ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप -10 खिलाड़ी | odi me sabse jyada run

आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है ODI  में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़. क्रिकेट दुनिया का सबसे पसंदीदा खेल बन चुका है जिसे भारी मात्रा में लोग देखना पसंद करते है. फिलहाल क्रिकेट में टेस्ट, वनडे व टी20 कुल मिलाकर 3 फॉरमेट खेले जाते है. जिनमे से वनडे काफी पुराना और पसंदीदा फॉरमेट है.

ODI me sabse jyada run

वनडे क्रिकेट में अब तक बल्लेबाज़ों ने बहुत सारे रन बनाए है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले 10 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए है.

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप -10 बल्लेबाज़  :-

10. राहुल द्रविड़ (भारत)
Odi क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज़ है भारतीय टीम की दीवार जाने वाले राहुल द्रविड़. जिन्होंने अपने वनडे कैरियर में 344 वनडे खेले.

जिसकी जिसकी 318 पारियों में 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए. द्रविड़ ने वनडे में 12 शतक व 83 अर्धशतक लगाए।

9. सौरव गांगुली (भारत)

लिस्ट में नंबर 9 पर है भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जिन्होंने 311 वनडे की 300 पारियों में 11363 रन बनाए. दादा का वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 41.02 का रहा व इन्होंने 22 शतक व 72 अर्धशतक लगाए है।

8. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)

लिस्ट में अगले बल्लेबाज है साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस जिनके नाम 328 मैचों की 314 पारियों में 11579 रन है. कैलिस ने वनडे क्रिकेट में 44.36 की औसत से रन बनाए है व इनके नाम इस फॉरमेट में 17 शतक व 86 अर्धशतक है।




7. इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान)

लिस्ट में नंबर 7 पर है पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज़ व कप्तान रहे इंज़माम उल हक. इस शानदार खिलाड़ी ने पहला वनडे साल 1991 में खेला और साल 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

इंज़माम ने अपने वनडे कैरियर में कुल 378 मैच खेले जिसकी 350 पारियों में 39.53 की औसत से कुल 11739 रन बनाये. इस दौरान इंज़माम ने 10 शतक व 83 अर्धशतक लगाए व इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा नाबाद 137 रन.

6. विराट कोहली (भारत)

ODI me sabse jyada run

इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली. विराट ने साल 2007 में भारत को अंडर-19 विश्व विजेता बनाया और इसके एक साल बाद ही इन्होंने भारतीय सीनियर टीम में जगह बना ली.

विराट अब तक भारत के लिए 265 वनडे खेले चुके है जिसमे इन्होंने 256 पारियों में 57.07 की शानदार औसत से 12471 रन बनाए है जिस दौरान विराट ने 44 शतक व 64 अर्धशतक जड़े. आपको बता दे विराट वनडे में सचिन (49 शतक) के बाद सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ है.

5. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

इस लिस्ट में नंबर 5 पर है श्रीलंका के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने. जिन्होंने साल 1998 में वनडे कैरियर की शुरुआत की और साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया.

जयवर्धने ने 448 वनडे की 418 पारियों में 33.37 की औसत से 12650 रन बनाए जिसमे 19 शतक व 77 अर्धशतक शामिल है. जयवर्धने का वनडे का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 144 रन है.

4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
ODI me sabse jyada run

इस लिस्ट में नंबर 4 पर है श्रीलंका के तूफानी बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या. इनका वनडे कैरियर साल 1989 से 2011 तक रहा. जिस दौरान जयसूर्या ने 445 वनडे खेले जिसकी 433 पारियों में 32.36 की औसत से 13430 रन बनाए है. जयसूर्या के नाम वनडे में 28 शतक व 68 अर्धशतक है.

3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
ODI me sabse jyada run

लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है वनडे क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग. पोंटिंग ने साल 1995 से 2012 तक कुल 375 वनडे की 365 पारियों में 13704 रन बनाए है. इस दौरान पोंटिंग के रन बनाने का औसत 42.03 का रहा व इन्होंने 30 शतक व 82 अर्धशतक जड़े.

2. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

ODI me sabse jyada run

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज़ है. संगाकारा ने 404 वनडे मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया. जिस दौरान इन्होंने वनडे की 380 पारियों में 41.98 की औसत से 14234 रन बनाए. सांगा ने वनडे में कुल 25 शतक और 93 अर्धशतक जड़े व इनका वनडे का हाईएस्ट स्कोर रहा 169 रन.

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)

ODI me sabse jyada run

और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज़ है क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर. जिन्होंने भारत के लिए कुल  463 वनडे खेले जिसकी 452 पारियों में 44.83 की बेहतरीन औसत से 18426 रन बनाए है.

जिस दौरान सचिन ने सबसे ज्यादा 49 शतक व 96 अर्धशतक जड़े. आपको बता दे सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा शतक, अर्धशतक व मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है.

सारांश :-

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट 

1. सचिन तेंदुलकर - 18426 
2. कुमार संगकारा - 14234 
3. रिकी पोंटिंग - 13704 
4. सनाथ जयसूर्या - 13430 
5. महेला जयवर्धने - 12650 
6. विराट कोहली - 12472
7. इंज़माम उल हक़ - 11739 
8. जैक कैलिस - 11579 
9. सौरव गांगुली - 11363 
10. राहुल द्रविड़ - 10889 

ये थे वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के टॉप-10 बल्लेबाज़. हम आपके लिए क्रिकेट से जुड़े ऐसे लेख लाते रहते है. क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे.


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें