दोस्तों एक बार फिर से आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है. दोस्तों मौजूदा समय में क्रिकेट के 3 फॉरमेट टेस्ट, वनडे व टी20 सबसे ज्यादा प्रचलित है. और आज इस लेख में हम बात करने वाले है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-7 बल्लेबाज़ों के बारे में.
वनडे क्रिकेट का एक ऐसा फॉरमेट जो क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद आता है क्योंकि इस फॉरमेट में बल्लेबाज़ों व गेंदबाज़ों के पास अच्छा प्रदर्शन दिखाने का पूरा मौका है. वनडे में हर एक टीम के लिए 50 ओवर निर्धारित किये जाते है जिस दौरान बल्लेबाज़ों व गेंदबाज़ों बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकते है और इस लेख में हम बात करने वाले है 7 ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा शतक जड़े.
इस लिस्ट में नंबर 7 पर है 360 डिग्री बल्लेबाज़ के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स. अफ्रीका के इस बेहतरीन बल्लेबाज़ ने कुल 228 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 218 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 53.50 की शानदार औसत से 9577 रन बनाए है.
डिविलियर्स ने इस दौरान 25 शतक व 53 अर्धशतक जड़े. इनका वनडे में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 101.67 का व उच्चतम स्कोर 176 रन रहा. आपको बता दे डिविलियर्स ने साल 2018 में क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया लेकिन आईपीएल जैसी लीग में अब भी सक्रिय है.
इस लिस्ट में नंबर 6 पर भी साउथ अफ्रीका के एक और बल्लेबाज़ हाशिम अमला मौजूद है. आमला का नाम क्रिकेट इतिहास के दिग्गज बल्लेबाज़ों में शूमार है. ये एक सलामी बल्लेबाज़ रहे है और इन्होंने कुल 181 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है.
अमला ने वनडे की 178 पारियों में 49.46 की औसत से 8113 रन बनाए जिसमे 27 शतक व 39 अर्धशतक शामिल है. आमला का वनडे में उच्चतम स्कोर 159 रन व स्ट्राइक रेट 88.55 का रहा है.
इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी है श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या. जिन्होंने अपने वनडे कैरियर में कुल 445 वनडे मैच खेले जिसकी 433 पारियों में 32.78 की औसत से 13430 रन बनाए है.
जयसूर्या के नाम वनडे में 28 शतक व 68 अर्धशतक है. जिस दौरान इनका बल्लेबाज़ी स्ट्राइक 91.20 का रहा व उच्चतम स्कोर 189 रन है.
इस लिस्ट में नंबर 4 पर है भारत के हिटमैन रोहित शर्मा. रोहित अब तक भारत के लिए 224 वनडे खेले है जिसमे इन्हें 217 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला.
हिटमैन इन 217 पारियों में 49.27 की औसत से 9115 रन बना चुके है जिस दौरान रोहित के बल्ले से 29 शतक व 43 अर्धशतक निकले. इन्होंने अपने वनडे कैरियर में 88.98 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए व इनका वनडे उच्चतम स्कोर 264 रन है जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया महान कप्तान व बल्लेबाज़ पोंटिंग भी शामिल है जो इस लिस्ट में नंबर 3 पर है. पोंटिंग ने अपने वनडे कैरियर में कुल 375 मैच खेले जिसकी 365 पारियों में 42.03 की औसत से 13000 से ज्यादा रन बनाए. पोंटिंग के नाम वनडे में 30 शतक व 82 अर्धशतक है.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ है विराट कोहली जो भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान भी है. विराट अब तक भारत के लिए 248 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है.
कप्तान कोहली ने अब तक वनडे की 239 पारियों में 59.56 के बेहतरीन औसत से 11867 रन बनाए है और ये अब तक वनडे में 43 शतक व 58 अर्धशतक जड़ चुके है. इस दौरान विराट ने 93.56 स्ट्राइक रेट से रन बनाए व इनका वनडे उच्चतम स्कोर 183 रन है.
जैसा की गौरतलब है भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने टेस्ट हो या वनडे दोनों ही फॉरमेट में रनों के अंबार लगाए है इसलिए इन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है.
और वनडे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में भी सचिन पहले पायदान पर विराजमान है. सचिन ने 463 वनडे की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18000 से ज्यादा रन बनाए है. सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक व सबसे ज्यादा 96 अर्धशतक है. और जैसा कि सभी को पता है सचिन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ भी है.
इस लेख में हमने आपको बताया वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-7 बल्लेबाज़ों के बारे. और उम्मीद है ये लेख आपको अच्छा लगा होगा और आपको Top-7 Batsman with Most Century In ODI के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी.
हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और क्रिकेट की ऐसी ही और खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे.
वनडे क्रिकेट का एक ऐसा फॉरमेट जो क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद आता है क्योंकि इस फॉरमेट में बल्लेबाज़ों व गेंदबाज़ों के पास अच्छा प्रदर्शन दिखाने का पूरा मौका है. वनडे में हर एक टीम के लिए 50 ओवर निर्धारित किये जाते है जिस दौरान बल्लेबाज़ों व गेंदबाज़ों बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकते है और इस लेख में हम बात करने वाले है 7 ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा शतक जड़े.
ODI में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप-7 बल्लेबाज़ :-
7. एबी डी विलियर्स ( 25 शतक)
डिविलियर्स ने इस दौरान 25 शतक व 53 अर्धशतक जड़े. इनका वनडे में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 101.67 का व उच्चतम स्कोर 176 रन रहा. आपको बता दे डिविलियर्स ने साल 2018 में क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया लेकिन आईपीएल जैसी लीग में अब भी सक्रिय है.
6. हाशिम अमला ( 27 शतक)
अमला ने वनडे की 178 पारियों में 49.46 की औसत से 8113 रन बनाए जिसमे 27 शतक व 39 अर्धशतक शामिल है. आमला का वनडे में उच्चतम स्कोर 159 रन व स्ट्राइक रेट 88.55 का रहा है.
5. सनथ जयसूर्या (28 शतक)
जयसूर्या के नाम वनडे में 28 शतक व 68 अर्धशतक है. जिस दौरान इनका बल्लेबाज़ी स्ट्राइक 91.20 का रहा व उच्चतम स्कोर 189 रन है.
4. रोहित शर्मा ( 29 शतक)
हिटमैन इन 217 पारियों में 49.27 की औसत से 9115 रन बना चुके है जिस दौरान रोहित के बल्ले से 29 शतक व 43 अर्धशतक निकले. इन्होंने अपने वनडे कैरियर में 88.98 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए व इनका वनडे उच्चतम स्कोर 264 रन है जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
3. रिकी पोंटिंग ( 30 शतक)
2. विराट कोहली ( 43 शतक)
कप्तान कोहली ने अब तक वनडे की 239 पारियों में 59.56 के बेहतरीन औसत से 11867 रन बनाए है और ये अब तक वनडे में 43 शतक व 58 अर्धशतक जड़ चुके है. इस दौरान विराट ने 93.56 स्ट्राइक रेट से रन बनाए व इनका वनडे उच्चतम स्कोर 183 रन है.
1. सचिन तेंदुलकर ( 49 शतक)
और वनडे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में भी सचिन पहले पायदान पर विराजमान है. सचिन ने 463 वनडे की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18000 से ज्यादा रन बनाए है. सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक व सबसे ज्यादा 96 अर्धशतक है. और जैसा कि सभी को पता है सचिन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ भी है.
इस लेख में हमने आपको बताया वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-7 बल्लेबाज़ों के बारे. और उम्मीद है ये लेख आपको अच्छा लगा होगा और आपको Top-7 Batsman with Most Century In ODI के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी.
हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और क्रिकेट की ऐसी ही और खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें