IPL में सबसे तेज़ शतक व फिफ्टी बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़


आज इस लेख में हम आपको बताने वाले आईपीएल में सबसे तेज़ शतक और सबसे तेज़ अर्धशतक जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों के बारे में. वर्तमान समय में क्रिकेट दुनिया का सबसे पसंदीदा खेल बन चुका है जिसका एक सबूत है आईपीएल जैसी टी20 लीग का आयोजन करना जो दुनिया भर में काफी प्रचलित हो चुकी है.
Ipl mai sabse tez century

आज के समय मे क्रिकेट प्रेमी आईपीएल देखना बेहद पसंद करते है और आईपीएल के सभी नए-पुराने रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहते है. आज लेख में हम भी आपको के एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है और वो है आईपीएल में सबसे तेज़ शतक किसका है और आईपीएल में सबसे तेज़ फिफ्टी किसकी है ?

आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़



5. एबी डी विलियर्स (43 गेंदें)

बात की जाए आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी की तो इस लिस्ट में नंबर 5 पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स. 

डिविलियर्स ने आईपीएल 2016 में पुणे के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 129 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में डिविलियर्स ने मात्र 43 गेंदो में शतक पूरा कर लिया था. डिविलियर्स ने इस पारी में 12 छक्के व 10 चौके जड़े और नाबाद लौटे.

4. एडम गिलक्रिस्ट ( 42 गेंदे)

इस लिस्ट में नंबर 4 पर है हैदराबाद टीम के कप्तान रहे है ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट. आईपीएल के पहले ही सीजन जो साल 2008 में खेला गया था गिल्ली ने मुंबई के खिलाफ एक मैच में 47 गेंदो में 109 रनों की तेज पारी खेली थी.

गिलक्रिस्ट की इस पारी में 10 छक्के व 9 चौके शामिल थे और गिलक्रिस्ट ने मात्र 42 गेंदो में अपना शतक पूरा कर लिया था जो आज भी आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ चौथा शतक है.

3. डेविड मिलर ( 38 गेंदे)

इस लिस्ट में अगला नाम है साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का. मिलर ने आईपीएल 2013 में पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए बैंगलोर टीम के खिलाफ मात्र 38 गेंदो में शतक जड़ दिया था.

मिलर ने अपनी पारी में 7 छक्के व 8 चौके जड़े थे और 101 रनों की शानदार पारी खेलकर लौटे.

2. यूसुफ पठान ( 37 गेंदे)

आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ है यूसुफ पठान. आईपीएल 2010 यूसुफ राजस्थान टीम की ओर से खेले है इसी साल यूसुफ ने मुंबई इंडियंस  के खिलाफ एक बेहद ही रोमांचक मैच में मात्र 37 गेंदो में शतक ठोक दिया था.

यूसुफ की इस यादगार पारी में 8 छक्के व 9 चौके शामिल थे हालाकिं यूसुफ अपनी टीम की जीत दिलाने में नाकाम रहे और दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट होकर लौटे.

1. क्रिस गेल ( 30 गेंदें)

और यदि आप जानना चाहते है कि आईपीएल में सबसे तेज़ शतक किसने लगाया ? तो वो हैं यूनिवर्सिटी बॉस के नाम से मशहूर धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल.

साल 2013 में क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास की एक बेहद ही यादगार पारी खेली थी जो आज भी लोगों के जेहन में है.
गेल ने पुणे के खिलाफ एक मैच में मात्र 66 गेंदो में 175 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली. गेल ने इस मैच में मात्र 30 गेंदो में शतक जड़ दिया था जो आज भी आईपीएल में सबसे तेज़ 100 रन है.

Ipl mai sabse tez century list

गेल ने अपनी पारी में 17 छक्के व 13 चौके जड़े और इस दौरान इनका बल्लेबाज़ी स्ट्राइक भी 265 से ज्यादा का रहा. आपको बता दे ये आईपीएल में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है.

ये पढ़ें :- आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़

आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़


5. क्रिस गेल ( 17 गेंदे)

आईपीएल में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले 5वें बल्लेबाज़ है क्रिस गेल. साल 2013 में गेल ने पुणे के खिलाफ 66 गेंदो में 175 रन बनाए थे. गेल ने इस पारी में मात्र 30 गेंदो में शतक (जो आईपीएल का सबसे तेज़ शतक है) और मात्र 17 गेंदो में अर्धशतक (जो आईपीएल का सबसे तेज़ 5वां अर्धशतक है) पूरा किया था.

4. सुरेश रैना ( 16 गेंदें)

इस लिस्ट में नंबर 4 पर है चेन्नई टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज़ सुरेश रैना. जिन्होंने आईपीएल 2014 में मुंबई के वानखड़े मैदान पर 25 गेंदो में 87 रनों की बेहद विस्फोटक पारी खेली थी.

रैना ने इस पारी में मात्र 16 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया किया. रैना ने इस मैच में 12 छक्के व 6 चौके जड़ें. रैना की इस पारी की देखकर लग रहा था की ये क्रिस गेल का आईपीएल में सबसे तेज़ शतक( 30 गेंदो में) का रिकॉर्ड ही तोड़ देंगे लेकिन रैना दुर्भाग्यवश 87 रनों पर ही आउट हो गए.
Ipl mai sabse tez fifty

3. सुनील नारायण (15 गेंदें)

इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज़ है कोलकाता के सुनील नारायण. वैसे तो सुनील कोलकाता टीम के एक नियमित गेंदबाज है लेकिन अपनी अच्छी बल्लेबाज़ी के चलते ये कोलकाता टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज भी खेलने लगे है।

आईपीएल 2017 में सुनील RCB के खिलाफ एक मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज खेले और 17 गेंदो में 54 रनों की शानदार पारी खेली जिसमे 6 छक्के व 4 चौके शामिल थे. नारायण ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 15 गेंदो में फिफ्टी पूरी कर ली थी.

2. यूसुफ पठान ( 15 गेंदे)

विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ तो है ही ये आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले भी दूसरे ही बल्लेबाज़ है.

आईपीएल 2014 में यूसुफ ने कोलकाता की ओर से खेलते हुए हैदराबाद टीम के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान पर 22 गेंदो में 72 रनों की बेहद विस्फोटक पारी खेली थी.

यूसुफ ने इस मैच में 15 गेंदो में अर्धशतक पूरा कर लिया था.  यूसुफ ने इस पारी में 5 छक्के व 7 चौके जड़े.

1. केएल राहुल ( 14 गेंदें)

और आईपीएल में सबसे कम गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के नाम. 

आईपीएल 2018 में राहुल ने दिल्ली टीम के खिलाफ एक मैच में 14 गेंदो में 51 रनों की तेज तर्रार पारी खेली जिस दौरान राहुल के बल्ले से 6 छक्के व 4 चौके निकले. और इसी मैच में राहुल 14 गेंदो में अर्धशतक पूरा करके आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए.
Ipl mai sabse tez half century list

ये थे आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ शतक आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज़. आपको क्या लगता है इनमें से या इनके अलावा आईपीएल का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज कौन है? कमेंट में अपनी राय दें.

और ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही मजेदार खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें