवर निर्धारित किये गए है जिसमे एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 10 ओवर डाल सकता है और इन 10 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान ही गेंदबाज को किफायती गेंदबाजी करते हुए ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करने होते है. चलिए जानते odi में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है.

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट | odi mein sabse jyada wicket


1. मुथैया मुरलीधरन
Odi mein sabse jyada wicket

  • मैच - 350
  • पारी - 341
  • विकेट - 534
और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम है. जिन्हें स्पिन का जादूगर भी कहा जाता था. मुरलीधरन ने अपने वनडे कैरियर में कुल 350 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

जिस दौरान मुरलीधरन ने 341 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.08 की औसत व 3.93 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 534 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. मुरलीधरन का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 7 विकेट रहा.

2. वसीम अकरम
Odi mein sabse jyada wicket

  • मैच - 356
  • पारी - 351
  • विकेट - 502
वनडे अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज है पाकिस्तान के वसीम अकरम. पाकिस्तान के इस तेज़ गेंदबाज ने 356 मैचो की 351 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 502 बल्लेबाज़ों को आउट किया.

वसीम का वनडे में गेंदबाजी औसत 23.52 का व इकोनॉमी रेट 3.89 का है. इनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट है.

3. वकार युनुस
Odi mein sabse jyada wicket

  • मैच - 262
  • पारी - 268
  • विकेट - 416
इस लिस्ट में अगले गेंदबाज है पाकिस्तान के वकार यूनुस. जिन्होंने साल 1989 से 2003 तक कुल 262 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. जिस दौरान 258 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 416 बल्लेबाज़ों को आउट किया.

वकार ने अपने वनडे कैरियर में 23.84 की औसत व 4.68 इकॉनमी से रन खर्च किये और इनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 36 रन देकर 7 विकेट.

4.चामिंडा वास
Odi mein sabse jyada wicket

  • मैच - 322
  • पारी - 320
  • विकेट - 400
श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास इस लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद है. वास ने साल 1994 से साल 2008 के दौरान कुल 322 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसकी 320 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 400 विकेट लिये.

वास का वनडे में रन देने का औसत 27.53 व इकोनॉमी रेट 4.18 का रहा है. इनका वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 8 विकेट रहा है जो वनडे में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.


5. शाहिद अफरीदी
Odi mein sabse jyada wicket

  • मैच - 398
  • पारी - 372
  • विकेट - 395
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के बेहद ही विस्फोटक बल्लेबाज है इसके अलावा अफरीदी गजब के गेंदबाज भी रहे है. अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए कुल 398 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमे इन्हें 372 पारियों में गेंदबाजी का मौका मिला.

इस दौरान अफरीदी ने 34.51 के औसत व 4.62 इकॉनमी से रन देते हुए 395 विकेट प्राप्त किये. अफरीदी ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 1996 में की व साल 2015 में इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 12 रन देकर 7 विकेट.

6. शान पोलाक
  • मैच - 303
  • पारी - 297
  • विकेट - 393
साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी शॉन पोलाक का वनडे कैरियर साल 1996 से 2008 तक का रहा. इस दौरान पोलाक ने 303 वनडे खेले जिनकी 293 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 393 विकेट हासिल किए.

पोलाक ने वनडे में 24.50 की औसत व 3.67 की इकॉनमी से रन खर्च किये और इनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 35 रन देकर 6 विकेट रहा है.

7. ग्लेन मैक्ग्रा
  • मैच - 250
  • पारी - 248
  • विकेट - 381
तेज़ गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज रहे है इन्होंने साल 1993 से साल 2007 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 250 वनडे खेले. जिनकी 248 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 381 विकेट चटकाए.

मैक्ग्रा ने अपने वनडे कैरियर में 22.02 औसत व 3.88 की इकॉनमी से रन खर्च किये. मैक्ग्रा का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट रहा.

most wicket in odi top -7 bowler list


1. मुथैया मुरलीधरन - 534
2. वसीम अकरम - 502
3. वकार युनुस - 416
4.चामिंडा वास - 400
5. शाहिद अफरीदी - 395
6. शान पोलाक - 393
7. ग्लेन मैक्ग्रा - 381

सारांश :-
बात की जाये ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है तो ये रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 350 वनडे मैचों की 341 पारियों में 534 विकेट चटकाए है|



Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें