World Test championship : सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़, रोहित शर्मा भी हुए शामिल

आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़. जैसा कि गौरतलब है पिछले साल वनडे विश्व कप 2019 खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड को मात दी और पहली बार विश्व विजेता बनी.

इसी साल अगस्त महीने से ICC द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी आयोजन किया गया और अगस्त 2019 के बाद से जो भी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है वो सभी इसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है चलिए एक नज़र डालते Top-10 Batsman with most runs in world test championship.
world test championship me sabse jyada run

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ :-

10 . विराट कोहली 
  • मैच - 14 
  • पारी - 22 
  • रन - 877 
इस लिस्ट में भारतीय कप्तान के बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हो चुके है. आपको बता दे विराट इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज खेल रहे जिसमे इनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है.

मयंक ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में 14 मैचों की 22 पारियों में 43.85  की औसत से 877  रन बनाए है. जिसमे 02 शतक व 05 अर्धशतक शामिल है. मयंक इस चैंपियनशिप में दोहरा शतक भी जड़ चुके है.

9. बाबर आजम
  • मैच - 10 
  • पारी - 17
  • रन - 932
इस लिस्ट में नंबर 9 पर पहुच गए है पकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम. जो अब तक 10 मैच खेले है जिसकी 17 पारियों में 66.57 के शानदार औसत से 932 रन बना चुके है. बाबर ने इस दौरान 4 शतक व 5 अर्धशतक जड़े व इनका हाईएस्ट स्कोर 143 रन रहा है.

8. डेविड वॉर्नर
  • मैच - 12
  • पारी - 22
  • रन - 948
नंबर 8 पर मौजूद है ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर. आपको बता दे डेविड वॉर्नर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तिहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ है इन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

वॉर्नर इस चैंपियनशिप में अब तक 12 मैचों की 22 पारियों में 948 रन बना चुके है. जिस दौरान इनका औसत 47.40 का रहा व इनके बल्ले से 3 शतक व 1 अर्धशतक निकला.

7. जोस बटलर
  • मैच - 18 
  • पारी - 31 
  • रन - 963
इस लिस्ट में नंबर 7 पर पहुच गए है इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर जिन्होंने अब तक इस टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 18 मैच खेले है जिसकी 31 पारियों में 963 रन बनाये है जिस दौरान इनका बल्लेबाज़ी औसत 33.20 कर रहा है व् इन्होने इस टूर्नामेंट में 1 शतक व् 4 फिफ्टी लगायी  है 

world test championship me sabse jyada run

6. रोहित शर्मा  
  • मैच - 11 
  • पारी - 17 
  • रन - 1030 
भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़कर इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में टॉप-10 बल्लेबाज़ों में शामिल हो चुके है इन्होने अब तक इस टूर्नामेंट में 11 मैच खेले है जिसकी 17 पारियों 1030 रन बना लिए है.

हिटमैन रोहित शर्मा इस टेस्ट टूर्नामेंट में 64.37 के बल्लेबाज़ी औसत से रन बना रहे है और रोहित ने अब तक 04 शतक व 02 अर्धशतक लगाए है. इनका इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर 212 रन रहा है. रोहित इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने बल्लेबाज़ भी है.

5. अजिंक्य रहाणे
  • मैच - 17 
  • पारी - 28
  • रन - 1095
लिस्ट में नंबर 5 पर है भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे. जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप में 17 मैच खेले है जिसकी 28 पारियों में 1095 रन बनाए है. इस दौरान रहाणे का औसत 43.80 का रहा है जिसमे 03 शतक 06 अर्धशतक शामिल है.

4 . बेन स्टोक्स
  • मैच - 17
  • पारी - 32
  • रन - 1334
बात की जाए इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की तो वर्तमान समय मे स्टोक्स बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे इन्होंने वनडे विश्वकप के फाइनल में भी शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत इंग्लैंड पहली बार विश्व विजेता बनी और इस लिस्ट में स्टोक्स तीसरे स्थान पर विराजमान है.

स्टोक्स ने अब तक इस टेस्ट चैंपियनशिप में 17 मैचों की 32 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 46.00 की औसत से 1334 रन बनाए है. जिस दौरान स्टोक्स ने 4 शतक व 6 अर्धशतक जड़े.



ये भी पढ़ें :- टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़

3 . स्टीव स्मिथ
  • मैच - 13 
  • पारी - 22 
  • रन - 1341
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ. जो अब इस टेस्ट चैंपियनशिप के 13 मैचों की 22 पारियों में 1341 रन बना चुके है.

स्मिथ ने इस चैंपियनशिप में 63.85 की बेहतरीन औसत से रन बनाए है जिसमे 04 शतक व 07 अर्धशतक शामिल है

2 . जो रुट
  • मैच - 20
  • पारी - 37 
  • रन - 1660
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए. रुट अब तक इस चैंपियनशिप में 20 मैच खेले है.

जिसकी 37 पारियों में 49.24 की औसत से 1660 रन बना लिए है इस दौरान रुट ने 3 शतक व 8 अर्धशतक लगाए है. इसमें भारत के खिलाफ लगाया गया एक दोहरा शतक भी शामिल है.

1. मारनस लबुशने
  • मैच - 13 
  • पारी - 23 
  • रन - 1675
और ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है ऑस्ट्रेलिया के मारकस लबुशने. जो टूर्नामेंट की शुरुआत से ही पहले नंबर पर कायम है इन्होने अब तक 13 मैचों की 23 पारियों में 05 शतक व 09 अर्द्धशतक समेत 72.44 की औसत से 1675 रन बनाए है. लबुशने का हाईएस्ट स्कोर रहा है 215 रन.

सारांश :-

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP MOST RUN LIST 


world test championship me sabse jyada run list

तो इस लेख में हमने आपको बताए ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10बल्लेबाज़. आपको क्या लगता है इनमें से टेस्ट का किंग कौन है. कमेंट में अपनी राय जरूर दे.

पोस्ट अच्छी लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे हम आपके लिए क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही खबरें लाते रहते क्रिकेट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे.
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें